Navratri Ke 9 Din Ke 9 Upay | नवरात्रि 2025: 9 दिनों के 9 अचूक उपाय जो पूरी करेंगे हर मनोकामना हम यंहा आपके लिए नवरात्रि के 9 दिन के 9 उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, बताये जा रहे माता के भोग लगाने से ही आप अपनी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं शास्त्रों के अनुसार प्रतिपदा से लेकर नवमी तिथियों तक देवी को विशिष्ट भोग अर्पित करने तथा ये ही भोग गरीबों को दान करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।
इसके साथ साथ साधक को धन की कभी कमी नहीं होती है यदि आप भी यह सब करके फायदा और लाभ उठाना चाहते है तो जानिए नवरात्रि में किस तिथि पर देवी माता को किस चीज से बनी वस्तु का भोग लगाये। हमारे द्वारा बताये जा रहे नवरात्रि के 9 दिन के 9 उपाय को पढ़कर आप भी नवरात्रि में माता के भोग के बारे पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
नवरात्रि में करें ये 9 सरल काम, 9 दिन में बदल जाएगी आपकी किस्मत | Secret 9-day remedies of Navratri for wealth, success, and happiness
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

नवरात्रि के 9 दिनों की उपाय लिस्ट (Day 1 to 9) | Navratri Daily Remedies
🕉️ नवरात्रि में प्रतिपदा तिथि के दिन नवरात्रि के 9 दिन के 9 उपाय के अनुसार जातक को माता को घी का भोग लगाएं तथा उसका दान करें इससे रोगी को हर तरह के कष्टों से मुक्ति मिलती है तथा वह निरोगी बना रहता है।
🕉️ नवरात्रि में द्वितीया तिथि के दिन जातक को नवरात्रि के 9 दिन के 9 उपाय के अनुसार जातक को माता को शक्कर का भोग लगाएं तथा उसका दान करने से साधक को आयु दीर्घायु होती है।
🕉️ नवरात्रि में तृतीया तिथि को नवरात्रि के 9 दिन के 9 उपाय के अनुसार माता को दूध चढ़ाएं और साथ में इसका दान करें तो जातक को सभी प्रकार के दु:खों से मुक्ति मिलती प्राप्त होती है।
🕉️ नवरात्रि में चतुर्थी के दिन नवरात्रि के 9 दिन के 9 उपाय के अनुसार जातक को माता को मालपूआ का भोग लगाकर उसका दान करें तो साधक की सब प्रकार की समस्याएं स्वत: ही समाप्त हो जाती हैं।
🕉️ नवरात्रि में पंचमी तिथि के दिन नवरात्रि के 9 दिन के 9 उपाय के अनुसार जातक को माता को केले का भोग लगाकर दान करें तो साधक के परिवार में सुख शांति हमेशा बनी रहती है।
🕉️ नवरात्रि में षष्ठी तिथि के दिन माता को नवरात्रि के 9 दिन के 9 उपाय के अनुसार शहद का भोग लगाकर दान करें तो साधक के यंहा कभी गरीबी नही आती है।
🕉️ नवरात्रि में सप्तमी तिथि के दिन नवरात्रि के 9 दिन के 9 उपाय के अनुसार जातक को माता को गुड या गुड से बनी वस्तु का भोग लगाकर दान करें तो दरिद्रता का नाश होता है।
🕉️ नवरात्रि में अष्टमी तिथि के दिन नवरात्रि के 9 दिन के 9 उपाय के अनुसार माता को नारियल का भोग लगाकर दान करने से साधक के यंहा हमेशा सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
🕉️ नवरात्रि में नवमी तिथि के दिन नवरात्रि के 9 दिन के 9 उपाय के अनुसार माता को विभिन्न प्रकार के अनाजों का भोग लगाएं और यथाशक्ति गरीबों में दान करने से साधक को लोक-परलोक में आनंद व वैभव की प्राप्ति होती है।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े