धनतेरस 2025 के लक्ष्मी प्राप्ति उपाय: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के अचूक टोटके | Dhanteras Laxmi Prapti Upay 2025: Powerful Remedies to Attract Wealth ऐसा माना जाता है कि धनतेरस और दिवाली के दिन समृद्धि और धन प्राप्ति के लिए किया गया कोई भी उपाय और दिनों की तुलना में ज्यादा फलदायी होता है और इसके परिणाम भी बहुत जल्दी आपके जीवन में देखने को मिल जाते हैं
ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताएं गए है जिन उपाय को यदि हम धनतेरस और दीपावली के दिन किसी भी शुभ समय में किया जाए तो घर में स्थिर लक्ष्मी का निवास होता है इसलिए हम आपके लिए धनतेरस के लक्ष्मी प्राप्ति उपाय (Dhanteras Laxmi Prapti Upay) बताने जा रहे हैं जिन्हें आपके द्वारा करने से आपको आपके जीवन में सुख सम्पति समृद्धि आदि का सुख एवं लाभ प्राप्त होता हैं।
धनतेरस पर लक्ष्मी प्राप्ति के 5 महाउपाय, जो खोल देंगे धन के भंडार | Dhanteras Ke Laxmi Prapti Upay 2025: 13 Powerful Wealth Attraction Remedies
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

🧿 लैब सर्टिफाइड और अभिमंत्रित सिद्ध रुद्राक्ष पाने के लिए तुरंत कॉल करें मोबाइल नंबर: 9667189678
धन प्राप्ति और कर्ज मुक्ति के लिए धनतेरस के अचूक लक्ष्मी उपाय | Dhanteras Laxmi Prapti Ke Achuk Upay: Lakshmi Attraction Remedies & Totke
➤ धनतेरस 2025: राशि अनुसार करें ये अचूक उपाय, साल भर बरसेगा धन
➤ सभी रोगों से मुक्ति के लिए पढ़ें यह चमत्कारी धन्वंतरि स्तोत्रम (PDF)
➤ श्री धन्वंतरि नवकम् (9 श्लोक) (PDF): संपूर्ण पाठ और लाभ
➤ श्री धन्वंतरि अष्टोत्तर शतनामावली (108 Names) – अर्थ, लाभ व PDF
➤ श्री धन्वंतरि अष्टोत्तर शतनामावली (108 Names) – अर्थ, लाभ व PDF
धनतेरस पर लक्ष्मी प्राप्ति के चमत्कारी उपाय | Dhanteras Laxmi Upay: Instant Wealth Attraction 2025
लक्ष्मी प्राप्ति के लिए धनतेरस के उपाय
👉 धनतेरस के दिन ऐसे स्थान की मिटटी ले आये जंहा मोर नाचा हो ऐसी मिटटी लाकर उसकी पूजा करें फिर इसे लाल कपडे में बांधकर अपनी तिजोरी में रख Dhanteras Laxmi Prapti Upay के अनुसार ऐसा करने से आपके घर पर लक्ष्मी की कृपा और लक्ष्मी प्राप्ति होने लगेगी।
➤ धनतेरस की रात से लेकर भाईदूज के दिन तक दिए गये मंत्र का जप स्फटिक या कमलगट्टे की माला से अधिक से अधिक करने से आपके जीवन में मां लक्ष्मी की कृपा निरंतर बरसती रहेती है मंत्र: ” ऊँ ऐं क्लीं सौ:”।
👉 धनतेरस के दिन जब भी आप रसोई में कोई सा भी भोजन बनाओ उसमे से सबसे पहले गाय को निकलाकर खिलाये और उसके बाद ही स्वयं खाए Dhanteras Laxmi Prapti Upay के अनुसार ऐसा करने से आपके घर में स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।
➤ धनतेरस के दिन या रोज कभी भी सूर्यास्त के बाद झाड़ू व पोंछा ना लगाये Dhanteras Laxmi Prapti Upay के अनुसार ऐसा करने से आपके घर की लक्ष्मी चली जाती है।
👉 11 लघु नारियल को मां लक्ष्मी के चरणों में रखकर “ॐ महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्नीं च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात्” मंत्र की 2 माला का जप करें किसी लाल कपड़े में उन लघु नारियल को लपेट कर तिजोरी में रख दें व दीपावली के दूसरे दिन किसी नदी या तालाब में विसर्जित कर दें Dhanteras Laxmi Prapti Upay के अनुसार ऐसा करने से लक्ष्मी चिरकाल तक घर में निवास करती है।
➤ धनतेरस के दिन हल्दी और चावल पीसकर उसके घोल से घर के मुख्य द्वार पर “ऊँ” बनाने से आपके पास व आपके घर में धन आने लगेगा।
लाभ प्राप्ति के लिए धनतेरस के उपाय
👉 धनतेरस के दिन शुभ समय मुहूर्त पर ऐसे पेड़ की टहनी तोड़ कर लाएं, जिस पेड़ पर चमगादड़ रहते हो, उससे लाकर अपने बैठने वाली जगह पर रख दे इससे आपके जीवन में लाभ प्राप्त होने लगेगा।
समृद्धि प्राप्ति के लिए धनतेरस के उपाय
➤ धनतेरस के दिन लक्ष्मी पूजन करने के बाद एक दक्षिणावर्ती शंख ले उस शंख में दिए गये श्री लक्ष्मी मन्त्र बोलते हुए चावल के दाने व लाल गुलाब की पंखुड़ियां डालें आपको दिए गये मंत्र का जाप 108 बार करना है Dhanteras Laxmi Prapti Upay के अनुसार ऐसा करने से आपके जीवन में समृद्धि का योग बनेगा मंत्र: “ॐ श्रीं”।
👉 धनतेरस वाले दिन पूजा करते समय 5 लघु नारियल पूजा के स्थान पर रखकर उन नारियल पर केसर का तिलक लगाते हुए दिया हुआ मन्त्र को 27 बार जाप करें Dhanteras Laxmi Prapti Upay के अनुसार ऐसा करने से आपके जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति होने लगेगी मंत्र: “ऐं ह्लीं श्रीं क्लीं”।
➤ यदि आप अपने घर में सुख समृद्धि लाना चाहते हो तो आप धनतेरस के दिन पूजन समय पर एक दक्षिणावर्ती शंख का उपयोग करें और पूजा से पहले और पूजा के बाद शंख से जल लेकर पूजा में स्थित सभी लोगो पर छिडकें व घर में सब जगह छिडके Dhanteras Laxmi Prapti Upay के अनुसार ऐसा करने से आपके घर पर सुख समृद्धि की प्राप्ति होने लगेगी।
कुबेर को खुश करने के लिए धनतेरस के उपाय
👉 धनतेरस वाले दिन शुभ मुहूर्त में धूप, दीप, नैवैद्ध से पूजन करने के बाद नीचे दिए गये निम्न मंत्र का जाप अधिक से अधिक करने से भगवान कुबेर आपसे बहुत खुश होते हैं, जिससे आपके यंहा धन और वैभव की प्राप्ति होती है मंत्र: “यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन-धान्य अधिपतये, धन-धान्य समृद्धि मे देहि दापय स्वाहा।”

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
