WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bhairav Baba ko Prasann Kaise Kare? Jane 7 Shaktishali Upay aur Totke | भैरव बाबा को प्रसन्न करने के 5 अचूक उपाय, शत्रु और भय से मिलेगी मुक्ति

भैरव बाबा को प्रसन्न करने के 5 अचूक उपाय, शत्रु और भय से मिलेगी मुक्ति Bhairav Baba ko Prasann Kaise Kare? Jane 7 Shaktishali Upay aur Totke श्री काल भैरव का नाम सुनते ही बहुत से लोग भयभीत हो जाते है और कहते है कि ये उग्र देवता है। हम यंहा आपको Bhairav Baba Ko Prasann Karne Ke Upay बताने जा रहे हैं। जिसके करने से आप बड़ी आसन तारीखें से भैरव बाबा को खुश कर सकोगें। भैरव बाबा को खुश करने से आप अपनी समस्त परेशानी, ग्रह परेशानी, भुत प्रेत आदि समस्या बहुत आसानी से दूर कर सकोगें। Free Upay.in द्वारा बताये जा रहे भैरव बाबा को प्रसन्न करने के उपाय (Bhairav Baba Ko Prasann Karne Ke Upay) के बताए गये उपाय करके आप भी जल्दी से अपने जीवन में लाभ व फ़ायदा उठायें।

भैरव बाबा को प्रसन्न कर पाएं धन-समृद्धि, जानें ये सरल उपाय और टोटके | How to Please Bhairav Baba: 5 Simple Remedies (Upay) for Blessings in HIndi

हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।

हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

Bhairav Baba Ko Prasann Karne Ke Upay in Hindi
Bhairav Baba Ko Prasann Karne Ke Upay in Hindi

यह 3 चीजें भैरव बाबा को हैं अति प्रिय, चढ़ाने से हर मनोकामना होगी पूरी | Bhairav Baba ko Khush Karne ke Upay in Hindi: Jane Sahi Tarika aur Fayde

भैरव बाबा को प्रसन्न करने के उपाय 2025: मंत्र व नियम | Shani Rahu Dosh se Mukti: Bhairav Baba ko Prasann Karne ke Upay in Hindi

➤ Bhairav Baba Ko Prasann करने के लिए रविवार, बुधवार व् गुरुवार के दिन एक रोटी लेकर उस रोटी पर अपनी तर्जनी और मध्यमा अंगुली से तेल में डुबोकर लाइन खींचें और उसके बाद उस रोटी किसी भी दो रंग वाले कुत्ते को खिला देना चाहिए।

➤ उड़द के पकौड़े शनिवार की रात को कड़वे तेल में बनाएं और रात भर उन्हें ढंककर रखें। सुबह जल्दी उठकर प्रात: 6 से 7 के बीच बिना किसी से कुछ बोलें घर से निकले और रास्ते में मिलने वाले पहले कुत्ते को खिला देना चाहिए। ऐसा करने से Bhairav Baba Ko Prasann होते हैं।

➤ शनिवार के दिन भैरव नाथ जी का ऐसे मंदिर में जाए जंहा लोग बहुत कम जाते हों। उसके बाद रविवार की वंहा जाकर सुबह सिंदूर, तेल, नारियल, पुए और जलेबी लेकर जाए और भैरव बाबा की पूजा करें। ऐसे करने से Bhairav Baba Ko Prasann होते हैं।

➤ भैरव बाबा को खुश करने के लिए हर गुरुवार को कुत्ते को गुड़ खिलाना चाहिए।

➤ Bhairav Baba Ko Prasann करने के लिए जातक को रेलवे स्टेशन पर जाकर किसी भी कोढ़ी भिखारी को मदिरा की बोतल दान करनी चाहिए।

➤ सवा किलो जलेबी हर बुधवार के दिन भैरव नाथ को चढ़ाएं और उसके बाद कुत्तों को खिलाएं एसे करने से भैरव बाबा को प्रसन्न होते हैं।

➤ भैरव बाबा को खुश करने के लिए शनिवार के दिन कड़वे तेल में पापड़, पकौड़े, पुए आदि बनाकर रविवार के दिन गरीब बस्ती में जाकर बांट दें।

➤ Bhairav Baba Ko Prasann करने के लिए व्यक्ति को रविवार या शुक्रवार को किसी भी भैरव मं‍दिर में जाकर गुलाब, चंदन और गुगल की खुशबूदार 33 अगरबत्ती जलाएं ।

➤ पांच नींबू, पांच गुरुवार तक भैरव जी को लगातार चढ़ाने से Bhairav Baba Ko Prasann होते हैं।

➤ सवा सौ ग्राम काले तिल, सवा सौ ग्राम काले उड़द, सवा 11 रुपए, सवा मीटर काले कपड़े में पोटली बनाकर भैरव नाथ के मंदिर में बुधवार के दिन चढ़ाएं ऐसा करने से Bhairav Baba Ko Prasann होते हैं।

➤ रोज सुबह सूर्योदय से एक घंटा पहले उठें। नित्य कार्यों से निवृत होकर भैरव जी के दर्शन करने मंदिर जाएं और तेल का दीपक जलाएं। प्रतिदिन ऐसा करने से भैैरव बाबा से जो चाहें सो पाएं।

➤ भैरव बाबा की कृपा पाने के लिए लोहबान, गूगल, कपूर, तुलसी, नीम, सरसों के पत्ते मिक्स करके सुबह-शाम अपने घर में धूनी चाहिए।

➤ Bhairav Baba Ko Prasann करने के लिए भैरू जी के मंदिर में जाकर इमरती व मदिरा का भोग लगाना चाहिए।

➤ Bhairav Baba Ko Prasann करने के लिए व्यक्ति को काले कुत्ते को इमरती खिलाएं व कच्चा दूध पिलाएं।

➤ 7 रोली, सिन्दूर, रक्तचन्दन का चूर्ण, लाल फूल, गुड़, उड़द का बड़ा, धान का लावा, ईख का रस, तिल का तेल, लोहबान, लाल वस्त्र, भुना केला, सरसों का तेल भैरव जी की प्रिय वस्तुएं हैं। इन्हें भैरव जी पर अर्पित करने से Bhairav Baba Ko Prasann होते हैं।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Call Us Now
WhatsApp
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept