Mahanavami Ke Upay 2025: Remedies for Wealth, Success & Wish Fulfillment | महानवमी के 10 चमत्कारी उपाय: पाएं 9 दिनों की पूजा का संपूर्ण फल, धन और सिद्धि चैत्र और शारदीय नवरात्रि के अंतिम तिथि को नवमी मनाई जाती है। इस दिन कन्याओं को भोजन कराया जाता है। इसे महानवमी के नाम से जाना जाता है, यह दिन नवरात्रि पर्व के उत्सव का भी एक हिस्सा है। हिन्दू धर्म के शास्त्रों के अनुसार नवमी तिथि के दिन माँ दुर्गा की शक्तियां जाग्रत होती हैं।
ऐसे में बताये जा रहे Mahanavami Ke Upay को इस दिन करने से व्यक्ति के जीवन में चल रही कुछ समस्या से मुक्ति मिलकर उसकी हर मनोकामना पूरी होती है। हमारे द्वारा बताये जा रहे Mahanavami Ke Upay को करके आप भी आपने जीवन में सब तरह के भय, संकट से मुक्ति पा सकते हैं।
Mahanavami Ke Upay 2025 – Powerful Remedies for Navratri Day 9 | महानवमी के अचूक उपाय: हवन और कन्या पूजन से दूर होगी हर समस्या, मिलेगी सफलता
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

🧿 लैब सर्टिफाइड और अभिमंत्रित सिद्ध रुद्राक्ष पाने के लिए तुरंत कॉल करें मोबाइल नंबर: 9667189678
महानवमी के 5 अचूक टोटके, जो साल भर दिलाएंगे सुख-समृद्धि | Mahanavami Ke Upay 2025 – Navratri Ninth Day Upay for Prosperity
👉 नवरात्रि हवन विधि (घर पर): संपूर्ण सामग्री, मंत्र और सरल विधि
👉 नवरात्रि कन्या पूजन विधि: संपूर्ण सामग्री, भोग और नियम
👉 नवरात्रि नौवां दिन (महानवमी): मां सिद्धिदात्री की व्रत कथा, पूजा विधि और मंत्र
👉 नवरात्रि नौवां दिन (नवमी): मां सिद्धिदात्री के सभी मंत्र, अर्थ और जाप विधि
धन संबंधी समस्या दूर करने के महानवमी के उपाय
🕉️– नवरात्रि की नवमी तिथि की रात्रि में 10 बजे से पहले कुछ जगह को गंगाजल से साफ करके गाय के गोबर से लीपें उसके बाद उस जगह माँ दुर्गा की प्रतिमा या फोटो स्थापित करके गाय के घी के 2 मुखी दीपक जलाए और एक पान का पत्ता लेकर उसके ऊपर कपूर, 5 लौंग, 5 इलायची और कुछ मीठा रखकर माँ दुर्गा को अर्पित कर दें उसके बाद माँ दुर्गा को धूनी दें फिर वही पर लाल आसन पर बैठकर माँ दुर्गा के बीज मंत्र का 1000 बार जाप करें । बताये गये इस Mahanavami Ke Upay को करने से धन संबंधी परेशानी से मुक्ति मिलती हैं ।
दांपत्य जीवन परेशानी के महानवमी के उपाय
🕉️– जिस जातकों के दांपत्य जीवन में परेशानी चल रही हो तो बताये जा रहे Mahanavami Ke Upay के अनुसार नवरात्रि की नवमी तिथि की रात को माँ दुर्गा के सामने एक पान का पत्ता रखकर उस पर चंदन और केसर पाउडर मिलाकर उसके ऊपर रखें । उसके बाद वही पर बैठकर 11 बार चंडी स्तोत्र का पाठ करें। फिर नित्य उस चंदन और केसर पाउडर का तिलक लगाएं।
प्रेमी का प्यार पाने के महानवमी के उपाय
🕉️– यदि आप अपने प्रेमी का प्यार पाना चाहते हो तो नवरात्रि की नवमी तिथि की रात को माँ दुर्गा के सामने एक पान के पत्ते पर चंदन और केसर मिश्रित पाउडर रखकर उस जला दे उसके बाद 11 बार चंडी स्तोत्र का पाठ करें। फिर नित्य उस चंदन और केसर पाउडर की राख का तिलक लगाएं। बताये अनुसार Mahanavami Ke Upay को करने से जातक को अपने प्रेमी का प्यार मिलने लगता हैं।
व्यापार बाधा दूर करने के महानवमी के उपाय
🕉️– जिस जातको के व्यापार में किसी भी प्रकार की समस्याएं आ रही हो तो बताये जा रहे इस Mahanavami Ke Upay के अनुसार किसी पात्र में गंगाजल मिश्रित शुद्ध जल भरकर उसमें लाल और पीले रंग के पुष्प डालकर अपने कार्य स्थल के मुख्य द्वार के पास पूर्व या उत्तर दिशा में रख दें। ऐसा करने से आपके व्यापार में आ रही समस्या दूर होने लग जाएगी।
धन संबधित समस्या के महानवमी के उपाय
🕉️– धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए जातक को माँ दुर्गा के सामने बैठकर पान के पत्ते पर केसर और चंदन मिश्रित पाउडर में इत्र और गाय का घी मिलाकर स्वास्तिक बना लें । उसके बाद इस पर एक सुपारी रखकर माँ दुर्गा का बीज मंत्र का मन में जाप करते हुए कलावा बांधकर इसे अपने धन स्थल में रख दे । बताये गये Mahanavami Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से धन संबंधी समस्या दूर हो जाएगी ।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
