Amavasya Ke Totke 2025 : अमावस्या के दिन करें ये 5 खास टोटके, दूर होंगी हर समस्या आज हम आपको अमावस्या के दिन करने वाले कुछ अहम् टोटके यहां पर बताने जा रहे है जिन्हें आप भी किसी भी अमावस्या के दिन करके अपने जीवन में चल रही परेशानी को ध्यान में रखकर कर सकते हैं, जिससे आपकी परेशानी इन आसान उपाय व टोटकों से दूर कर सकते है।
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

Amavasya Ke Totke 2025 : अमावस्या के दिन करें ये 5 खास टोटके, दूर होंगी हर समस्या को आप केवल एक अमावस्या के दिन में ना करके प्रत्येक महीने में आने वाली हर अमावस्या के दिन कर सकते हैं ऐसा करने के बाद ही बताये गये इन टोटके का असर आपके जीवन में होने लगेगा और आपको इसका और ज्यादा फायदा आपके जीवन में देखने को मिलेगा।
परेशानी दूर करने के अमावस्या के टोटके
जिस जातक के जीवन में कोई ना कोई परेशानी चलती रहती हो वह जातक अमावस्या के टोटके के अनुसार महीने के शुरू होते ही अपने गले में एक लाल धागा पहन लें एक महीने के बाद जो भी अमावस्या आये तो उस अमावस्या की रात में उस धागा को गले से उतार कर किसी सुनसान जगह पर गड्ढा खोदकर दबा आये ऐसा करने से जातक के जीवन में आ रही परेशानी से मुक्ति मिलेगी।
शत्रु से मुक्ति के अमावस्या के टोटके
जिस जातक के ज्यादा शत्रु हो गये हो जिसके कारण आप हमेशा परेशानी व समस्यों में घिरा रहता हो तो अमावस्या के टोटके के अनुसार अमावस्या की रात के समय रोटी पर तेल लगाकर उस रोटी को किसी काले कुत्ते को खिला दें ऐसा करने से जातक के जीवन में शत्रु से होने वाली परेशानी से मुक्ति मिलेगी। और शत्रु बाधा दूर होने लग जायेगीं।
बेरोजगार दूर करने का अमावस्या के टोटके
जिस जातक को महेनत करने के बाद भी कोई नौकरी नही मिल रही है तो वह जातक बताये जा रहे अमावस्या के टोटके के अनुसार अमावस्या के दिन सुबह नित्य कर्म से निवृत होने के बाद जब भगवान की आराधना करें। उस समय एक नीबूं साफ़ लेकर उससे अपने पूजा स्थल में रख दें, और आ रही नौकरी में परेशानी की समस्या भगवान के सामने कहें। उसके बाद अमावस्या की रात में उस नीबूं को किसी चौराहे पर जाकर उसके चार टुकड़े करके चारों दिशा में फेकं आये। ऐसा करने से आपके जीवन में बेरोजगार दूर होगी और आपको बहुत जल्द एक नौकरी मिल जाएगी।
धन समृद्धि प्राप्ति अमावस्या के टोटके
जिस जातक के जीवन में धन समृद्धि प्राप्ति करना चाहता हो तो वह जातक अमावस्या के टोटके के अनुसार अमावस्या के दिन एक सुखा नारियल लेकर उसमे छेड़ करके उसे भूरा घी शक्कर से भरकर उसे किसी चीटियों वाले निर्जन स्थान पर दबा आये। दबाते हुए यह ध्यान रखें की नारियल का छेड़ ऊपर की तरफ हो जिससे चीटियाँ उसे खा सके ऐसा आप हर अमावस्या को करें ऐसा करने से जातक के जीवन में धन समृद्धि की प्राप्ति होती है।
राहू व केतु दोष दूर करने के अमावस्या के टोटके
जिस जातक के जीवन में राहू व केतु ग्रह के कारण ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो तो अमावस्या के टोटके के अनुसार वह जातक अमावस्या के दिन 2 जिन्दा मछली लाकर उससे अपने हाथों से किसी नदी या तालाब में छोड़ दें। ऐसा करने से जातक के जीवन में चल रही राहू व केतु से पेशानी से राहत मिलने लगेगी।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े