वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tulsi Ke Upay: Powerful Remedies for Money, Health, and Prosperity | तुलसी के 10 चमत्कारी उपाय जो बदल देंगे आपकी किस्मत

Tulsi Ke Upay: Powerful Remedies for Money, Health, and Prosperity | तुलसी के 10 चमत्कारी उपाय जो बदल देंगे आपकी किस्मत वैसे आप सब पहले से जानते हो की तुलसी का पौधा पूजा में कितना महत्व रखता है तुलसी पूजा के साथ साथ ओषधि और वास्तु दोष को दूर करने के लिए भी उपयोगी होती है।

आज हम आपको Tulsi Ke Upay बताने जा रहे हैं जिन्हें आप जानकर अपने जीवन में कुछ समस्या का समाधान तुलसी से ही कर पाओंगे। यदि आप तुलसी का पौधा अपने घर पर लगते हो तो वह आपके घर को दोषों से मुक्ति प्रदान करता है। Free Upay.in द्वारा बताये जा रहे तुलसी के उपाय (Tulsi Ke Upay) को पढ़कर आप भी बहुत आसन तुलसी के उपाय और टोटके अपने घर पर कर सकोगें।

तुलसी के चमत्कारी उपाय | Miraculous Tulsi Remedies & Totke

हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।

हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

Tulsi Ke Upay
Tulsi Ke Upay

तुलसी के उपाय | Tulsi Plant Remedies for Health, Wealth & Peace

धन प्राप्ति व् सुख समृद्धि के उपाय | Dhan Prapti or Sukh Samrddi Ke Tulsi Ke Upay

➤ यदि कोई भी जातक तुलसी की माला से कोई भी श्री लक्ष्मी माता जी का मंत्र यथा शक्ति से 1 या 11 माला प्रतिदिन जप करे तो Tulsi Ke Upay के अनुसार उस जातक को धन की प्राप्ति होने लगती है और उसके परिवार में सुख समृद्धि आने लगाती है।

➤ जो भी व्यक्ति धन सम्बन्धित परेशानी से घिरा रहता हो तो वह तुलसी की जड़ को विधि पूर्वक निमंत्रण देकर अपने घर ले आएं। उसके बाद उस जड़ को गंगाजल से धोकर उसका पूजन करें व् तुलसी मंत्र का जाप करें। पूजा करने के बाद उस जड़ को को दाएं हाथ पर पीले कपड़े में लपेटकर बांध लें। Tulsi Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से व्यक्ति को धन संबंधी कार्यों में भी विशेष सफलता प्राप्त होती हैं।

➤ यदि आप धन सम्बन्धित परेशानी को दूर करना चाहते है तो अपने घर के मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ तुलसी के पौधे गमले में लगाएं। प्रतिदिन तुलसी की उचित देखभाल करें। Tulsi Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से आपके पास कभी भी धन सबंधित परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।

नजर दोष के उपाय: Najar Dosh Ke Tulsi Ke Upay

👉 यदि किसी भी व्यक्ति को बुरी नजर के कारण परेशानी से परेशान है तो Tulsi Ke Upay के अनुसार तुलसी के सात पत्ते और सात काली मिर्च मुट्ठी में लेकर जिस भी व्यक्ति को नजर लगी हो उसे लेटाकर मुट्ठी बंद करके उसके सिर से पैर तक 21 बार ऊँ – ऊँ मंत्र उच्चारण करते हुए वार लें । उसके बाद काली मिर्च को चबाने के लिए व तुलसी के पत्तों को मसलकर निगलने को पीड़ित व्यक्ति को दें। उसके बाद अंत में पीड़ित व्यक्ति को लेटाकर उसके तलवों को किसी कपड़े से 7 बार या 11 बार झाड़ दें। 

👉 Tulsi Ke Upay के अनुसार यदि कोई भी व्यक्ति असली तुलसी की माला गले में धारण करता है तो उसे किसी की बुरी नजर नही लगती हैं। और सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती हैं।

देव दोष से मुक्ति पाने के उपाय | Dev Dosh Se Mukti Pane Ke Tulsi Ke Upay

  • जो भी जातक नित्यकर्म से निवृत होने के बाद प्रतिदिन सुबह के समय Tulsi Ke Upay के अनुसार तुलसी के नीचे दीपक जलाकर पूजन करता है उस जातक के सब प्रकार के देव दोष समाप्त हो जाते है।

