Satyanarayan Puja Vidhi 2025: A Complete Step-by-Step Guide (with Katha & Aarti) श्री सत्यनारायण पूजा 2025: संपूर्ण विधि, कथा, आरती और सामग्री लिस्ट हम यंहा आपको भगवान श्री सत्यनारायण पूजा के बारे में बताने जा रहे हैं बताई जा रही Shri Satyanarayan Puja Vidhi को आप पूर्णिमा के दिन या अन्य दिन कर सकते हैं यंहा हम आपको श्री सत्यनारायण पूजा की छोटी विधि बताने जा रहे हैं।
सत्यनारायण पूजा विधि 2025: संपूर्ण कथा, सामग्री सूची और मंत्र | Satyanarayan Puja Vidhi 2025: Step-by-Step Guide, Samagri List & Katha
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

🧿 लैब सर्टिफाइड और अभिमंत्रित सिद्ध रुद्राक्ष पाने के लिए तुरंत कॉल करें मोबाइल नंबर: 9667189678
घर पर सत्यनारायण पूजा विधि 2025: सरल तरीका और पूरी सामग्री लिस्ट | Satyanarayan Bhagwan ki Puja Vidhi aur Katha (Sampurna Jankari)
सत्यनारायण पूजा विधि 2025: मुहूर्त, सामग्री व मंत्र | How to do Satyanarayan Puja at Home? Full Vidhi, Story & Mantras
When to perform Sri Satyanarayan Puja | श्री सत्यनारायण पूजा कब करें
🪔 आप Shri Satyanarayan Puja हर महीने की पूर्णिमा या संक्रांति को या किसी भी दिन या समयानुसार किया जा सकता है।
श्री सत्यनारायण पूजा सामग्री लिस्ट 2025 | Satyanarayan Puja Samagri List in Hindi
☀️ Shri Satyanarayan Puja में केले के पत्ते व फल के अलावा पंचामृत, पंच गव्य, सुपारी, पान, तिल, मोली, रोली, कुमकुम, दूर्वा की आवश्यक्ता होती जिनसे भगवान की पूजा होती है सत्यनारायण की पूजा के लिए दूध, मधु, केला, गंगाजल, तुलसी पत्ता, मेवा मिलाकर पंचामृत तैयार किया जाता है जो भगवान को प्रिय है इसके अलावा फल, मिष्टान के अलावा आटे को भून कर उसमें चीनी मिलाकर एक प्रसाद बनता वह भी भोग लगता है जब सत्यनारण की कथा करवानी हो तो इन सामग्रियों की व्यवस्था कर लेनी चाहिये।
घर पर सत्यनारायण पूजा कैसे करें? जानें सरल विधि, सामग्री और कथा | How to do Satyanarayan Puja at Home? (Simple Vidhi & Samagri List)
🕉️ जो व्यक्ति श्री सत्यनारायण पूजा का संकल्प लेते हैं उन्हें दिन भर व्रत रखना चाहिए पूजन स्थल को गाय के गोबर से पवित्र करके वहां एक अल्पना बनाएं और उस पर पूजा की चौकी रखना चाहिये. इस चौकी के चारों पाये के पास केले का पत्तों को लगाकर और पत्तों के वन्दनवारो से एक सुन्दर मंडप तैयार करना चाहिये इस चौकी पर ठाकुर जी और श्री सत्यनारायण की प्रतिमा स्थापित करें पूजा करते समय सबसे पहले गणपति की पूजा करें. नवग्रह की स्थापना करके, इनकी पूजा के पश्चात ठाकुर जी व Shri Satyanarayan Puja करें उसके बाद श्री सत्यनारायण व्रत कथा पढ़े या सुनें।
🔹 पूजा और कथा करने के बाद श्री सत्यनारायण जी की आरती करके और सभी देवों की आरती करें और चरणामृत लेकर प्रसाद वितरण करें. पुरोहित जी को दक्षिणा एवं वस्त्र दे व भोजन कराएं. पुराहित जी के भोजन के पश्चात उनसे आशीर्वाद लेकर आप स्वयं भोजन करें।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
