Surya Grah Ke Lal Kitab Upay : यदि सूर्य खराब है, तो आजमाएं लाल किताब के ये अचूक उपाय और टोटके यदि आपकी जन्म कुंडली में या वर्षफल कुंडली में सूर्य ग्रह खराब स्थिति में चल रहा है आज हम आपको सूर्य ग्रह के लाल किताब उपाय एवं टोटके बताने जा रहे हैं। बताये जा रहे सूर्य ग्रह के लाल किताब उपाय एवं टोटके को करके आप सूर्य ग्रह के दुष्प्रभाव से बच सकते हैं।
नीचे दिए जा रहे सूर्य ग्रह के लाल किताब उपाय एवं टोटके को आपको सूर्य जब अशुभ प्रभाव दे रहा हो या सूर्य आपकी कुंडली में नीच या अशुभ भाव में हो या सूर्य की दशा एवं अन्तर्दशा या गोचर में अशुभ परिणाम दे रहा हो जब बताये जा रहे सूर्य ग्रह के लाल किताब उपाय एवं टोटके को करने चाहिए।
सूर्य ग्रह के लाल किताब उपाय और टोटके || Surya Grah Ke Lal Kitab Upay
अपने नाम, जन्म तारीख, जन्म समय और जन्म स्थान के अनुसार 10 साल के सूर्य ग्रह के लाल किताब उपाय कुंडली बनवाए केवल ₹500 रूपये में हमारा मोबाइल नंबर हैं: 9667189678
पहले भाव में Surya Grah Ke Lal Kitab Upay
1. प्रथम / पहले में स्थित सूर्य होने पर जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार 24 उम्र से पहले शादी कर लेनी चाहिए। यदि सप्तम भाव रिक्त हो तो।
2. लग्नेश सूर्य होने पर भूलवश भी दिन में संबंध नही बनाना चाहिए। वरना जातक की पत्नी बीमार हो सकती है या उसकी मृत्यु भी हो सकती है।
3. पहले खाने में सूर्य होने पर जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार अपने पैतृक घर पानी के लिए हैंडपंप लगवाना चाहिए।
4. प्रथम / पहले खाने में सूर्य होने पर जातक को अपने घर के अंत में बाईं ओर छोटी सा अंधेरे कमरे का निर्माण करना चाहिए।
5. लग्न में सूर्य होने पर पति या पत्नी दोनों में से किसी एक को गुड़ खाना बंद कर देना चाहिए।
6. प्रथम भाव में सूर्य होने पर जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार जल में चीनी मिलाकर सूर्य देव को चढ़ाना चाहिए।
दुसरे भाव में Surya Grah Ke Lal Kitab Upay
1. द्वितीय / दुसरे में स्थित सूर्य होने पर जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार नारियल, बादाम, तेल आदि सामान का दान मंदिर में करें।
2. दुसरे खाने में सूर्य होने पर गेहॅूं, बाजरा आदि को किसी से मुफ्त ना लें।
3. द्वितीय भाव में सूर्य होने पर जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार नारियल मंदिर में देना चाहिए।
4. द्वितीय / दुसरे खाने में सूर्य होने पर जातक को धन, संपत्ति, और महिलाओं आदि समस्या से जुड़े विवाद से बचाना चाहिए।
5. द्वितीनेश सूर्य होने पर जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार चावल, चांदी, और दूध का दान नहीं लेना चाहिए।
तीसरे भाव में Surya Grah Ke Lal Kitab Upay
1. तृतीय / तीसरे में स्थित सूर्य होने पर जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार अपनी माँ को खुश रखना चाहिए व हर दिन उनका आशीर्वाद लेना चाहिए।
2. तीसरे खाने में सूर्य होने पर जातक को चावल व दूध का दान करना चाहिए।
3. तृतीय भाव में सूर्य होने पर जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार कोई भी गलत काम नही करना चाहिए।
4. तृतीय / तीसरे खाने में सूर्य होने पर जातक चरित्रहीन नही होना चाहिए।
चौथे भाव में Surya Grah Ke Lal Kitab Upay
1. चतुर्थ / चौथे में स्थित सूर्य होने पर जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार अंधों को भोजन करना चाहिए व उन्हें दान देना चाहिए।
2. चौथे भाव में स्थित सूर्य होने पर जातक को मांस, मदिरा आदि का सेवन नही करना चाहिए।
3. चतुर्थ भाव में सूर्य होने पर जातक को सोना पहना चाहिए।
4. चतुर्थ / चौथे खाने में सूर्य होने पर जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार सोने, चांदी और कपड़े से सम्बंधित व्यापार करना लाभकारी रहता है।
5. चतुर्थ स्थान में सूर्य होने पर जातक भूल से भी लकड़ी व लोहे का व्यापार नही करें।
पांचवे भाव में Surya Grah Ke Lal Kitab Upay
1. पंचम / पांचवे में स्थित सूर्य होने पर जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार शादी के बाद संतान पैदा करने में देरी नही करनी चाहिए।
2. पंचमेश सूर्य होने पर जातक को सरसों के तेल की कुछ बूंदे जमीन पर गिराए यह काम लगातार 43 दिन तक करें।
3. पंचम भाव सूर्य होने पर जातक को किसी की निंदा नही करनी चाहिए।
4. पंचम / पांचवे खाने में सूर्य होने पर जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार अपने पुराने रीति रिवाजों का पालन करना चाहिए।
5. पांचवे खाने में सूर्य होने पर जातक को साला, जीजा, दोहता या भांजे की सेवा करनी चाहिए।
6. पंचमेश सूर्य होने पर जातक को बंदरो को केले व गुड खिलाने चाहिए।
7. पंचमेश सूर्य होने पर जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार अपने मकान के पूर्वी दिशा में रसोई का निर्माण करवाना चाहिए।
छठे भाव में Surya Grah Ke Lal Kitab Upay
1. षष्ठ / छठे में स्थित सूर्य होने पर जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार बंदरों को केले व गुड खिलाएं।
2. छठे खाने में सूर्य होने पर जातक को अपने मामा जी की सहायता करनी चाहिए।
3. षष्ठ भाव में सूर्य है तो जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार किसी पवित्र नदी का जल भर कर अपने घर में रखें।
4. षष्ठ / छठे खाने में सूर्य होने पर जातक को किसी मंदिर में दान करना चाहिए।
5. छठे में भाव सूर्य होने परा जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार सोते समय सिरहाने अपने जल रखकर सोने से पिता जी की आयु बढती है।
6. षष्ठ भाव में सूर्य होने पर जातक को अपने पुराने रीति रिवाजों का पालन करना चाहिए।
7. षष्ठ / छठे में स्थित सूर्य होने पर जातक अपने घर में भूमिगत भट्टियों का निर्माण नही करवाना चाहिए।
8. षष्ठ / छठे में स्थित सूर्य होने पर जातक को रात में भोजन करने के बाद रसोई की आग को दूध छिड़काव करके बुझाना चाहिए।
9. षष्ठ भाव में सूर्य होने पर जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार अपने घर में गंगाजल भर कर रखना चाहिए।
अपने नाम, जन्म तारीख, जन्म समय और जन्म स्थान के अनुसार 10 साल के सूर्य ग्रह के लाल किताब उपाय कुंडली बनवाए केवल ₹500 रूपये में हमारा मोबाइल नंबर हैं: 9667189678
सातवें भाव में Surya Grah Ke Lal Kitab Upay
1. सप्तम / सातवें में स्थित सूर्य होने पर जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार नमक का उपयोग कम मात्रा में करना चाहिए।
2. सप्तमेश सूर्य होने पर जातक कुछ भी नया काम शुरू करने से पहले कुछ मीठा खा कर जल पीकर उस काम की शुरुआत करनी चाहिए।
3. सप्तम भाव में सूर्य जातक जब भी खाना खाए उससे पहले एक रोटी का टुकड़ा रसोई की आग में डालनी चाहिए।
4. सप्तम / सातवें खाने में सूर्य होने पर जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार काली अथवा बिना सींग वाली गाय की सेवा करनी चाहिए।
5. सातवें खाने में सूर्य होने पर जातक को आग को दूध से बुझाना चाहिए।
6. सप्तम भाव में सूर्य होने पर जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार भूमि में चांदी का चैकोर टुकड़ा दबाना चाहिए।
आठवें भाव में Surya Grah Ke Lal Kitab Upay
1. अष्टम / आठवें में स्थित सूर्य होने पर जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार कोई भी काम गुड खाकर पानी पीकर शुरू करना चाहिए।
2. अष्टमेश सूर्य होने पर जातक को 800 ग्राम गेंहू उवं 800 ग्राम गुड़ रविवार से 8 दिन तक लगातार किसी मंदिर में दान देना चाहिए।
3. आठवें खाने में सूर्य होने पर जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार चरित्र अपना सही रखना चाहिए।
4. अष्टम / आठवें खाने में सूर्य होने पर जातक को जल में चीनी मिलाकर सूर्य देव को चढ़ाना चाहिए।
5. अष्टम भाव में सूर्य होने पर सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार जमाई यानी अपने दामाद के साथ नही रहना चाहिए।
6. आठवें में स्थित सूर्य होने पर जातक सफ़ेद रंग के कपडे का उपयोग नही करना चाहिए।
7. अष्टम में स्थित सूर्य होने पर जातक को घर दक्षिण मुखी नही बनवाकर उत्तरमुखी घर में रहने में लाभ होता है।
8. अष्टम / आठवें में स्थित सूर्य होने पर जातक को संभव हो तो किसी की जलती हुई चिता में तांबे के सिक्के डालना चाहिए।
9. अष्टमेश सूर्य होने पर जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार बहती हुए जल में गुड़ बहाना चाहिए।
नौवें भाव में Surya Grah Ke Lal Kitab Upay
1. नवम / नौवें में स्थित सूर्य होने पर जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार कभी भी किसी से उपहार के रूप में चाँदी की वस्तु ना लें बल्कि चांदी की वस्तु का दान करें।
2. नवमेश सूर्य होने पर जातक को अपने पैतृक बर्तन को कभी नही बेचना चाहिए। नवम भाव में सूर्य हो तो जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार अत्यधिक क्रोध और अत्यधिक कोमलता दोनों से बचाना चाहिए।
3. नवम / नौवें खाने में सूर्य होने पर जातक सफेद वस्तुओं को ना लें बल्कि सफ़ेद वस्तु का दान करें।
4. नौवें खाने में सूर्य होने परा जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार तांबे के बर्तनों का उपयोग करना चाहिए।
दसवें भाव में Surya Grah Ke Lal Kitab Upay
1. दशम / दसवें में स्थित सूर्य होने पर जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार काले-नीले रंग के कपड़े नही पहने चाहिए।
2. दशमेश सूर्य होने पर जातक को बहते हुए जल में तांबे का सिक्का डालना चाहिए।
3. दसवें खाने में सूर्य होने परा जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार सिर पर हमेशा सफेद रंग की टोपी या सादा पगड़ी पहनी चाहिए।
4. दशम / दसवें खाने में सूर्य होने पर जातक को किसी को अपनी निजी जानकारी ना बताये।
5. दशम भाव में सूर्य होने पर जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार मांस मदिरा आदि का सेवन नही करना चाहिए।
ग्यारवें भाव में Surya Grah Ke Lal Kitab Upay
1. एकादश / ग्यारवें में स्थित सूर्य होने पर जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार मांस व शराब आदि का सेवन नही करना चाहिए।
2. एकादश भाव में होने पर जातक को झूठ नही बोलना चाहिए।
3. ग्यारवें खाने में सूर्य होने पर जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार किसी कसाई से बकरे को खरीद कर छोड़ देना चाहिए।
4. एकादश / ग्यारवें खाने में सूर्य होने पर जातक को जल में चीनी मिलाकर सूर्य देव को चढ़ाना चाहिए।
5. एकादश भाव में सूर्य होने पर जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार रात में सोते समय अपने सिरहाने मुली या बादाम रख कर सोना चाहिए। उसके बाद दुसरे दिन उस मुली या बादाम का दान कर देना चाहिए।
बारहवें भाव में Surya Grah Ke Lal Kitab Upay
1. द्वादश / बारहवें में स्थित सूर्य होने पर जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार अपने घर में एक आँगन रखना चाहिए।
2. द्वादश भाव में सूर्य होने पर जातक को धार्मिक होना चाहिए।
3. बारहवें खाने में सूर्य हो तो जातक को अपने घर में एक चक्की रखनी चाहिए।
4. द्वादश / बारहवें खाने में सूर्य होने पर जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार अपने शत्रु को झमा कर देना चाहिए।
5. बारहवें खाने में स्थित सूर्य होने पर जातक को बंदरो को गुड खिलाना चाहिए।
6. द्वादश भाव में स्थित सूर्य पर होने पर जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार झूठ नही बोलना चाहिए।
7. द्वादश / बारहवें में स्थित सूर्य होने पर जातक को कोई भी काम साले,चाचा व ताऊ के साथ मिलकर नही करना चाहिए।
8. द्वादश / बारहवें में स्थित सूर्य होने पर जातक को जल में चीनी मिलाकर सूर्य देव को चढ़ाना चाहिए।
9. द्वादश भाव में सूर्य है तो जातक को सूर्य ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार रविवार का उपवास रखना चाहिए।
10. बारहवें खाने में सूर्य वाला जातक सरकारी नोकरी करता है तो उससे रिश्वत नही लेनी चाहिए।
वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े