शुक्र ग्रह के लाल किताब उपाय: जानें सरल और अचूक उपाय | Shukra Grah Lal Kitab Upay यदि आपकी जन्म कुंडली में या वर्षफल कुंडली में शुक्र ग्रह खराब स्थिति में चल रहा है आज हम आपको शुक्र ग्रह के लाल किताब उपाय एवं टोटके बताने जा रहे हैं। बताये जा रहे शुक्र ग्रह के लाल किताब उपाय एवं टोटके को करके आप शुक्र ग्रह के दुष्प्रभाव से बच सकते हैं।
नीचे दिए जा रहे शुक्र ग्रह के लाल किताब उपाय एवं टोटके को आपको शुक्र जब अशुभ प्रभाव दे रहा हो या शुक्र आपकी कुंडली में नीच या अशुभ भाव में हो या शुक्र की दशा एवं अन्तर्दशा या गोचर में अशुभ परिणाम दे रहा हो जब बताये जा रहे शुक्र ग्रह के लाल किताब उपाय एवं टोटके को करने चाहिए।
लाल किताब: शुक्र ग्रह को मजबूत करने के 5 अचूक उपाय | Lal Kitab Remedies for Weak Venus (Shukra Grah Upay)
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

🧿 लैब सर्टिफाइड और अभिमंत्रित सिद्ध रुद्राक्ष पाने के लिए तुरंत कॉल करें मोबाइल नंबर: 9667189678
लाल किताब के अनुसार शुक्र के अचूक उपाय | Shukra Grah Lal Kitab Upay in Hindi
अपने नाम, जन्म तारीख, जन्म समय और जन्म स्थान के अनुसार 10 साल के शुक्र ग्रह के लाल किताब उपाय कुंडली बनवाए केवल ₹500 रूपये में हमारा मोबाइल नंबर हैं: 9667189678
43 दिन में खुल जाएगी किस्मत, शुक्र ग्रह के ये लाल किताब टोटके हैं चमत्कारी | Remedies for Venus in Each House (Lal Kitab): Shukra ke Upay
पहले भाव में Shukra Grah Lal Kitab Upay
👉 प्रथम / पहले में स्थित शुक्र होने पर जातक को शुक्र ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार 25 वर्ष की उम्र में शादी नही करनी चाहिए।
👉 लग्नेश शुक्र होने पर जातक को काले रंग की गाय की सेवा करनी चाहिए।
👉 पहले खाने में शुक्र होने पर जातक को स्नान के जल में दही डालकर स्नान करना चाहिए।
👉 प्रथम / पहले खाने में शुक्र होने पर जातक को दिन के समय संबंध नही बनाने चाहिए।
👉 लग्न में शुक्र होने पर जातक को शुक्र ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार गोमूत्र का सेवन करना चाहिए।
👉 प्रथम भाव में शुक्र हो तो जातक जब भी कोई काम शुरू करें तो किसी की सलाह ले।
दुसरे भाव में Shukra Grah Lal Kitab Upay
➤ द्वितीय / दुसरे में स्थित शुक्र होने पर जातक को शुक्र ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार मंगल से संबंधित वस्तुओं का दान करना चाहिए।
➤ दुसरे खाने में शुक्र होने पर गाय को 2 किलो आलू को हल्दी में रंग कर खिलाये।
➤ द्वितीनेश शुक्र होने पर जातक को शुक्र ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार 2 किलो घी मंदिर में दान करें।
➤ द्वितीय / दुसरे खाने में शुक्र होने पर जातक अपना चरित्र सही रखें।
तीसरे भाव में Shukra Grah Lal Kitab Upay
👉 तृतीय / तीसरे में स्थित शुक्र होने पर जातक को शुक्र ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार अपनी पत्नी को सम्मान व खुश रखना चाहिए।
👉 तीसरे खाने में शुक्र होने पर जातक को पराई औरतों के साथ छेड़खानी नही करनी चाहिए।
👉 तृतीय भाव में शुक्र होने पर किसी और ओरत के साथ रहने व् सबंध बनाने से बचे।
👉 तृतीय / तीसरे खाने में शुक्र होने पर जातक अपना चरित्र सही रखें।
चौथे भाव में Shukra Grah Lal Kitab Upay
➤ चतुर्थ / चौथे में स्थित शुक्र होने पर जातक को शुक्र ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार अपनी पत्नी का नाम बदल देना चाहिए।
➤ चौथे भाव में स्थित शुक्र होने पर जातक को अपनी पत्नी से औपचारिक रूप से दूसरा विवाह करना चाहिए।
➤ चतुर्थ भाव में शुक्र होने पर जातक को बहती हुई नदी में चावल, चांदी और दूध आदि बहाने चाहिए।
➤ चतुर्थ / चौथे खाने में शुक्र होने पर जातिका को खीर या दूध मां समान महिलाओं को खिलाने से सास और बहू के बीच होने वाले झगड़े दूर हो जायेगें।
➤ चतुर्थ स्थान में शुक्र होने पर जातक को शुक्र ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार अपने घर की घर की छत को साफ और स्वच्छ बनाए रखना चाहिए।
➤ चतुर्थ / चौथे में स्थित शुक्र होने पर जातक को गुरु से सम्बंधित वस्तुयों का दान करना चाहिए।
पांचवे भाव में Shukra Grah Lal Kitab Upay
👉 पंचम / पांचवे में स्थित शुक्र होने पर जातक को शुक्र ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार माता पिता की मर्जी के खिलाफ शादी नही करनी चाहिए।
