WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rashi Wise Raksha Bandhan Gifts – राशि के हिसाब से बहन को खुश करने के लिए खास तोहफे

Rashi Wise Raksha Bandhan Gifts – राशि के हिसाब से बहन को खुश करने के लिए खास तोहफे यह आप सब जानते है की रक्षा बंधन को भाई और बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक कहा जाता है यह उसत्व श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि के दिन को बनाया जाता है बहन इस दिन का बहुत बेसब्री से इंतज़ार करती है क्युकी इस दिन बहनें अपनी भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र यानि की राखी बांधती है और साथ ही साथ अपने भाई के लिए जीवन सुखमय के लिए कामना करती है।

यह उसत्व भाई बहन के परस्पर स्नेह और प्यार को दुगना बढ़ा देने वाला है। यंहा हम आपके भाई को अपनी बहन की राशि के अनुसार कोनसा उपहार सही रहेगा उसके बारे में बताने जा रहे हैं। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको रक्षाबंधन पर राशि अनुसार बहनों को दे ये उपहार के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

Rashi Anusar Raksha Bandhan Par Bahen Ko Upahar – राशि अनुसार बहन के लिए सबसे शुभ उपहार

हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।

हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

Rashi Wise Raksha Bandhan Gifts
Rashi Wise Raksha Bandhan Gifts

मेष राशि अनुसार रक्षाबंधन पर बहनों को उपहार

यदि आपकी बहन की मेष राशि है तो आप Rashi Wise Raksha Bandhan Gifts के अनुसार अपनी बहन को जिंक धातु की बनी कोई भी वस्तुएं जैसे की शोपीस आदि गिफ्ट के रूप में इस रक्षाबंधन पर दे सकते हैं। साथ ही आप लाल रंग की वस्तुएं, लाल रंग के वस्त्र, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं भी दी अपनी बहन को उपहार के रूप में दे सकते है।

वृषभ राशि अनुसार रक्षाबंधन पर बहनों को उपहार

यदि आपकी बहन की वृषभ राशि यह है तो आप Rashi Wise Raksha Bandhan Gifts के अनुसार अपनी बहन को इस रक्षाबंधन के दिन परफ्यूम, कैसेट, सी.डी., रेशमी वस्त्र या संगमरमर की कोई भी मूर्ति दे सकते हैं। यह उपहार देने से भाई व बहन के बीच में अटूट प्यार बना रहेगा।

मिथुन राशि अनुसार रक्षाबंधन पर बहनों को उपहार

यदि आपकी बहन की मिथुन राशि यह है तो आप Rashi Wise Raksha Bandhan Gifts के अनुसार अपनी बहन को इस रक्षाबंधन के दिन उपहार के रूप में सुन्दर पेन का सेट, खेलकूद का सामान, हरे रंग की कोई भी वस्तु जैसे सनेरी या फोटो जिसमें हरियाली दिखाई दे रही हो ऐसे गिफ्ट के रूप में दे सकते है।

कर्क राशि अनुसार रक्षाबंधन पर बहनों को उपहार

जिस भी भाई की बहन की कर्क राशि है तो आप Rashi Wise Raksha Bandhan Gifts के अनुसार अपनी बहन को इस रक्षाबंधन के दिन उपहार के रूप में चांदी से बनी वस्तुएं, मोतियों का हार, सफेद वस्तुएं, वाहन, सीप के बने उपहार व चॉकलेट्स आदि वस्तुएं उपहार में दे सकते हैं।

सिंह राशि अनुसार रक्षाबंधन पर बहनों को उपहार

यदि आपकी बहन की सिंह राशि  है तो आप Rashi Wise Raksha Bandhan Gifts के अनुसार अपनी बहन को इस रक्षाबंधन के दिन सोने की चेन या आभूषण, माणिक, तांबे की कोई बनी वस्तु, कोई बड़ा शोपीस, एंटीक वस्तु, लकड़ी के शो पीस या सुनहरे रंग की वस्तु दे कर अपने दोनों के बीच में अटूट रिश्ता बनाये रख सकते हैं।

