वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

Chhath Puja Ke Free Upay: छठ पूजा उपाय को करने से दूर होंगे जीवन के सभी दुख-संताप

Chhath Puja Ke Free Upay: छठ पूजा के उपाय को करने से दूर होंगे जीवन के सभी दुख-संताप जानें इसके बारे में।

Chhath Puja Ke Free Upay

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा का पर्व मनाया जाता है कुंडली में स्थित सूर्य की स्थिति के कारण ही लोगों को सफलता और असफलता जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता है ज्योतिष के अनुसार, यदि इस दिन सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष छठ पूजा के उपाय किए जाएं तो उसका विशेष फल मिलता है और सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं।

इसके साथ अगर आपकी कुंडली में सूर्य की दशा खराब है और वह नीच श्रेणी में है तो छठ पूजा के दिन कुछ उपाय अपनाकर आप इससे निजात पा सकती है और अपनी कुंडली में सूर्य की दशा सही कर सकती है साथ ही आपको मनवांछित फल की प्राप्ति और धन-वैभव की कमी नही होती है।

छठ पूजा उपाय को करने से दूर होंगे जीवन के सभी दुख-संताप

जिन जातक की जन्म कुंडली में सूर्य ग्रह नीच राशि में स्थिति हो तो छठ पूजा के उपाय के अनुसार वह जातक छठ पूजा पर सूर्य यंत्र की स्थापना करके प्रतिदिन उसकी पूजा करने से उनकी कुंडली में इस दोष के कारन आ रही परेशानी से विशेष लाभ भी मिलता है।

सूर्य यंत्र की स्थापना करने की विधि: छठ पूजा पर सबसे पहले सुबह उठकर नित्य कर्मों से निपटकर सूर्यदेव को प्रणाम करें इसके बाद सूर्य यंत्र को गौ मूत्र, शहद, दही, गाय के दूध और गंगाजल से पवित्र करें अब इस यंत्र का विधिपूर्वक पूजन करने के बाद सूर्य मंत्र का जाप करना चाहिए मंत्र: “ऊँ घृणि सूर्याय नम:” जाप करने के बाद इस यंत्र की स्थापना अपने पूजन स्थल पर कर दें इस प्रकार इस यंत्र का पूजन करने से शीघ्र ही सूर्य ग्रह संबंधी होने वाली समस्याएं समाप्त हो जाती हैं।

अगर जातक की जन्मकुंडली में सूर्य दोष है तो छठ पूजा के उपाय के अनुसार तांबे का सिक्का या चौकोर टुकड़ा बहते हुए जल में प्रवाहित करें, क्योंकि ताबें को सूर्य का कारक माना जाता है इससे आपको सूर्य दोष से हो रही परेशानी से जातक को काफी राहत मिलेगी साथ ही छट पूजा के दिन दान-पुण्य करना काफी फायदेमंद है इस दिन किसी गरीब को कपड़े, अन्न या अन्य जरुरी चीजों का दान करें छठ पूजा के उपाय के अनुसार ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

सूर्य देव की कृपा पाने के लिए इस दिन जातक को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर अपने नित्यकर्म से निवृत्त होकर स्नान करके पूजा स्थल में सफ़ेद कपड़े में सूर्य देव की फोटो को स्थापित करके पूर्वमुखी होकर आसान पर बैठकर विधिपूर्वक पूजा करके लाल रंग के पुष्प चढ़ाकर गुड़ का भोग लगाकर नीचे बताये मंत्र का जाप लाल चंदन की माला से 5 माला करें “ॐ भास्कराय नम:” किसी भी तरह की मनोकामना पूर्ति के लिए जातक को छठ पूजा के दिन रोजाना नित्य उगते हुए सूर्य को ताबें के लोटे में शुद्ध जल में लाल फूल और कुमकुम डालकरअर्ध्य दें और साथ ही बताये जा रहे मंत्र का जाप करें मंत्र: “ॐ घृणि सूर्याय नम:”।

Chhath Puja Ke Free Upay Check

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

Leave a Comment

Call Us Now
WhatsApp
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept
Privacy Policy