पितृदोष से मुक्ति के उपाय: Tulsi Ke Pitra Dosh Upay

➤ आप अपने घर में 2 गमले लाकर एक में तुलसी और दुसरे गमले में काले धतूरे का पौधा लगाये। इन दोनों पौधों पर प्रतिदिन नित्य कर्म से निवृत होकर शुद्ध जल में थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर अर्पित करें। जो कोई भी जातक Tulsi Ke Upay के अनुसार यह प्रयोग नित्य 1 वर्ष तक करेगा उस जातक को पितृदोष से मुक्ति मिल जायेगी । और इसके साथ साथ उस जातक को ब्रहमा, विष्णु, महेश, इन तीनों की संयुक्त पूजा फल मिलेगा चूंकि विष्णु प्रिया होने के कारण तुलसी विष्णु रूप है तथा काला धतूरा शिव रूप है एंव तुलसी की जड़ो में ब्रहमा का निवास स्थान माना जाता है।

घर का वास्तु दोष और नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए तुलसी के उपाय | Tulsi Vastu Upay: Plant Placement & Direction Benefits

👉 Tulsi Ke Upay के अनुसार किसी भी जातक के घर में लगा हुआ तुलसी का पौधा उस घर में सकारात्मक ऊर्जा का आगमन और नकारात्मक ऊर्जा का समापन करता है साथ ही साथ आपके घर में कोई भी किसी भी तरह का वास्तु दोष होता है उससे भी समाप्त कर देता है। जिससे जातक के घर में सुख-शांति बनी रहती है।

कालसर्प दोष से मुक्ति के उपाय: Tulsi Ke Kalsarp Dosh Upay

  • एक छोटा सा चाँदी का सर्प बनवाकर चर्तुदशी तिथि के दिन इस सर्प को नित्य कर्म से निवृत होकर तुलसी के पौधे के नीचे रखकर सर्प पर दूध, अक्षत व् रोली आदि लगाकर इसकी पूजा करें व् घी का दीपक भी जलायें। जिस समय पूजा करें उस समय पूजा करने वाले साधक का मुख पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए। साथ ही भोग अर्पित कर दान भी करें। दीपक जब ठण्डा हो जाये तो उसके बाद चाॅदी के सर्प को पूजा करने वाला साधक ही उठाकर किसी नदीं में प्रवाहित कर दे। इस प्रकार Tulsi Ke Upay के अनुसार नित्य प्रतिदिन 40 दिन तक पूजन करने से कोई भी जातक की कुंडली में कालसर्प दोष होता है वह दूर हो जाता है।

अशुभ सपने को दूर करने के उपाय | Ashubh Sapne Ko Dur Karne Ke Tulsi Ke Upay

➤ जब भी जिस भी व्यक्ति को कोई भी बुरा सपना या अशुभ सपना रात में आये तो वह व्यक्ति Tulsi Ke Upay के अनुसार प्रात: उठकर सारा सपना तुलसी के सपने बैठकर कह देने से उस सपने के दुष्फल समाप्त हो जाते हैं। 

जिद्दी संतान के उपाय: Jiddi Santan Ke Tulsi Ke Upay

👉 अगर किसी व्यक्ति की संतान बहुत ज्यादा जिद्दी हो और वह कहना नही मानती हो तो उस व्यक्ति को अपने घर के पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाये और उस तुलसी के पौधे से रविवार को छोड़कर रोजाना तीन पत्ते खिलाएं, Tulsi Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से संतान ज़िद्द करने कम लगेगा व सन्तान का व्यवहार सुधरने लगेगा।

कन्या के विवाह के उपाय: Tulsi Ke Marriage Upay

  • यदि किसी भी कन्या के विवाह में परेशानी आ रही हो तो  वह कन्या तुलसी के पौधे को अपने घर के दक्षिण – पूर्व में रखकर नियमित रूप से जल अर्पण करें। Tulsi Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से बहुत जल्द कन्या का विवाह हो जायेगा।

तुलसी उपाय | Tulsi Ke Achuk Upay: Money, Marriage & Vastu Remedies

➤ तुलसी का पौधा किचन के पास रखने से परिवार के सभी सदस्यों के बीच में आपसी प्रेम व सामंजस्य बना रहता है।

➤ असली तुलसी की माला गले में धारण करने से उस व्यक्ति पर सभी देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है। और उसे किसी की बुरी नजर भी नहीं लगती है। व उस व्यक्ति को सभी कार्यों में सफलता मिलती है।

➤ Tulsi Ke Upay के अनुसार जो व्यक्ति नित्य प्रतिदिन सुबह तुलसी को जल चढ़ाकर घी का दीपक जलाता हैं तो उस व्यक्ति का स्वास्थ्य सम्बन्धित परेशानी नहीं होगी।

➤ जो भी व्यक्ति संध्या के समय रोजाना तुलसी के पास घी का दीपक जलाता है तो Tulsi Ke Upay के अनुसार उस व्यक्ति पर हमेशा माँ श्री लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती हैं।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Call Us Now
WhatsApp
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept