चंद्रमा के अशुभ प्रभाव को कैसे कम करें? जानें शांति के सरल उपाय और मंत्र Chandra Grah Shanti Upay 2025 आज हम आपको चन्द्र ग्रह के उपाय बताने जा रहे हैं। चन्द्र ग्रह के बताये जा रहे Chandra Grah Shanti Upay को करके आप चन्द्र ग्रह के दुष्प्रभाव से बच सकते हैं।
बताये जा रहे उपाय को आपको चन्द्र जब अशुभ प्रभाव दे रहा हो या चन्द्र आपकी कुंडली में नीच या अशुभ भाव में हो या चन्द्र की दशा व अन्तर्दशा या गोचर में अशुभ परिणाम दे रहा हो जब बताये जा रहे चन्द्र के उपाय को करने चाहिए। FRee Upay.in द्वारा बताये जा रहे चन्द्र ग्रह की शांति के उपाय (Chandra Grah Ki Shanti Ke Upay) को पढ़कर आप भी बहुत आसन तरीक़े से चन्द्र ग्रह से हो रही परेशानी को दूर कर सकोंगे।
कुंडली में चंद्रमा के बुरे प्रभाव से बचने के उपाय | Chandra Shanti Totke in Hindi
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

🧿 लैब सर्टिफाइड और अभिमंत्रित सिद्ध रुद्राक्ष पाने के लिए तुरंत कॉल करें मोबाइल नंबर: 9667189678
चंद्र ग्रह की शांति के 7 अचूक उपाय | Chandra Grah ki Shanti ke Upay: Jane Asan Tarika aur Fayde
चन्द्र ग्रह की शांति के उपाय 2025 | Chandra Grah Ki Shanti Ke Upay 2025
🌙 चन्द्र ग्रह की शांति के लिए जातक को रात को सोते समय थोडा सा दूध एक छोटे लौटे में अपने बिस्तर के सिरहाने रख कर सोये और सवेरे उठ कर वो दूध कीकर के पेड़ या यगीवृक्ष में डाल देना चाहिए।
🌙 चन्द्र को शांत करने के लिए जातक को सोमवार के दिन दरिया की बहती जलधारा में मिश्री व चावल को सफेद कपड़े में बांधकर बहते हुए जल में बहाना चाहिए।
🌙 चन्द्र ग्रह की शांति के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु हेतु सोमवार का दिन, चन्द्रमा के नक्षत्र (रोहिणी, हस्त तथा श्रवण) तथा चन्द्रमा की होरा में अधिक शुभ होते हैं।
🌙 चन्द्र ग्रह की शांति करने के लिए माँ पार्वती जी की पूजा करें और अन्नपूर्णा स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।
🌙 चन्द्र को शांत करने के लिए जातक को सफेद सुगंधित पुष्प वाले पौधे घर में लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए।
🌙 चन्द्र को शांत करने के लिए जातक को मोती धारण करना चाहिए।
🌙 चन्द्र ग्रह की शांति के लिए जातक को सोमवार के दिन मीठा दूध नहीं पीना चाहिए।
🌙 चन्द्र ग्रह को शांत करने के लिए वर्षा का पानी काँच की बोतल में भरकर घर में रखना चाहिए।
🌙 चन्द्र ग्रह की शांति के लिए जातक को चंद्रमा मंत्र का जाप करना चाहिए।
🌙 चन्द्र की शांति के लिए जातक को माँ का सम्मान करना चाहिए।
🌙 दो मोती या दो चाँदी का टुकड़ा लेकर एक टुकड़ा पानी में बहा दें तथा दूसरे को अपने पास रखने से चन्द्र ग्रह की शांति की जाती हैं।
🌙 चन्द्र ग्रह की शांति करने के लिए जातक को देर रात्रि तक नहीं जागना चाहिए और रात्रि के समय घूमने-फिरने तथा यात्रा से बचना चाहिए।
🌙 चन्द्र ग्रह को शांत करने के लिए जातक को चंद्रमा सम्बधित वस्तुओं का दान करना चाहिए।
🌙 चन्द्र ग्रह की शांति के लिए जातक को सोमवार को देवी पूजन करना चाहिए।
🌙 चन्द्र को शांति के लिए जातक को सोमवार के दिन सफ़ेद वस्तु (दही, चीनी, चावल, सफेद वस्त्र, 1 जोड़ा जनेऊ, दक्षिणा के साथ) दान करके दिए गये मंत्र की एक माला का जाप करना चाहिए। मंत्र: “ॐ सोम सोमाय नमः”।
🌙 जातक को तीन सफ़ेद पुष्प प्रति सोमवार एवं पूर्णिमा को कुँए में या बहते हुए जल में प्रवाहित करने से चन्द्र ग्रह की शांति होती है।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
