Karya Siddhi Hanuman Mantra : धन, नौकरी, व्यापार, विवाह सहित कई बाधा दूर कर देगा ये सर्व कार्य सिद्धि हनुमान मंत्र जिस भी जातकों को कैसा भी कार्य सिद्धि होने से पहले कोई ना कोई परेशानी आने के कारणों से कार्य पूर्ण नही हो पता हैं जिसके कारणों से उन्हें निराशा हाथ लगती हैं, इस समस्या को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए श्री हनुमान जी का सर्व कार्य सिद्धि हनुमान मंत्र विधि के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे करने से आपके हर कार्य में आ रही परेशानी बहुत आसानी से दूर हो जाएगी।
कार्य सिद्धि हनुमान मंत्र || Karya Siddhi Hanuman Mantra
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

🧿 लैब सर्टिफाइड और अभिमंत्रित सिद्ध रुद्राक्ष पाने के लिए तुरंत कॉल करें मोबाइल नंबर: 9667189678
कार्य सिद्धि हनुमान मंत्र के फायदे
जो भी व्यक्ति व्यापारी वर्ग, विद्यार्थी वर्ग या रोजगार प्राप्ति जातकों को किसी भी कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो तो हमारे द्वारा कार्य सिद्धि हनुमान मंत्र का जाप करने से निश्चित ही उनका कार्य पूर्ण हो जायेगा।
कार्य सिद्धि हनुमान मंत्र
कवन सो काज कठिन जग माही |
जो नहीं होई तात तुम्ह पाही ||
कार्य सिद्धि हनुमान मंत्र विधि
Karya Siddhi Hanuman Mantra : किसी भी शुक्ल पक्ष के मंगलवार को किसी दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनकी मूर्ति की चौपाई पढ़ते हुए 108 बार परिक्रमा लगाये। उसके बाद श्री हनुमान जी को चमेली तेल या शुद्ध गाय मिश्रित केसरी सिन्दूर का चौला चढ़ाये, जनेऊ अर्पित करके बेसन या बुदी के लड्डू का भोग लगाये। उसके उपरांत 40 दिन नीचे बताई गई इस चौपाई को उत्तरमुखी या पूर्वमुखी लाल आसन पर बैठ कर लाल चन्दन या मूंगे की माला से रोजाना 10 माला का जाप करें।
साथ में मंगलवार का व्रत निराहार करें और साथ में 40 दिन पूर्णत: ब्रह्मचर्य का पालन करें। बताये गये इस Karya Siddhi Hanuman Mantra का जाप करने से आपके सभी कार्य में आ रहे संकटों का निवारण निश्चित हो जायेगा।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
