🧿 लैब सर्टिफाइड और अभिमंत्रित सिद्ध रुद्राक्ष पाने के लिए तुरंत कॉल करें मोबाइल नंबर: 9667189678
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Surya Shashti Puja Vidhi 2025: Step-by-Step सूर्य षष्ठी (सूर्य छठ) 2025: जानें संपूर्ण पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, मंत्र और सामग्री लिस्ट

सूर्य षष्ठी (सूर्य छठ) 2025: जानें संपूर्ण पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, मंत्र और सामग्री लिस्ट Surya Shashti Puja Vidhi 2025: Step-by-Step हम यंहा आपको सूर्य छठ / सूर्य षष्ठी पूजा के बारे में बताने जा रहे हैं। इस पोस्ट की सहायता से Surya Chhath / Surya Shashti Puja कैसे की जाती हैं और इस व्रत के रखने के क्या नियम, सामग्री, मंत्र, मुहूर्त आदि के बारे में जानकारी देंगे। हमारे द्वारा बताये जा रहे सूर्य छठ / सूर्य षष्ठी पूजा विधि को पढ़कर आप भी बहुत आसन तरीके से सूर्य छठ / सूर्य षष्ठी पूजा करके उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकोगें।

घर पर सूर्य षष्ठी कैसे करें? जानें सरल और सम्पूर्ण विधि | Simple Surya Shashti Vidhi at Home | Easy Step-by-Step Instructions

हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।

हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

Surya Shashti Puja Vidhi
Surya Shashti Puja Vidhi 2025

संतान प्राप्ति और सुख-समृद्धि के लिए ऐसे करें सूर्य षष्ठी की पूजा (2025) | Surya Shashti Puja 2025: Complete 4-Day Surya Shashti Vidhi (Nahay Khay, Kharna, Arghya)

👉 सूर्य षष्ठी व्रत कथा 2025: पढ़ें छठी मैया की यह पौराणिक कहानी

👉 छठ पूजा कथा 2025: यह कथा सुनने से मिलता है संतान और सौभाग्य का वरदान

👉 छठ पूजा 4 दिन की संपूर्ण विधि: नहाय खाय, खरना से लेकर अर्घ्य तक (2025)

👉 संतान प्राप्ति और उसकी लंबी आयु के लिए करें ये महाउपाय

👉 छठ पूजा के दौरान सूर्य अर्घ्य देते समय करें यह एक उपाय, सूर्य देव की कृपा से पूरी होगी हर इच्छा

Saral Chhath Puja Vidhi | घर पर कैसे करें सूर्य षष्ठी पूजा? (Step-by-Step)

सूर्य छठ (सूर्य षष्ठी) पूजा कब हैं? 2025 | Surya Chhath (Surya Shashti) Puja 2025 Date

👉 कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा का पर्व मनाया जाता हैं। इस साल 2025 में सूर्य षष्ठी पूजा अक्टूबर महीने के 28 तारीख वार मंगलवार के दिन मनाया जायेगा।

☀️ सूर्य छठ / सूर्य षष्ठी पूजा भाद्रपद मास (भादों) की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के दिन की जाती हैं। इस साल 2025 में यह 29 अगस्त, वार शुक्रवार के दिन मनाई जाएगी यह बहुत ही पवित्र दिन माना जाता है, इस दिन ललिता छ्ठ और चम्पा छठ का भी त्यौहार मनाया जाता हैं। सूर्य छठ / सूर्य षष्ठी के दिन भगवान सूर्य देव का पूजन एवं व्रत किया जाता हैं।

➤ सूर्य छठ / सूर्य षष्ठी के दिन बहुत से जगहों पर श्री राधा जी और श्री कृष्ण की प्रिय सखी ललिता जी का पूजन व अभिषेक किया जाता हैं। इस दिन उनका जन्मोत्सव मनाया जाता हैं। वही कुछ जगहों पर ललिता जी का जन्मोत्सव सप्तमी यानी अगले दिन भी मनाया जाता हैं। इस दिन को ललिता सप्तमी कहा जाता हैं।

सूर्य षष्ठी (सूर्य छठ) पूजा मुहूर्त 2025 | Surya Shashti Puja Muhurat 2025

☀️ सूर्य छठ / सूर्य षष्ठी की पूजा सूर्योदय के समय की जाती हैं।

सूर्य षष्ठी व्रत पूजा विधि PDF | Surya Shashti Vrat Vidhi in Hindi: Full Puja Guide with Samagri List & Mantras

👉 सूर्य छठ / सूर्य षष्ठी के दिन विशेष रूप से भगवान सूर्य देव की पूजा अर्चना की जाती हैं। इस दिन गंगा स्नान करने का बहुत ज्यादा महत्व होता हैं। अगर सम्भव हो तो जातक को इस दिन गंगा स्नान अवश्य करना चाहिये। ऐसा करने से जातक को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती हैं।

👉 Surya Chhath / Surya Shashti Puja वाले दिन साधक को सूर्योदय से पहले प्रात:काल जल्दी उठकर नित्य कर्म से निवृत्त होकर स्नान आदि करने साफ कपड़े धारण करने चाहिए।

👉 सूर्योदय होते समय साधक को ताँबे के कलश / लोटे से भगवान सूर्य देव को जल चढ़ायें। जल चढ़ाते समय सूर्य मंत्र या गायत्री मंत्र का जाप करें। Surya Chhath / Surya Shashti Puja के अनुसार जल चढ़ाने के बाद वही पर अपनी जगह पर खड़े-खड़े ही तीन बार घूमकर परिक्रमा करें।

👉 उसके बाद शुद्ध घी का दीपक जलाकर भगवान सूर्य देव की पूजा करें ओर रोली के छींटे मारकर चावल चढ़ायें। तत्पश्चात उन्हे कनेर का लाल फूल अर्पित करें पर गुलाल चढ़ायें और लाल वस्त्र या मोली अर्पित करके Surya Chhath / Surya Shashti Puja करें।

👉 Surya Chhath / Surya Shashti Puja के अनुसार उस बाद आदित्य हृदय स्त्रोत्र का पाठ करके सूर्य देव की आरती करें।

👉 साधक दिन में एक ही बार सूर्यास्त से पहलें बिना नमक का भोजन करें और अपने सामर्थ अनुसार ब्राह्मण को दान दें। 

सूर्य छठ (सूर्य षष्ठी) पूजा मंत्र 2025 | Surya Shashti Puja Mantra 2025

☀️ सूर्य षष्ठी / सूर्य छठ पूजा के समय आप किसी भी सूर्य मंत्र या गायत्री मंत्र का जाप कर सकते हो।

सूर्य छठ (सूर्य षष्ठी) पूजा के लाभ | Surya Shashti Puja 2025: Rituals, Significance & Benefits

☀️ हमारे हिन्दू धर्म के धार्मिक ग्रंथों के अनुसार सूर्य छठ / सूर्य षष्ठी के दिन भगवान सूर्य देव की पूजा और व्रत करने से साधक को भगवान सूर्य देव का आशीर्वाद व कृपा प्राप्त होती हैं । और साथ ही यदि कोई जातक जिसे आँखों से संबधित रोग या कुष्ठ रोगी हो तो इस दिन का व्रत और पूजा करने से उन्हें इस रोगों से  मुक्ति मिलती हैं। Surya Chhath / Surya Shashti Puja करने से छात्रों को विद्यार्जन में विशेष लाभ होता हैं।

सूर्य छठ (सूर्य षष्ठी) 2025 पूजा में क्या करें

👉 सूर्य षष्ठी / सूर्य छठ व्रत करने वाले साधक को सूर्यास्त से पहले ही भोजन ग्रहण करना चाहिए।

👉 सूर्य षष्ठी का व्रत करने वाले व्रती साधक को नमक युक्त भोजन नही ग्रहण करना चाहियें। यानि इस दिन बिना नमक का ही भोजन करें।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Call Us Now
WhatsApp
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept