Radha Ke 32 Naam with Meaning & Benefits | सर्व संकट नाशक श्री राधा के 32 नाम श्री राधा के 32 नाम श्री राधा रानी जी को समर्पित हैं। Shri Radha Ke 32 Naam का स्मरण करने से जीवन में सुख, प्रेम और शांति का वरदान मिलता है। धन और संपंत्ति तो आती जाती है। जीवन में सबसे जरूरी है प्रेम और शांति. श्री राधा जी के यह नाम जीवन को शांत और सुखमयी बनाते हैं। Shri Radha Ke 32 Naam का स्मरण करने से जीवन में सुख, प्रेम और शांति का वरदान मिलता है।
धन और संपंत्ति तो आती जाती है। जीवन में सबसे जरूरी है प्रेम और शांति. श्री राधा जी के यह नाम जीवन को शांत और सुखमयी बनाते हैं। जो भी श्रद्धापूर्वक राधा जी के नाम का आश्रय लेता है वह प्रभु की गोद मै बैठ कर उनका स्नेह पाता है। ब्रह्मवैवर्त पुराण में स्वयं श्री हरि विष्णु जी ने कहा है कि जो व्यक्ति अनजाने मैं भी राधा कहता है उसके आगे मैं सुदर्शन चक्र लेकर चलता हूं। उसके पीछे स्वयं शिव जी उनका त्रिशूल लेकर चलते हैं. उसके दाईं ओर इंद्र वज्र लेकर चलते हैं और बाईं तरफ वरुण देव छत्र लेकर चलते हैं. Shri Radha Ke 32 Naam के बारे में बताने जा रहे हैं।
राधा के इन 32 नामों का करें जाप, हर संकट होगा दूर, मिलेगी कृष्ण कृपा: Radha Ji Ke 32 Naam with Meaning & Benefits
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)
1 मृदुल भाषिणी राधा ! राधा !!
2 सौंदर्य राषिणी राधा ! राधा !!
3 परम् पुनीता राधा ! राधा !!
4 नित्य नवनीता राधा ! राधा !!
5 रास विलासिनी राधा ! राधा !!
6 दिव्य सुवासिनी राधा ! राधा !!
7 नवल किशोरी राधा ! राधा !!
8 अति ही भोरी राधा ! राधा !!
9 कंचनवर्णी राधा ! राधा !!
10 नित्य सुखकरणी राधा ! राधा !!
11 सुभग भामिनी राधा ! राधा !!
12 जगत स्वामिनी राधा ! राधा !!
13 कृष्ण आनन्दिनी राधा ! राधा !!
14 आनंद कन्दिनी राधा ! राधा !!
15 प्रेम मूर्ति राधा ! राधा !!
16 रस आपूर्ति राधा ! राधा !!
17 नवल ब्रजेश्वरी राधा ! राधा !!
18 नित्य रासेश्वरी राधा ! राधा !!
19 कोमल अंगिनी राधा ! राधा !!
20 कृष्ण संगिनी राधा ! राधा !!
21 कृपा वर्षिणी राधा ! राधा !!
22 परम् हर्षिणी राधा ! राधा !!
23 सिंधु स्वरूपा राधा ! राधा !!
24 परम् अनूपा राधा ! राधा !!
25 परम् हितकारी राधा ! राधा !!
26 कृष्ण सुखकारी राधा ! राधा !!
27 निकुंज स्वामिनी राधा ! राधा !!
28 नवल भामिनी राधा ! राधा !!
29 रास रासेश्वरी राधा ! राधा !!
30 स्वयं परमेश्वरी राधा ! राधा !!
31 सकल गुणीता राधा ! राधा !!
32 रसिकिनी पुनीता राधा ! राधा !!
👉 श्री राधाकृष्ण अष्टकम् (PDF) | Radhakrishna Ashtakam Lyrics, Meaning & Benefits
👉 श्री राधाकुण्ड अष्टकम् (PDF) | Radha Kund Ashtakam Lyrics, Meaning & Benefits
👉 Brahma Sheshadri Kritam Radha Stotram Lyrics, Meaning & PDF | श्री ब्रह्मा-शेषादि कृत राधा स्तोत्र
वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े