कन्या राशि अनुसार रक्षाबंधन पर बहनों को उपहार

यदि आपकी बहन की कन्या राशि है तो आप Rashi Wise Raksha Bandhan Gifts के अनुसार अपनी बहन को इस रक्षाबंधन के दिन कांसे से बनी मूर्तियां, हरे वस्त्र, पन्ने की अंगूठी, श्री गणेश जी की मूर्ति या फोटो, उपन्यास (नॉवेल), पुस्तक या लेखनी आदि उपहार के रूप में दे सकते है।

तुला राशि अनुसार रक्षाबंधन पर बहनों को उपहार

यदि आपकी बहन की तुला राशि है तो आप Rashi Wise Raksha Bandhan Gifts के अनुसार अपनी बहन को इस रक्षाबंधन के दिन वस्त्र, आभूषण, कार, परफ्यूम, आदि उपहार में दे सकते हैं। जिससे आप दोनों भाई बहन के बीच अटूट प्यार बना रहें।

वृश्चिक राशि अनुसार रक्षाबंधन पर बहनों को उपहार

यदि आपकी बहन की वृश्चिक राशि है तो आप Rashi Wise Raksha Bandhan Gifts के अनुसार अपनी बहन को इस रक्षाबंधन के दिन लाल रंग की मिठाई, मूंगे से बने आभूषण, अंगूठी व तांबे की बनी वस्तुएं उपहार के रूप में दे सकते है।

धनु राशि अनुसार रक्षाबंधन पर बहनों को उपहार

यदि आपकी बहन की धनु राशि है तो आप Rashi Wise Raksha Bandhan Gifts के अनुसार अपनी बहन को इस रक्षाबंधन के दिन राजसी चिह्न, कोई धार्मिक पुस्तकें, सोने की चेन या आभूषण, साहित्य अथवा वस्त्र आदि सम्बंधित उपहार दे सकते है।

Raksha Bandhan Shubh Muhurat Aur Puja Vidhi – राखी बांधने का शुभ समय और भद्रा काल

Rashi Anusar Rakhi Bandhe – भाई के नाम के हिसाब से राशि के अनुसार चुनें सही राखी

Rashi Anusar Raksha Bandhan Ke Upay – भाई की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए राखी पर हर राशि के लिए खास उपाय

Raksha Bandhan Ke Totke – घर में सुख-समृद्धि, नकारात्मक ऊर्जा और नजर दोष से बचने के लिए राखी पर करें ये टोटके

Raksha Bandhan Ke Upay – पारिवारिक सुख और समृद्धि के लिए राखी पर करें ये उपाय

मकर राशि अनुसार रक्षाबंधन पर बहनों को उपहार

आपकी बहन की मकर राशि है तो आप Rashi Wise Raksha Bandhan Gifts के अनुसार अपनी बहन को इस रक्षाबंधन के दिन मोबाइल, लेपटॉप, आईपॉड, बाइक, कार आदि उपहार के रूप में दे सकते हैं।

कुंभ राशि अनुसार रक्षाबंधन पर बहनों को उपहार

आपकी बहन की कुम्भ राशि है तो आप Rashi Wise Raksha Bandhan Gifts के अनुसार अपनी बहन को इस रक्षाबंधन सैंडिल, ब्रेसलेट, पत्थर के बने शोपीस या नीलम के आभूषण, अंगूठी आदि उपहार में दे सकते हैं।

मीन राशि अनुसार रक्षाबंधन पर बहनों को उपहार

आपकी बहन की मीन राशि है तो आप Rashi Wise Raksha Bandhan Gifts के अनुसार अपनी बहन को इस रक्षाबंधन के दिन सोने के आभूषण, पीली मिठाई, पीले वस्त्र, कम्प्यूटर, फिश एक्वेरियम आदि उपहार इस रक्षाबंधन के दिन दे सकते है।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Call Us Now
WhatsApp
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept