Hartalika Teej Ke Upay: हरतालिका तीज के चमत्कारी उपाय: सौभाग्य, धन और शीघ्र विवाह के लिए होगी मनोकामना पूरी भाद्रपद मास की शुक्लपक्ष की तृतीय तिथि के दिन हरतालिका तीज बनाई जाती है। इस दिन का व्रत विशेष रूप से सुहागिन महिलाएं करती है। जो भी कुंवारी लड़की श्रेष्ठ व उत्तम पति की चाहा रखती है वो तो बताये जा रहे Hartalika Teej Ke Upay को करने से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आइये जानते हैं हमारे द्वारा बताये जा रहे हरतालिका तीज के उपाय को पढ़कर आप भी विवाह में हो रही परेशानी से मुक्ति पा सकते हैं।
हरतालिका तीज 2025: पति की लंबी उम्र और अखंड सौभाग्य के लिए करें ये उपाय | Hartalika Teej Upay
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

🧿 लैब सर्टिफाइड और अभिमंत्रित सिद्ध रुद्राक्ष पाने के लिए तुरंत कॉल करें मोबाइल नंबर: 9667189678
👉 जिस भी जातक की विवाह में बाधा आ रही हो तो Hartalika Teej Ke Upay के अनुसार इस दिन अपने हाथों से पार्थिव शिवलिंग बनाकर 21 बेलपत्र अर्पित करके पूजा अर्चना करके 21 परिक्रमा करें। उसके बाद पार्थिव शिवलिंग को अपने हाथों से बेल के पेड़ के नीचे ही रख दें।
👉 शीघ्र विवाह के लिए Hartalika Teej Ke Upay के अनुसार बताये गए मां कात्यायिनी के विवाह मंत्र का जाप नियमित रूप से करें जब तक जातक का विवाह ना हो जाये। मंत्र : कात्यायिनी महामाये महायोगिनीधीश्वरी। नन्द-गोपसुतं देवि पतिं में कुरु ते नम: ।।
👉 मनचाहा वर पाने के लिए Hartalika Teej Ke Upay के अनुसार मां दुर्गा जी बताये गए इस मंत्र की कम से कम एक माला नियमित रूप से प्रतिदिन जाप करें। मंत्र : “ॐ धाँ धीं धूँ धूर्जटे पत्निॐशाँ शीं शूं में शुभम कुरु।।”
👉 जिस भी जातक की विवाह में मंगल और शुक्र ग्रह के कारण देरी हो रही हो तो Hartalika Teej Ke Upay के अनुसार भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया से नवमी तिथि तक मां दुर्गा जी के मंदिर में उनके चरणों से सिंदूर लेकर अपने माथे पर लगायें। यह उपाय आपको किसी भी शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि से भी कर सकते हैं।
👉 जिस भी जातक का शुक्र ग्रह अशुभ प्रभाव दे रहा हो तो Hartalika Teej Ke Upay के अनुसार बेल के पेड़ की जड़ में इत्र डालकर 3 बार मौली बांधें। ऐसा करने से शुक्र ग्रह शुभ परिणाम देने लग जायेगा।
👉 जल्दी विवाह करने के लिए Hartalika Teej Ke Upay के अनुसार जातक को बेलपत्र के पेड़ के पास 2 इलायची रखें। रखने से जल्दी विवाह होता है।
👉 दांपत्य सुख चाहने के लिए Hartalika Teej Ke Upay के अनुसार जातक को मां पार्वती को 16 श्रृंगार की सामग्री चढ़ायें और भोजपत्र पर रोली से अपने पति और अपना नाम लिखकर मां पार्वती के मंदिर में, मां पार्वती के चरणों में रखकर दाम्पत्य सुख की प्रार्थना करें।
Hartalika Teej Vrat Katha in Hindi: हरतालिका तीज व्रत कथा 2025: की पूरी कहानी और महत्व
👉 जिस भी जातकों का विवाह में परेशानी आ रही हो तो Hartalika Teej Ke Upay के अनुसार शीघ्र विवाह के करने के लिए जातक को हल्दी की माँ गौरी की प्रतिमा बनाकर 40 दिन तक लगातार पूजा करें। फिर उसके बाद फिर उसी हल्दी को चांदी की कटोरी में रखकर रोजाना उसका तिलक लगायें।
👉 जिस जातक की शादी में परेशानी हो रही हो तो Hartalika Teej Ke Upay के अनुसार इस दिन सिद्ध गौरी शंकर रुद्राक्ष धारण करें और रोजाना बताये गए मंत्र का नियमित रूप से जाप करें। मंत्र : “ॐ पार्वत्यै नम:”।
👉 पति की लंबी आयु और मनचाहा जीवन साथी पाने के लिये जातक को Hartalika Teej Ke Upay के अनुसार तुलसीदास कृत पार्वती मंगल और जानकी मंगल का नियमित पाठ करे।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
