🧿 लैब सर्टिफाइड और अभिमंत्रित सिद्ध रुद्राक्ष पाने के लिए तुरंत कॉल करें मोबाइल नंबर: 9667189678
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dukan Ki Nazar Utarne Ke Upay 2025: For Business Growth & Increased Sales | चलता हुआ व्यापार रुक गया है? दुकान-व्यापार से नज़र दोष के उपाय

चलता हुआ व्यापार रुक गया है? दुकान-व्यापार से नज़र दोष के उपाय Dukan Ki Nazar Utarne Ke Upay 2025: For Business Growth & Increased Sales यदि आपको लगता हैं की घर, दुकान या कारोबार स्थान की नज़र के कारण से आपके जीवन में परेशानियाँ बढ़ रही हैं, जिसके कारणों से आप हमेशा परेशान रहते हो तो हम आपको यहाँ आपका घर, दुकान या कारोबार स्थान की नज़र से मुक्ति का उपाय (Dukan Ki Nazar Utarne Ke Upay) बताने जा रहे हैं।

जिसे करने से आपकी यह सब समस्या दूर हो जाएगी। पर ध्यान रहें की यदि आपकी घर, दुकान या कारोबार स्थान की नज़र है तो ही हमारा बताया जा रहा Dukan Ki Nazar Utarne Ke Upay का प्रभाव आपके जीवन में देखने को मिलेगा। Free Upay.in द्वारा बताये जा रहे दुकान-व्यापार से नज़र दोष के उपाय (Dukan Ki Nazar Utarne Ke Upay) को पढ़कर आप भी अपने घर, दुकान या कारोबार स्थान को नज़र से मुक्ति करवा सकते हो।

🧿 दुकान और व्यापार पर लगी बुरी नज़र को जड़ से खत्म करेंगे ये 5 उपाय | Remove Negative Energy from Your Shop & Office (Powerful Nazar Upay)

हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।

हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

Dukan Ki Nazar Utarne Ke Upay
Dukan Ki Nazar Utarne Ke Upay 2025

🧿 Dukan Vyapar Ki Nazar Utarne Ke Upay | दुकान-व्यापार से नज़र दोष के उपाय

व्यापार-धंधे को बुरी नज़र से बचाने के अचूक टोटके और उपाय | Remove Negative Energy from Home & Business: Powerful Nazar Upay

बिज़नस की नज़र उतारने के आवश्यक सामग्री | Dukan Ki Nazar Utarne Ke Upay Samagri List in Hindi

➤ लाल कपड़ा सवा मीटर, सुखा नारियल, मौली, धुपबत्ती, रुद्राक्ष / गोरोचन / केसर (यदि आप सक्षम हो तो)।

दुकान/व्यापार की नज़र उतारने के उपाय 2025: Dukan/Vyapar Ki Nazar Utarne Ke Upay | Protect Your Business from Evil Eye

👉 यह उपाय (Dukan Ki Nazar Utarne Ke Upay) की शुरुवात आप नवरात्रि या गुप्त नवरात्रि, दशहरा, दीपावली, शिवरात्रि, कृष्ण जन्माष्टमी व अन्य शुभ दिन से शुरू कर सकता हैं। सबसे पहले नित्य कर्म से निवृत होकर स्नान करके लाल रंग के वस्त्र पहन लें, यदि आपके पास नही हैं तो अन्य रंग के पहन लें. इसके बाद अपने पूजा स्थल में जाकर पूर्व या उत्तरमुखी होकर लाल आसन पर बैठ जाएँ। हाथ में जल लेकर संकल्प लें।

➤ मैं [अपना नाम], माता-पिता का नाम, गोत्र बोलकर अपने घर/दुकान/कारोबार (जिसके लिए भी यह पूजा कर रहे हो) की रक्षा और शांति के लिए यह पूजन कर रहा हूँ मुझ पर अपनी कृपा करें और मेरा मनोरथ सिद्ध करें\”। इतना बोलकर हाथ में लिया हुआ जल किसी पात्र में छोड़ दें। इस तरह से संकल्प करें. इसके बाद मौली धागा [अपने हाथ से नापकर तीन हाथ लम्बा तोड़ लें] और नारियल पर लपेट लें।

👉 मौली धागा को लपेटते समय निम्नलिखित मंत्र का जाप करें। “ॐ श्री विष्णवे नमः” अब अपने सामने लाल कपड़ें पर नारियल रख दें। लोबान का धुप या धुपबत्ती जलाकर नारियल के सामने बैठकर निम्नलिखित मंत्र का 108 बार जाप करें। ऐसा आपको 11 दिन तक लगातार करें।

नज़र उतारने का मंत्र | Nazar Utarne Ka Mantra

➤ “ॐ नमो आदेश गुरुन को ईश्वर वाचा अजरी बजरी बाड़ा बज्जरी मैं बज्जरी को बाँधा, दशो दुवार छवा और के ढालों तो पलट हनुमंत वीर उसी को मारे, पहली चौकी गणपति दूजी चौकी में भैरों, तीजी चौकी में हनुमंत,चौथी चौकी देत रक्षा करन को आवे श्री नरसिंह देव जी शब्द सांचा पिंड कांचा फुरो मंत्र इश्वरी वाचा”।

👉 अब इस नारियल को अन्य पूजन सामग्री के साथ लाल कपड़ें में लपेट ले। आपका रक्षा नारियल तैयार है। इसे आप किसी भी शुभ दिन जैसे की दशहरा, दीपावली, पूर्णिमा और अमावस्या को किसी भी दिन घर की छत में हुक हो तो उस पर बांधकर लटका दें। यदि ना हो तो पूजा स्थान में रख लें। नित्य पूजन के समय इसे भी धूपबत्ती दिखायेंl

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Call Us Now
WhatsApp
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept