🧿 लैब सर्टिफाइड और अभिमंत्रित सिद्ध रुद्राक्ष पाने के लिए तुरंत कॉल करें मोबाइल नंबर: 9667189678
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Diwali Mantra for Wealth & Prosperity | दिवाली की रात जपें यह एक मंत्र, साल भर धन की कमी नहीं होगी

दिवाली की रात जपें यह एक मंत्र, साल भर धन की कमी नहीं होगी Diwali Mantra for Wealth & Prosperity दीपावली कि रात्रि जागरण कि रात्रि होती है। कहते है की इस दिन माता श्री लक्ष्मी धरती पर आती है और जो भी भक्त रात में जागरण करके सच्चे मन से माता श्री लक्ष्मी जी की आराधना करते है । उसके यंहा माँ लक्ष्मी जी स्थाई रूप से निवास करने लगती हैं। दीपावली कि रात्रि में की गई कोई भी पूजा, जाप, प्रयोग और दिनों की तुलना में अति शीघ्र फलदायी होता है।

कोई भी जातक अपने जीवन में परिवर्तन लाना चाहता उस जातक को इस रात्रि में किये गये उपाय से पूर्ण रूप से लाभ मिलता हैं। इसलिए हम आपको कुछ Diwali Mantra बताने जा रहें। जिसे आप करके अपने जीवन में बड़ी आसानी से कुछ समस्या का निवारण कर सकोगें। Free Upay.in द्वारा बताये जा रहे दिवाली मंत्र (Diwali Mantra & Deepawali Mantra) को करके आप भी इस दिवाली के दिन लक्ष्मी जी को पसन्द करके और शुभ बनाये व अपने जीवन में लाभ उठाये।

धन और सफलता को आकर्षित करने का सबसे शक्तिशाली दिवाली मंत्र | The Most Powerful Diwali Mantra to Attract Money & Success

हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।

हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

Diwali Mantra
Diwali Mantra

सौभाग्य, धन और खुशियाँ घर में आमंत्रित करें: जपने के लिए सर्वश्रेष्ठ दिवाली मंत्र | Invite Luck, Wealth & Happiness Home: The Best Diwali Mantras to Chant

Diwali Mantra in Hindi | दिवाली मंत्र (Lyrics & PDF): जप विधि व लाभ

मन की शांति का दीवाली मंत्र

👉 जिस भी व्यक्ति का मन अशांत रहता हो तो दिए गये Diwali Mantra का जाप दीपावली की रात्रि के बाद नित्य रोजाना करने से मन में शांति होने लगती हैं। मंत्र: ॐ श्रीं क्रीं चं चन्द्रायनम:।

संतान प्राप्ति के लिए दीवाली मंत्र

➤ जिस भी जातक के संतान होने में परेशानी आ रही हो तो दिए गये Diwali Mantra का जाप दीपवाली की रात्रि में करने के बाद रोजाना करने से उसे निश्चित ही संतान का सुख की प्राप्ति होती हैं। मंत्र:  ॐ ह्रीं ह्रीं हृं पुत्रं कुरु कुरु स्वाहा। 

संकट मुक्ति के लिए दीवाली मंत्र

👉 दिया गया मंत्र माँ काली जी का हैं। दीपावली की रात्रि को दिए गये Diwali Mantra का जाप रुद्राक्ष कि माला से करने से जातक की सब तरह की बाधाएं समाप्त हो जाती हैं। व समस्त मनोकामना पूर्ण होती हैं। इस मंत्र का जाप दीपवाली से नित्य रोज करना चाहिए। मंत्र: “क्रीं क्रीं क्रीं स्वाहा।”

आर्थिक संकट निवारण के लिए दीवाली मंत्र

➤ दीवाली कि रात्रि को यहाँ दिए गए सिद्ध लक्ष्मी मंत्र की कम से कम ग्यारह माला करने उसके बाद प्रतिदिन एक माला जपने से उस व्यक्ति को कभी भी अपने जीवन में कोई भी आर्थिक संकट या आर्थिक परेशानी का सामना नही करना पड़ता  है। मंत्र: “ॐ श्रीं ह्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मयै नम:॥”

मनचाहे लड़का व लड़की प्राप्ति के लिए दीवाली मंत्र

👉 जो भी जातक प्रेम विवाह करना चाहता हो या मनचाहे लड़का या लड़की से शादी करना चाहता हो तो नीचे दिए गये Diwali Mantra का दीपावली की रात में जाप करने व उसके बाद रोजाना एक माला का जाप करने से जातक को मनचाहे वर व वधु की प्राप्ति होती हैं। मंत्र: ॐ देवेन्द्रणि नमस्तुभ्यं देवेन्द्र प्रिय भामिनि। विवाहं भाग्य मारोग्यं शीघ्र लाभं च देहिमे।। 

जीवन में सफलता पाने के लिए दीवाली मंत्र

➤ यह एक अत्यंत प्रसिद्ध और सिद्ध धनदायक मन्त्र है। जिसे दीपावली की रात्रि में कम से कम इसका जाप ग्यारह माला करें। व उसके उपरांत  नित्य रूप से एक माला का जाप करें। इसके प्रभाव से जातक को धन, यश, सफलता और स्थाई रूप से संपत्ति की प्राप्ति होती है। और जातक को कभी भी धन का आभाव नहीं होता है। मंत्र: “ॐ ऐं हीं श्रीं क्लीं सौ: जगत्प्रसूत्यै नम:।”

धन समृद्धि की प्राप्ति के लिए इंद्र देव दीवाली मंत्र

👉 दीपावली की रात्रि में इन्द्र देवता की भी आराधना अवश्य ही करनी चाहिए । क्यों की इन्द्र देवताओं के राजा है दीपावली में इनकी आराधना करने से अटूट धन समृद्धि की प्राप्ति होती है । मंत्र: (इंद्र देव का मन्त्र): “ॐ सहस्त्रनेत्राय विद्महे वज्रहस्ताय धीमहि तन्नो इन्द्रः प्रचोदयात्”॥

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Call Us Now
WhatsApp
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept