Mesh Rashi Ke Bhagyoday Free Upay: मेष राशि के भाग्योदय उपाय जानें कैसे और कब होगा इनका भाग्योदय जानें इसके बारे में।
यह तो आप जानते हो की किसी भी कार्य करने में कर्म प्रधान होता है परन्तु ज्योतिष के अनुसार हमारी कुंडली का नवां भाव भाग्य भाव भी कहा गया है, इसलिए हम यह भी कह सकते है की हमारी जीवन में एक ताला होता है, जो की एक कर्म की चाबी से खुलता है और दूसरी भाग्य की चाबी से जिन भी जातक की कुंडली में यह दोनों चाबी बहुत मजबूत होती है।
वह अपने जीवन में और जातकों की तुलना में ज्यादा उन्नति करता है इसलिए हम आपको मेष राशि के भाग्योदय उपाय बताने जा रहे है साथ में हम आपको मेष राशि भाग्योदय के लिए किस वस्तुओं का दान करना चाहिए किस मंत्र जा जाप करें और मेष राशि के जातकों का भाग्योदय किस उम्र में होता हैं आदि की जानकारी भी यहां दी जायेगी।
मेष राशि के भाग्योदय उपाय जानें कैसे और कब होगा इनका भाग्योदय
1. मेष राशि वाले अपना भाग्योदय करने के लिए रोजाना भगवान श्री विष्णु जी की आराधना करनी चाहिए।
2. गाय माता को आलू में हल्दी का टीका लगा कर खिलाने से मेष राशि वाले जातकों का भाग्योदय होता हैं।
3. मेष राशि वाले भाग्योदय के लिए गुरुवार को पीली वस्तुओं व चने की दाल व ज्ञानवर्द्धक पुस्तकों का दान करें। (ज्योतिषी से सलाह ले कर)
4. यदि आपकी राशि मेष है तो मेष राशि के भाग्योदय उपाय के अनुसार आपको रोजाना केसर का तिलक लगाना चाहिए।
5. ब्राह्मणों को खाना खिलाये व उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।
6. मेष राशि वाले जातकों को मेष राशि के भाग्योदय उपाय के अनुसार अपनी तर्जनी उंगली में पुखराज रत्न धारण करना उत्तम रहता हैं। (ज्योतिषी से सलाह ले कर धारण करें)
7. मेष राशि वाले अपना भाग्योदय के लिए जातक को पीपल वृक्ष पर वृहस्पतिवार के दिन और अपने जन्म नक्षत्र वाले दिन पीले पुष्प अर्पण करने चाहिए।
8. जातक को पिसी हल्दी जल में मिलाकर वृहस्पतिवार और अपने जन्म नक्षत्र वाले दिन पीपल वृक्ष पर अर्पण करना चाहिए मेष राशि के भाग्योदय उपाय के अनुसार ऐसा करने से मेष राशि वाले जातकों का भाग्योदय होता हैं।
9. मेष राशि के जातक भाग्योदय करने के लिए पीपल के वृक्ष के नीचे इसी दिन थोड़ा सा मावा शक्कर मिलाकर डालना या कोई भी मिठाई पीपल पर अर्पित करें।
10. मेष राशि वाले जातकों को अपना भाग्य चमकाने के लिए पीपल के पत्ते को स्नान के जल में डालकर उस जल से स्नान करना चाहिए ये मेष राशि के भाग्योदय उपाय अति उत्तम हैं।
11. मेष राशि वाले भाग्योदय करने के लिए पीपल के नीचे बताये गये दिनों में सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए।
मेष राशि के भाग्योदय करने के लिए किसका दान करें?
मेष राशि वाले अपना भाग्य चमकाने के लिए गुरुवार को चने की दाल, केले, पीले वस्त्र, पीले चावल, केशर, पुखराज, शहद, पीले फूल-फल, कांसी, खांड, पीतल का पत्र, 1 जोड़ा जनेऊ, पिली मिठाईयां, हल्दी, कांसे के बर्तन, घोडा, घी, बेसन के लड्डू, कोई भी धर्म ग्रंथ, सोना दान का दान करें।
नोट: ऊपर बताई गईं सामग्री का दान करने से पहले अपनी कुंडली किसी ज्योतिषी को दिखवाने की सलाह दी जाती हैं।
मेष राशि भाग्योदय करने का मंत्र
“ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः” व “ॐ बृं बृहस्पतये नम:” मंत्र का जाप करने से मेष राशि के जातकों का भाग्योदय में वृद्धि होती हैं!
मेष राशि का भाग्योदय कब होता है?
मेष राशि के भाग्योदय उपाय में बताये गये अनुसार इस मेष राशि का भाग्योदय 16 वर्ष की आयु, 22 वर्ष की आयु, 28 वर्ष की आयु, 32 वर्ष की आयु, और 36 वर्ष की आयु में भाग्योदय देखने को मिलता है।
Mesh Rashi Ke Bhagyoday Free Upay Check
हमारे WhatsApp ग्रुप्स से: यहां से जुड़ें