👉 पंचमेश शुक्र होने पर जातक को अपनी माँ की सेवा करनी चाहिए।
👉 पांचवे खाने में शुक्र होने पर जातक को गौ माता की सेवा करनी चाहिए।
👉 पंचम / पांचवे खाने में शुक्र होने पर जातक को शुक्र ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार पराई स्त्रियों से सबंध नही रखना चाहिए।
👉 पंचमेश शुक्र होने पर जातक को अपने गुप्त अंग दूध या दही से धोने चाहिए।
छठे भाव में Shukra Grah Lal Kitab Upay
➤ षष्ठ / छठे में स्थित शुक्र होने पर जातक को शुक्र ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार अपनी पत्नी के बालों में सोने की हेयर क्लिप लगाने को दें।
➤ छठे खाने में शुक्र होने पर जातक पति या पत्नी को नंगे पाँव ना रखें।
➤ षष्ठ भाव में शुक्र होने पर जातक को अपने गुप्त अंग लाल दवा से धोने चाहिए।
अपने नाम, जन्म तारीख, जन्म समय और जन्म स्थान के अनुसार 10 साल के शुक्र ग्रह के लाल किताब उपाय कुंडली बनवाए केवल ₹500 रूपये में हमारा मोबाइल नंबर हैं: 9667189678
सातवें भाव में Shukra Grah Lal Kitab Upay
👉 सप्तम / सातवें में स्थित शुक्र होने पर जातक को शुक्र ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार सफेद गाय नही पालनी चाहिए।
👉 सप्तमेश शुक्र होने पता जातक को काली या लाल गाय की सेवा करनी चाहिए।
👉 सप्तम भाव में शुक्र होने पर जातक को अपने जीवन साथी के वजन के बराबर जौ किसी मंदिर में दान करना चाहिए।
👉 सप्तम / सातवें खाने में शुक्र होने पर जातक को शुक्र ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार गन्दी नाली या नहर में 43 दिन लगातार नीले फूल बहाना चाहिए।
आठवें भाव में Shukra Grah Lal Kitab Upay
➤ अष्टम / आठवें में स्थित शुक्र होने पर जातक को शुक्र ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार दान नही लेना चाहिए।
➤ अष्टमेश शुक्र होने पर जातक को तांबे के सिक्के को नाले में 10 दिनों तक बहाना चाहिए।
➤ आठवें खाने में शुक्र होने पर जातक को नीले फूल को नाले में 10 दिनों तक बहाना चाहिए।
➤ अष्टम / आठवें खाने में शुक्र होने पर जातक को शुक्र ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार हर दिन मंदिर जाना चाहिए।
➤ अष्टम भाव में शुक्र होने पर जातक को अपने गुप्त दूध दवा से धोने चाहिए।
नौवें भाव में Shukra Grah Lal Kitab Upay
👉 नवम / नौवें में स्थित शुक्र होने पर जातक को शुक्र ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार घर की नींव में चांदी और शहद डालना चाहिए।
👉 नवमेश शुक्र होने पर जातक को अपनी पत्नी या खुद को लाल रंग की चूड़िया पहनी चाहिए।
👉 नवम भाव में शुक्र होने पर जातक को 43 दिन के लिए लगातार एक चांदी का टुकड़ा नीम के पेड़ के नीच दबाना चाहिए।
दसवें भाव में Shukra Grah Lal Kitab Upay
➤ दशम / दसवें में स्थित शुक्र होने पर जातक को शुक्र ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार घर में पश्चिम दिशा की तरफ मिट्टी की दीवार बनानी चाहिए।
➤ दशमेश शुक्र होने पर शराब, अण्डा और मांसाहारी भोजन आदि से दूर रहें।
➤ दसवें खाने में शुक्र होने पर जातक की तबियत ख़राब हो तो काले रंग की गाय का दान करना चाहिए।
➤ दशम / दसवें खाने में शुक्र होने पर जातक को शुक्र ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार गुप्त अंगों को दही से धोना चाहिए।
ग्यारवें भाव में Shukra Grah Lal Kitab Upay
👉 एकादश / ग्यारवें में स्थित शुक्र होने पर जातक को शुक्र ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार बुध की शांति के उपाय करने चाहिए।
👉 एकादश भाव में शुक्र होने पर जातक को शनिवार को गरीबों और ब्राह्मणों तेल का दान देना चाहिए।
👉 ग्यारवें खाने में शुक्र जातक को दूध में सोने के गरम टुकडे को दूध में बुझाकर पीना चाहिए।
बारहवें भाव में Shukra Grah Lal Kitab Upay
➤ द्वादश / बारहवें में स्थित शुक्र होने पर जातक को शुक्र ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार परेशानी दे रहा हो तो सूर्यास्त के समय नीले रंग के फूल को जमीन में दबाना चाहिए।
➤ द्वादश भाव में शुक्र होने पर जातक की पत्नी को दान देना चाहिए।
➤ बारहवें खाने में शुक्र होने पर गाय को शुक्र ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार पाले व दान करें।
➤ द्वादश / बारहवें खाने में शुक्र होने पर जातक अपनी पत्नी को प्यार, इज्जत और सम्मान दें।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
