Raksha Bandhan Ke Upay – पारिवारिक सुख और समृद्धि के लिए राखी पर करें ये उपाय रक्षाबंधन का पावन पर्व बहुत ही शुभ माना जाता है। रक्षाबंधन का पावन पर्व खास रूप से भाई-बहन के प्यार और रिश्ते में विश्वास का प्रतीक माना जाता है। रक्षाबंधन के इस अवसर पर कुछ विशेष पूजा पूजन किया जाता है रक्षाबंधन के इस पवित्र दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है और उससे रक्षा का वचन मांगती है।
वही भाई भी उसे रक्षा का वचन देता है। इसके साथ साथ आप रक्षाबंधन वाले दिन कुछ बताये जा रहे विशेष उपाय को करके आप इस रक्षाबंधन को कुछ और खास बना सकते हों। हम यंहा आपको रक्षाबंधन के उपाय के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
Raksha Bandhan Ke Jyotish Upay – धन, सौभाग्य और सुख-समृद्धि पाने के उपाय
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

🧿 लैब सर्टिफाइड और अभिमंत्रित सिद्ध रुद्राक्ष पाने के लिए तुरंत कॉल करें मोबाइल नंबर: 9667189678
शनि दोष के Raksha Bandhan Ke Upay
यदि किसी भी जातक की कुंडली में शनि ग्रह शत्रु राशि में या नीच राशि में या खराब स्थान में बैठा हो तो ऐसे जातक को Raksha Bandhan Ke Upay के अनुसार इस दिन काले पत्थर के चौकोर टुकड़े पर शनि यंत्र खड़िया से बनाकर खुद के उपर से 8 बार उतारकर कुएं में फेंक दें और ध्यान रहे की जिस कुएं में फेंक रहे हैं उस कुएं का पानी कभी ना पीएं।
राहु ग्रह के Raksha Bandhan Ke Upay
जिस किसी भी जातक की कुंडली में राहु खराब हो तो ऐसे जातक को Raksha Bandhan Ke Upay के अनुसार रक्षाबंधन वाले दिन 11 पानी वाले नारियल को अपने उपर से उतारकर उसे बहते हुए जल में प्रवाहित करना चाहिए।
चन्द्रमा ग्रह शांति के Raksha Bandhan Ke Upay
जिस किसी जातक की कुंडली में चन्द्र खराब हो तो ऐसे जातक को Raksha Bandhan Ke Upay के अनुसार इस दिन कच्चे दूध में मीठा डालकर चन्द्र को अर्घ्य देकर वहीं बैठकर “ॐ सोमेश्वराय नम:” मंत्र का जाप करें और इसके बाद दूध का दान करें।
कालसर्प दोष के Raksha Bandhan Ke Upay
जिस किसी जातक की कुंडली में कालसर्प दोष हो तो उस जातक को Raksha Bandhan Ke Upay के अनुसार रक्षाबंधन वाले दिन सर्प पूजा करें तथा चांदी की डिब्बी में शहद भरकर किसी सुनसान जगह पर गाड़ दें।
शत्रु शांति के Raksha Bandhan Ke Upay
Raksha Bandhan Ke Upay के अनुसार इस दिन शत्रु शांति के लिए श्री हनुमान जी को चोला चढ़ाकर तथा गुड़ का नेवैद्य, गुलाब के पुष्प अर्पित करने से जातक को शत्रु शांति मिलती हैं।
सुख-समृद्धि बढ़ाने के Raksha Bandhan Ke Upay
सुख-समृद्धि बढ़ाने के लिए Raksha Bandhan Ke Upay के अनुसार इस दिन घर के गमले में ऐसा पौधा लाकर लगाएं जो किसी वटवृक्ष के नीचे लगा है। ऐसा करने से जातक के यंहा सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है।
पैसा वापस लाने के Raksha Bandhan Ke Upay
उधार दिया हुआ पैसा वापस लेने के लिए रक्षाबंधन वाले दिन सूखे कपूर से काजल पाड़ें तथा एक कागज पर उसका नाम लिखकर भारी पत्थर के नीचे दबा दें, Raksha Bandhan Ke Upay के अनुसार इस उपाय से उधार दिया हुआ पैसा वापस आने में लाभ मिलता हैं।
Rashi Anusar Rakhi Bandhe – भाई के नाम के हिसाब से राशि के अनुसार चुनें सही राखी
Rashi Wise Raksha Bandhan Gifts – राशि के हिसाब से बहन को खुश करने के लिए खास तोहफे
Raksha Bandhan Shubh Muhurat Aur Puja Vidhi – राखी बांधने का शुभ समय और भद्रा काल
जल्दी शादी के Raksha Bandhan Ke Upay
जिन जातकों का विवाह न हो रहा हो या रुकावट आ रही हो तो जातक को Raksha Bandhan Ke Upay के अनुसार पुराना ताला जो खुला हो तथा खराब भी न हो, चाभी अपने पास रख लें तथा अपने ऊपर से उतारकर रात्रि में चौराहे पर फेंक दें । ध्यान रहे की घर आते समय आपको पीछे पलटकर नहीं देखना हैं।
व्यापार में वृद्धि के Raksha Bandhan Ke Upay
व्यापार में वृद्धि के लिए Raksha Bandhan Ke Upay के अनुसार रक्षाबंधन के दिन जातक को श्री महालक्ष्मी जी के मंदिर में या घर पर ही देवी श्री लक्ष्मी जी का पूजन कर दूध चावल केला वा पंच मेवा से बनी खीर देवी को अर्पण करें व बालकों में प्रसाद बांटें।
ऋण मुक्ति के Raksha Bandhan Ke Upay
रक्षा बंधन के दिन गेहूं के आटे में गुड़ मिलाकर पुए बनाकर किसी श्री हनुमान मंदिर मे जाकर चढ़ाएं और गरीबों में बांट दें । Raksha Bandhan Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिलती हैं।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
