Rashi Anusar Raksha Bandhan Ke Upay – भाई की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए राखी पर हर राशि के लिए खास उपाय हम आप सब जानते है की रक्षा बंधन को भाई और बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक कहा जाता है यह उसत्व श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि के दिन को बनाया जाता है बहन इस दिन का बहुत बेसब्री से इंतज़ार करती है।
क्योंकी इस दिन बहनें अपनी भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र यानि की राखी बांधती है और साथ ही साथ अपने भाई के लिए जीवन सुखमय के लिए कामना करती है यह उसत्व भाई बहन के परस्पर स्नेह और प्यार को दुगना बढ़ा देने वाला है यंहा हम आपको राशि अनुसार रक्षाबंधन के उपाय के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
Rashi Anusar Raksha Bandhan Upay – भाई की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए राशि अनुसार करें ये उपाय
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

🧿 लैब सर्टिफाइड और अभिमंत्रित सिद्ध रुद्राक्ष पाने के लिए तुरंत कॉल करें मोबाइल नंबर: 9667189678
मेष राशि अनुसार रक्षाबंधन के उपाय
जिस भी भाई की बहन की राशि मेष है तो इस रक्षाबंधन के दिन अपने भाई के लिए Rashi Anusar Raksha Bandhan Ke Upay के अनुसार भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना करने के बाद उन्हें दूब अर्पित करें और साथ में राखी अर्पित करें। ऐसा करने से आपके भाई की उन्नति होगी और साथ में आपके भाई का गुस्सा शांत होगा।
वृष राशि अनुसार रक्षाबंधन के उपाय
जिस भी भाई की बहन की राशि वृष है तो इस रक्षाबंधन के दिन अपने भाई के लिए Rashi Anusar Raksha Bandhan Ke Upay के अनुसार भगवान शिव जी मंदिर में जाकर शिवलिंग जल अर्पित करें। और उसके बाद राखी अर्पित करें। ऐसा करने से भाई व बहन के बीच के रिश्ते और भी मजबूत होगें।
मिथुन राशि अनुसार रक्षाबंधन के उपाय
जिस भी भाई की बहन की राशि मिथुन है तो इस रक्षाबंधन के दिन अपने भाई के लिए Rashi Anusar Raksha Bandhan Ke Upay के अनुसार भगवान सूर्य देव को जल अर्पित करें ! उसके बाद माँ दुर्गा जी को सिंदूर चढ़ा कर उन्हें राखी अर्पित करें ! ऐसा करने से आपके भाई की हर संकट से रक्षा होगी !
कर्क राशि अनुसार रक्षाबंधन के उपाय
जिस भी भाई की बहन की राशि कर्क है तो इस रक्षाबंधन के दिन अपने भाई के लिए Rashi Anusar Raksha Bandhan Ke Upay के अनुसार भगवान श्री गणेश जी को बेल पत्र अर्पित करने के बाद राखी अर्पित करें। ऐसा करने से आपके भाई की पढाई या करियर में आ रही समस्या से मुक्ति मिलेगी।
सिंह राशि अनुसार रक्षाबंधन के उपाय
जिस भी भाई की बहन की राशि सिंह है तो इस रक्षाबंधन के दिन अपने भाई के लिए Rashi Anusar Raksha Bandhan Ke Upay के अनुसार भगवान शिव जी के मंदिर में जाकर शिवलिंग पर चंदन का लेप करें उसके बाद भगवान् शिव जी राखी अर्पित करें। ऐसा करने से आपका भाई का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
कन्या राशि अनुसार रक्षाबंधन के उपाय
जिस भी भाई की बहन की राशि कन्या है तो इस रक्षाबंधन के दिन अपने भाई के लिए Rashi Anusar Raksha Bandhan Ke Upay के अनुसार भगवान श्री हनुमान जी को लाल गुलाब का फुल अर्पित करके उन्हें राखी अर्पित करें। ऐसा करने से आपके भाई के जीवन में आ रही रुकावट में सफलता मिलेगी।
तुला राशि अनुसार रक्षाबंधन के उपाय
जिस भी भाई की बहन की राशि तुला है तो इस रक्षाबंधन के दिन अपने भाई के लिए Rashi Anusar Raksha Bandhan Ke Upay के अनुसार भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा करके माखन व् मिश्री का भोग लगाये व उन्हें राखी अर्पित करें। ऐसा करने से आपके भाई व आपके रिश्ते मजबूत होगे व आपके भाई के पारिवारिक समस्या हो रही उससे राहत मिलेगी।
वृश्चिक राशि अनुसार रक्षाबंधन के उपाय
जिस भी भाई की बहन की राशि वृश्चिक है तो इस रक्षाबंधन के दिन अपने भाई के लिए Rashi Anusar Raksha Bandhan Ke Upay के अनुसार भगवान शनि देव के सामने तेल का दीपक जलाकर उसके बाद पीपल के पेड़ को जल चढ़ाकर दीपक जलाएं व पीपल को राखी बांधे। ऐसा करने से आपके भाई के जीवन में आ रही शिक्षा सम्बन्धित या संतान सम्बन्धित परेशानी से मुक्ति मिलेगी।
धनु राशि अनुसार रक्षाबंधन के उपाय
जिस भी भाई की बहन की राशि धनु है तो इस रक्षाबंधन के दिन अपने भाई के लिए Rashi Anusar Raksha Bandhan Ke Upay के अनुसार शिवलिंग का जल से अभिषेक करने के बाद इत्र व राखी अर्पित करें। ऐसा करने से आपके भाई के जीवन में आ रही परेशानी से छुटकारा मिलेगा।
Rashi Anusar Rakhi Bandhe – भाई के नाम के हिसाब से राशि के अनुसार चुनें सही राखी
Rashi Wise Raksha Bandhan Gifts – राशि के हिसाब से बहन को खुश करने के लिए खास तोहफे
Raksha Bandhan Shubh Muhurat Aur Puja Vidhi – राखी बांधने का शुभ समय और भद्रा काल
Raksha Bandhan Ke Upay – पारिवारिक सुख और समृद्धि के लिए राखी पर करें ये उपाय
मकर राशि अनुसार रक्षाबंधन के उपाय
जिस भी भाई की बहन की राशि मकर है तो इस रक्षाबंधन के दिन अपने भाई के लिए Rashi Anusar Raksha Bandhan Ke Upay के अनुसार भगवान श्री कृष्ण जी पूजा करने से पहले हल्दी या केसर का तिलक लगाये व राखी अर्पित करें। ऐसा करने से आपके भाई को अचानक आर्थिक नुकसान या आर्थिक समस्या से परेशानी से मुक्ति मिलेगी।
कुंभ राशि अनुसार रक्षाबंधन के उपाय
जिस भी भाई की बहन की राशि कुंभ है तो इस रक्षाबंधन के दिन अपने भाई के लिए Rashi Anusar Raksha Bandhan Ke Upay के अनुसार भगवान श्री हनुमान जी को लाल गुलाब का फुल अर्पित करके उन्हें राखी अर्पित करें। ऐसा करने से आपके भाई के जीवन में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार सम्बन्धित आ रही परेशानी से निजात मिलेगा।
मीन राशि अनुसार रक्षाबंधन के उपाय
जिस भी भाई की बहन की राशि मीन है तो इस रक्षाबंधन के दिन अपने भाई के लिए Rashi Anusar Raksha Bandhan Ke Upay के अनुसार शिवलिंग का अभिषेक दही व जल से करें। उसके बाद राखी अर्पित करें। ऐसा करने से आपके भाई व बहन के बीच के रिश्ते और मजबूत व विश्वासमय होगें।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
