Bhumi Pujan Muhurat November: जानिए गृह निर्माण के लिए नवम्बर में भूमि पूजन मुहूर्त 2024 शुभ दिन और तारीख यहाँ देखें।
हम यंहा आपको 2024 में नवम्बर महीने में आने वाले भूमि पूजन के शुभ मुहूर्त बताने जा रहे हैं इसके साथ-साथ हम आपको नवम्बर में आने वाले समस्त भूमि पूजन की शुभ मुहूर्त की तारीखें, वार और सर्वश्रेष्ठ नक्षत्र भी बताने जा रहे है जिससे आप भी नवम्बर 2024 महीने के शुभ दिन में अपना भूमि पूजन कर सकते हैं नीचे बताई जा रही नवम्बर भूमि पूजन मुहूर्त की तारीखें निम्न प्रकार बताई गई हैं।
गृह निर्माण के लिए नवम्बर में भूमि पूजन मुहूर्त 2024 शुभ दिन और तारीख
दिनांक वार नक्षत्र
*04 नवम्बर, 2024 सोमवार, अनुराधा,
06 नवम्बर, 2024 बुधवार, मूल,
*07 नवम्बर, 2024 गुरुवार, पूर्वाषाढ़ा,
*08 नवम्बर, 2024 शुक्रवार, उत्तराषाढ़ा,
11 नवम्बर, 2024 सोमवार, शतभिषा,
18 नवम्बर, 2024 सोमवार, मृगशिरा,
20 नवम्बर, 2024 बुधवार, पुनर्वसु,
21 नवम्बर, 2024 गुरुवार, पुष्य,
*25 नवम्बर, 2024 सोमवार, उत्तरा फाल्गुनी,
*27 नवम्बर, 2024 बुधवार, चित्रा,
*28 नवम्बर, 2024 गुरुवार, चित्रा,
भूमि पूजन मुहूर्त नवम्बर 2024 निकालते समय ध्यान रखें ये आवश्यक बातें
इस भूमि पूजन मुहूर्त निकालते समय जातक के नाम के अनुसार चन्द्रमा और सूर्य की स्थिति जरुर देख लें इस मुहूर्त में समय लग्न के अनुसार ज्यादा हितकारी रहता हैं एवं समय मुहूर्त राहुकाल का अवश्य ध्यान रखें यदि जातक की जन्म कुंडली हो तो जातक के घातक नक्षत्र का ध्यान करते हुए भूमि पूजन मुहूर्त नवम्बर निकालें जिन तारीख के आगे * (तारे) का चिन्ह हैं, वे मुहूर्त वृष चक्र रहित हैं।