WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hanuman Ji Ko Chola Chadane Ki Vidhi | हनुमान जी को चोला चढ़ाने की संपूर्ण विधि, सामग्री और नियम

हनुमान जी को चोला चढ़ाने की संपूर्ण विधि, सामग्री और नियम Hanuman Ji Ko Chola Chadane Ki Vidhi हनुमान जी को चोला कैसे चढ़ाने जानें पूरी विधि यह तो आप सब जानते है की भगवान श्री हनुमान जी भगवान शिव के ग्यारहवें रूद्र अवतार हैं। हमारे हिन्दू धर्म में सिंदूर का महत्व बताया गया हैं। ऐसे ही हमारे हिन्दू धर्म में हनुमान जी को चोला चढ़ाने की भी मान्यता हैं। साधक श्री हनुमान जी को ख़ास कर सिंदूर का चोला चढ़ाने से श्री राम जी की भी कृपा प्राप्त होती हैं यह आपको रामायण में वर्णित मिल जायेगा यहां Free Upay.in द्वारा हनुमान जी को चोला चढ़ाने की संपूर्ण विधि (Hanuman Ji Ko Chola Chadane Ki Vidhi) के बारे में पूरी जानकारी विस्तार के साथ बताने जा रहे है।

हर मनोकामना पूरी करने के लिए हनुमान जी को ऐसे चढ़ाएं चोला (सही विधि) | Hanuman Chola Vidhi: Samagri List, Mantra & Best Day (Tuesday/Saturday)

हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।

हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

Hanuman Ji Ko Chola Chadane Ki Vidhi 2025

शनि दोष और हर संकट से मुक्ति के लिए हनुमान जी को चढ़ाएं सिंदूरी चोला | Hanuman Ji Chola Vidhi (Rules for Men & Women) | A Complete Guide

किस्मत चमकाने के लिए मंगलवार/शनिवार को चढ़ाएं हनुमान जी को चोला (Chola Vidhi) | Sampurna Hanuman Chola Shringar Vidhi | संपूर्ण चोला श्रृंगार विधि

हनुमान जी को चोला चढ़ाने का दिन और समय 2025 | Hanuman Ji Ko Chola Chadhane: Day & Time 2025

💎 श्री हनुमान जी को चोला चढ़ाने का दिन: मंगलवार, शनिवार, अमावस्या, पूर्णिमा, विशेष दिन (दीपावली, होली, शिवरात्रि, कृष्ण जन्माष्टमी)।

💎 श्री हनुमान जी को चोला चढ़ाने का समय: प्रातःकाल, सांय काल या प्रदोषकाल।

श्री हनुमान जी को चोला चढ़ाने के फ़ायदे | Benefits of offering chola to Shri Hanuman Ji

🌀 श्री हनुमान जी को चोला चढाने से साधक को श्री हनुमान जी कृपा प्राप्त होती हैं। ऐसा करने से श्री हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।

🌀 हनुमान जी को चोला चढ़ाने से जातक के उपाय चल रही शनि की साढ़े साती, ढैया, दशा या अंतरदशा या राहू या केतु की दशा या अंतरदशा में हो रहे कष्ट समाप्त हो जाते हैं।

🌀 हनुमान जी को चोला चढ़ाने से साधक के संकट और रोग दूर हो जाते हैं।

🌀 जातक की दीर्घायु होती है।

श्री हनुमान जी को चोला चढ़ाने की सामग्री लिस्ट 2025 | Hanuman Ji Ko Chola Chadane Ki Samagri List in Hindi

👉 हनुमान जी को चोला चढ़ाने के लिए श्री हनुमान जी वाला सिंदूर, गाय का घी या चमेली का तेल, शुद्ध गंगाजल मिश्रित जल, चांदी या सोने का वर्क या माली पन्ना (चमकीला कागज), धुप व दीप, श्री हनुमान चालीसा।

