WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mangalvar Ke Upay: मंगलवार के उपाय: कर्ज मुक्ति, संकट नाश और धन लाभ के लिए

Mangalvar Ke Upay: मंगलवार के उपाय: कर्ज मुक्ति, संकट नाश और धन लाभ के लिए यह तो आप सब पहले जानते है की भगवान शिव के ग्याहरवें अवतार माने जाने वाले भगवान श्री हनुमान जी को इस कलियुग में मनोकामना सिद्ध करने वाले माने जाते हैं। मंगलवार को मंगल ग्रह का वार माना गया है। और श्री हनुमान जी मंगलवार के देव आराध्य माने जाते हैं। श्री हनुमान जी की पूजा सबसे जल्दी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली मानी गई है।

मंगलवार का दिन श्री हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए विशेष दिन माना जाता हैं। इसलिए हम आपको यंहा Mangalwar Ke Upay बताने जा रहे हैं। यह बताये गये Mangalwar Ke Upay को करके आप कुछ ही समय में आपकी किस्मत बदल सकती है। ये खास उपाय आपकी हर मनोकामना पूरी कर सकते हैं और सभी कष्टों का निवारण व छुटकारा भी दिलवा सकते हैं। Free Upay.in द्वारा बताये जा रहे मंगलवार के उपाय (Mangalwar Ke Upay) को पढ़कर आप भी बहुत आसन तरीके से श्री हनुमान जी की पूजा करके अपनी समस्त परेशानी से मुक्ति पा सकेंगे।

भयंकर कर्ज से परेशान हैं? मंगलवार को करें यह एक गुप्त उपाय | Tuesday Remedy

हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।

हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

Mangalvar Ke Upay
Mangalvar Ke Upay

किस्मत बदल देंगे मंगलवार के ये 5 अचूक उपाय | Mangalvar ke Totke

  • मंगलवार के दिन श्री राम लिखा हुआ लाल रंग के कपडे का त्रिकोण पताका (ध्वजा) लेकर श्री हनुमान जी के मंदिर में लगाना शुभ माना जाता हैं।
  • मंगलवार के दिन एक लाल कपडे में लाल चंदन, लाल गुलाब के फूल तथा रोली (कुमकुम) को लेकर श्री हनुमान जी के मंदिर में एक सप्ताह के लिए रख आयें। उसके बाद अगले मंगलवार को लाकर अपनी तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर रख लें।
  • मंगलवार के दिन छोटे बच्चे के सिर पर से कच्चा दूध 11 बार उल्टा वार कर उसे किसी कुत्ते को शाम के समय पिला दें।Mangalwar Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से बच्चे की नजर समाप्त हो जाएगी।
  • मंगलवार के दिन सुबह उगते हुए सूरज के समय गुड की डली लेकर किसी चौराहे पर जाकर दक्षिण मुखी होकर खड़े हो कर गुड को अपने दांतों से दो हिस्सों में काटकर वहीं चौराहे पर फेंक कर अपने घर वापिस आ जाए।
  • जिस भी व्यक्ति के कर्जा हो तो वह लगातार आठ मंगलवार श्री हनुमान जी के मंदिर जाकर एक नारियल पर स्वस्तिक बनाकर श्री हनुमान जी को अर्पित करें और उसके बाद श्री हनुमान चालीसा का पाठ करके ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें। Mangalwar Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से व्यक्ति का कर्ज उतने लग जायेंगा। क बनाये हनुमान जी को अर्पित कर वहां बैठ कर ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करे।

कर्ज मुक्ति के लिए मंगलवार के अचूक ज्योतिष उपाय | Infallible astrological remedies for debt relief on Tuesday

  • जो भी व्यक्ति किसी बीमारी से परेशान हो तो मंगलवार के दिन एक पानी वाला नारियल लेकर बीमार व्यक्ति के सर से पैर तक 21 बार वार कर श्री हनुमान जी मंदिर में जाकर आग लगा दें। उसके बाद श्री हनुमान जी की प्रतिमा को चोला चढ़ाये और श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें। Mangalwar Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से व्यक्ति की बीमारी दूर होंगे लगेगी।
  • जिस भी व्यक्ति को नजर लग गई हो तो Mangalwar Ke Upay के अनुसार मंगलवार के दिन काले तिल, जौ का आटा और तेल को मिला कर आटा गूंथ लें। उसके बाद फिर इस आटे की रोटी बनाये और उस रोटी पट तेल व गुड चुपड़ कर नजर लगे व्यक्ति के सात पर ऊपर से वार दें। उसके बाद उस रोटी को किसी भैंसे को खिला दें। ऐसा करने से व्यक्ति की नजर दूर हो जाएगी।
  • जो भी जातक प्रेत-बाधा से परेशान हो तो मंगलवार के दिन शाम को लाल कपड़े में थोड़ा-सा सिंदूर, तांबे का पैसा और काले तिल रखकर पोटली बना कर बांध लें । उसके बाद इस पोटली को प्रेत-ग्रस्त व्यक्ति के ऊपर से सात बार उवारकर किसी रेलवे लाइन या सड़क के एक छोर से दुसरे छोर पर फेंक दें और पीछे मुड़कर नहीं देखें और रास्ते में किसी से बातचीत नहीं करें। Mangalwar Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से व्यक्ति को प्रेत बाधा से मुक्ति मिलती हैं।
  • यदि कोई भी छोटा बच्चा अधिक रोता हो तो मंगलवार के दिन नीलकंठ का पंख लेकर जिस पलंग पर बच्चा सोता है उसमें लगा दें । Mangalwar Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से शीघ्र ही बच्चे का रोना बंद हो जायेगा।
  • यदि कोई भी बच्चा सोते समय डर जाता है तो Mangalwar Ke Upay के अनुसार मंगलवार के दिन बच्चे के सिरहाने फिटकरी का एक टुकड़ा रखने से बच्चे का डरना बंद हो जायेगा।

नौकरी और व्यापार में सफलता के लिए मंगलवार के दिन करें ये उपाय | Do these remedies on Tuesday for success in job and business

  • मंगलवार के दिन श्री हनुमान जी के मंदिर में जाकर श्री हनुमान जी को केवड़े का इत्र व गुलाब की माला अर्पित करने से श्री हनुमान जी खुश होते हैं।
  • मंगलवार के दिन श्री हनुमान जी के मंदिर में जाकर श्री हनुमान जी के सामने बैठकर श्री राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें. Mangalwar Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से व्यक्ति की सारी समस्या से छुटकारा मिलता हैं।
  • मंगलवार की शाम को श्री हनुमान मंदिर में जाकर एक सरसों के तेल का और एक शुद्ध घी का दीपक जलाकर वही बैठकर श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • मंगलवार के दिन श्री हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनके दाहिने हाथ के अगुंठे से सिंदूर लेकर माँ सीता जी के चरणों में लगा दे और उसके बाद एक साँस में अपनी मनोकामना मांग लें. Mangalwar Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से आपको समस्त मनोकामना पूरी होगी।
  • जिस भी व्यक्ति के मंगल दोष हो तो मंगलवार के दिन लाल मसूर की दाल किसी जरुरतमंद व्यक्ति को दान करने से मंगल के दोषों में शांति मिलती है।
  • मंगलवार के दिन एक धागे में चार मिर्ची सुई से पिरोकर उसके बाद एक नीबूं पिरोकर और उसके बाद फिर तीन मिर्ची पिरोकर उसे अपने घर या व्यापार के मुख्य दवार के बीच में लटका दें। Mangalwar Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से आपके व्यवसाय या घर की नकारात्मकता खत्म हो जायेगीं।
  • मंगल ग्रह को प्रसन्न करने के लिए व्यक्ति को मंगलवार के दिन शिवलिंग पर लाल रंग के फूलों को अर्पित करना चाहिए।
  • मंगलवार के दिन पीपल के साफ़ 11 पत्ते लेकर साफ जल से धो कर उसके ऊपर चंदन या कुमकुम से “श्रीराम” का नाम लिखें । इसके बाद श्री हनुमान जी के मंदिर में जाकर इन पत्तों को अर्पित कर दें । Mangalwar Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से जातक के जीवन में दुखों से मुक्ति मिलती हैं।

मंगल दोष से मुक्ति के लिए मंगलवार के सरल उपाय | Simple Tuesday remedies for relief from Mangal Dosh

  • मंगलवार के दिन सुबह जल्दी जगकर स्नान आदि से निवृत होकर बड़ का एक एक पत्ता तोड़ ले आये उसके साफ़ जल दे धोकर उस पर श्री राम केसर से लिखकर श्री हनुमान जी के चरणों में अर्पित कर दें। उसके बाद अगले दिन उस पत्ते को अपने पर्स में रख लें। Mangalwar Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से व्यक्ति के पास कभी भी पैसों की कमी नही रहती हैं।
  • प्रत्येक मंगलवार को नजदीकी मंदिर में जाकर हनुमान जी को बनारसी पान अर्पित करें। ऐसा करने से आपके जीवन में हमेशा हनुमान जी की कृपा बनी रहेगी और आपके सभी काम बनते रहेंगे।
  • जिस भी व्यक्ति को रात में बुरे सपने आते हो तो Mangalwar Ke Upay के अनुसार मंगलवार के दिन श्री हनुमान मंदिर जाकर उनके पैर पर फिटकरी रखें । ऐसा करने से व्यक्ति को बुरे सपने आना बंद हो जायेगें।
  • मंगलवार के दिन सुबह को लाल गाय को रोटी देना शुभ माना जाता है।
  • मंगलवार के दिन श्री हनुमान जी के मंदिर में जाकर श्री हनुमान जी को नारियल अर्पित करना शुभ माना जाता हैं।
  • मंगलवार के दिन श्री हनुमान जी को मिटटी के बर्तन में बूंदी का भोग लगाये, उसके बाद गरीबो को दान कर दे।
  • मंगलवार के दिन श्री हनुमान जी को मंदिर या अपने घर में तुलती दल का पत्ता अर्पित करना शुभ माना जाता हैं।

👉 मंगलवार व्रत कथा: संपूर्ण पूजा विधि, आरती और लाभ

👉 मंगलवार व्रत पूजा विधि: संपूर्ण सामग्री, मंत्र और आरती

👉 मंगलवार की आरती PDF डाउनलोड

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Call Us Now
WhatsApp
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept