सूर्य कृत पितृ दोष के 5 अचूक उपाय: मिलेगा मान-सम्मान और सफलता | Surya Krit Pitra Dosh Upay आज हम आपके लिए सूर्यकृत पितृ दोष निवारण उपाय बताने जा रहे हैं। सूर्यकृत पितृ दोष का कुंडली में निर्माण सूर्य के साथ राहू, केतु या शनि ग्रह की युक्ति या दुष्टि के कारन बनता है। आजकल देखा जाता है की जातकों की कुंडली में सूर्यकृत पितृ दोष होने के कारन उनके जीवन में बहुत सी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उनका जीवन एक दम से रुक सा जाता है।
यह सब सूर्यकृत पितृ दोष के कारण होता है। बहुत से व्यक्तियो के जीवन के एसी समस्या को देखते हुए हम आपके लिए बड़े ही आसन से सूर्यकृत पितृ दोष निवारण उपाय बताने जा रहे जा रहे हैं। जिन्हें आप करके अपने जीवन में सूर्यकृत पितृ दोष के कारन आ रही समस्या को दूर कर सकोगें। Free Upay.in द्वारा बताये जा रहे सूर्य कृत पितृ दोष के उपाय (Surya Krat Pitra Dosh Ke Upay) को करके आप भी अपने जीवन में फायदा व लाभ उठा सकते है।
नौकरी में बाधा, पिता से क्लेश? सूर्य कृत पितृ दोष शांति के सरल उपाय | Surya Pitra Dosh Upay
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

🧿 लैब सर्टिफाइड और अभिमंत्रित सिद्ध रुद्राक्ष पाने के लिए तुरंत कॉल करें मोबाइल नंबर: 9667189678
कुंडली में सूर्य से बना है पितृ दोष? जानें शांति के अचूक ज्योतिष उपाय | Remedies for Pitra Dosh Caused by Sun (Top 3 Astrological Upay)
👉 Surya Krit Pitra Dosh दूर लरने के लिए जातक को शुक्लपक्ष के प्रथम रविवार के दिन घर में विधि विधान से सूर्ययंत्र स्थापित करें। सूर्य को नित्य तांबे के पात्र में जल लेकर अघ्र्य दें। जल में कोई लाल पुष्प चावल व रोली अवश्य मिश्रित कर लें। जब घर से बाहर जाएं तो यंत्र दर्शन जरूर करें।
👉 निम्न मंत्र का एक माला नित्य जप करने से Surya Krit Pitra Dosh का निवारण होता है। ध्यान रहे आपका मुख पूर्व दिशा में हो। “ऊं आदित्याय विद्महे, प्रभाकराय, धीमहि तन्नो सूर्यः प्रचोदयात्”।
👉 ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष के प्रथम रविवार से प्रारंभ कर कम से कम 12 व अधिक से अधिक 30 रविवार व्रत रखें। सूर्यास्त के पूर्व गेहूं गुड घी आदि से बनी कोई सामग्री खा कर व्रतपूर्ण करें। व्रत के दिन सूर्य स्तोत्र का पाठ भी करें। ऐसा करने से Surya Krit Pitra Dosh दूर होने लगता है।
👉 लग्नानुसार सोने या तांबे में 5 रत्ती के ऊपर का माणिक्य रविवार के दिन विधि विधान से धारण कर लें। ऐसा करने से Surya Krit Pitra Dosh की शांति होती है।
👉 Surya Krit Pitra Dosh होने पर जातक को पांच मुख रूद्राक्ष धारण करें। तथा नित्य द्वादश ज्योतिर्लिंगो के नामों का स्मरण करें।
👉 कुंडली में Surya Krit Pitra Dosh होने पर जातक को अपने पिता का अपमान नही करना चाहिए और अपने बड़े बुजुर्गों को सम्मान दें।
👉 Surya Krit Pitra Dosh होने पर जातक को पितृदोष मुक्ति यन्त्र की स्थापना करनी चाहिए। पितृदोष मुक्ति यन्त्र प्राप्ति के लिए कॉल करें: 9667189678
👉 कुंडली में Surya Krit Pitra Dosh होने पर रविवार के दिन गाय को गेहूं व गुउ़ खिलाएं। स्वयं घर से बाहर जाते समय गुड़ खाकर निकला करें।
👉 जातक की कुंडली में Surya Krit Pitra Dosh होने पर दूध में शहद मिलाकर पीना चाहिए।
👉 Surya Krit Pitra Dosh वाले जातक को सदैव लाल रंग का रूमाल अपने पास अवश्य रखना चाहिए।
👉 सूर्यकृत पितृदोष के जातकों को पितृ स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।
👉 पितृ दोष निवारण के 10 अचूक उपाय: मिलेगा पितरों का आशीर्वाद और सुख-समृद्धि | Pitra Dosh Nivaran Upay
👉 पितृ दोष से मुक्ति के 10 अचूक उपाय: मिलेगा पितरों का आशीर्वाद और सुख-समृद्धि | Pitra Dosh Mukti Upay
👉 घर पर करें पितृ दोष दूर करने के ये 7 सरल उपाय, मिलेगी शांति | Pitra Dosh Dur Karne Ke Upay
👉 पितृ दोष से मुक्ति का चमत्कारी मंत्र | Pitra Dosh Mantra with Benefits & PDF

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