हनुमान जी को चोला चढ़ाने की विधि | Hanuman Ji Ko Chola Kaise Chadaye 2025: Time & Mantra

🙏 श्री हनुमान जी को चोला चढ़ाने से पहले साफ़ गंगाजल से मिश्रित जल से स्नान करना चाहिए।

🙏 श्री हनुमान जी को चोला मंगलवार, शनिवार या विशेष पर्व जैसे की श्री हनुमान जंयती, रामनवमी, दीपवाली, व होली के दिन चढ़ा सकते है। इसके अलावा अन्य दिन चढ़ाना निषेध माना गया हैं।

🙏 श्री हनुमान जी के लिए लगाने वाला सिंदूर सवा के हिसाब से लगाना चाहिए। जैसे की सवा पाव, सवा किलो आदि।

🙏 Shri Hanuman Ji Ko Chola Chadane समय साधक को पवित्र यानी साफ़ लाल या पीले रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए।

🙏 श्री हनुमान जी चोला चढ़ाते समय सिंदूर में गाय का घी या चमेली का तेल ही मिलाना चाहिए।

🙏 श्री हनुमान जी को चोला चढ़ाने से पहले पुराने छोले को उतारा जरुर चाहिए और उसके बाद उस चोले को बहते हुए जल में बहा देना चाहिए।

🙏 श्री हनुमान जी की प्रतिमा पर चोला का लेपन अच्‍छी तरह मलकर, रगड़कर चढ़ाना चाहिए उसके बाद चांदी या सोने का वर्क चढ़ाना चाहिए।

🙏 Shri Hanuman Ji Ko Chola Chadane समय दिए गये मंत्र का जाप करते रहना चाहिए।

श्री हनुमान जी को चोला चढ़ाने का मंत्र 2025: Hanuman Ji Ko Chola Chadane Ka Mantra In Hindi

🟡 सिन्दूरं रक्तवर्णं च सिन्दूरतिलकप्रिये। भक्तयां दत्तं मया देव सिन्दूरं प्रतिगृह्यताम।।

🕉️ श्री हनुमान जी को स्त्री द्वारा चोला नही चढ़ाना चाहिए और ना ही चोला चढ़ाते समय स्त्री मंदिर में होनी चाहिए।

🕉️ Shri Hanuman Ji Ko Chola Chadane समय साधक की श्वास प्रतिमा पर नही लगनी चाहिए।

🕉️ श्री हनुमान जी को चोला सृष्टि क्रम (पैरों से मस्तक तक चढ़ाने में देवता सौम्य रहते हैं) में चढ़ाना चाहिए ! संहार क्रम (मस्तक से पैरों तक चढ़ाने में देवता उग्र हो जाते हैं)। यदि आपको कोई मनोकामना पूरी करनी है तो पहले उग्र क्रम से चढ़ाये मनोकामना पूरी होने के बाद सोम्य क्रम में चढ़ाये।

🕉️ Shri Hanuman Ji Ko Chola Chadane के बाद श्री हनुमान जी सामने घी या चमेली के तेल का दीपक जलाकर श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।

क्या महिलाएं हनुमान जी को चोला चढ़ा सकती हैं? जानें सही नियम और विधि | Can Women Offer Chola to Hanuman Ji? The Correct Rules & Method

🟢 परंपरागत और शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार, महिलाओं को भगवान हनुमान की मूर्ति को सीधे स्पर्श करने और चोला चढ़ाने की मनाही है। वैसे ऐसा कोई शास्त्रीय प्रमाण नहीं हैं परन्तु श्री हनुमान जी ब्रह्मचारी होने के कारण से ऐसा करने को मनाही किया गया हैं हालांकि, इसका अर्थ यह बिल्कुल नहीं है कि महिलाएं हनुमान जी की पूजा या भक्ति नहीं कर सकती हैं। इस मान्यता के पीछे कुछ गहरे आध्यात्मिक और पौराणिक कारण हैं।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Call Us Now
WhatsApp
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept