बिना तोड़-फोड़ वास्तु दोष दूर करने के 21 अचूक उपाय | Vastu Dosh Upay In Hindi: According to Vastu Shastra, improvement in building a house is very important, but research on it is very much needed, because a person gets very good benefits from improving the house in the direction of northeast, but While the part of the south-western direction has a greater effect on the women of the house, very careful care is required to change this part. Changing this direction is beneficial only after consulting the experts of Vastu Shastra.
वास्तु दोष का निवारण (Vastu Dosh Upay): वास्तु शास्त्र के अनुसार मकान को बनाने में सुधार क्रिया बहुत जरूरी होती है, परंतु इस पर शोध की बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है, क्योंकि उत्तर-पूर्व की दिशा में मकान में सुधार करने से व्यक्ति को बहुत ही अच्छे लाभ आदि मिलते हैं, परंतु जबकि दक्षिणी-पश्चिमी दिशा का भाग घर की स्त्रियों पर ज्यादा असर डालने वाला होता है, इस भाग को बदलने के लिए बहुत ही सावधानी की आवश्यकता होती है।
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

🧿 लैब सर्टिफाइड और अभिमंत्रित सिद्ध रुद्राक्ष पाने के लिए तुरंत कॉल करें मोबाइल नंबर: 9667189678
वास्तु शास्त्र के जानकारों से सलाह लेकर ही इस दिशा को बदलना लाभदायक होता है जिसके फलस्वरू वास्तु दोष (Vastu Dosh Upay) का निवारण भी हो जाता है। हमेशा ही किसी मकान या भवन को बनवाते समय किसी अच्छे वास्तुशास्त्र से जानकारी लेना अच्छा होता है। हमेशा प्रशासकीय कमरों को उत्तर दिशा अथवा पूर्व की दिशा में ही बनवाना चाहिए।
ऑफिस आदि के भवन में वरिष्ठ प्रबंधक व और अन्य दूसरे प्रबंधक को हमेशा ही दक्षिण-पश्चिमी दिशा में इस प्रकार से बैठना चाहिए कि जिनसे उनका मुंह उत्तर दिशा अथवा पूर्व दिशा की तरफ हो। ऐसे आफिसरों के बैठने की कुर्सियां आने वाले व्यक्तियों की कुर्सियों से ऊंची ही होनी चाहिए तथा आने वाले व्यक्तियों का मुंह हमेशा ही दक्षिण दिशा या फिर पश्चिम दिशा की तरफ होना चाहिए। ऐसा करना से वास्तु दोष का निवारण (Vastu Dosh Upay) अपने आप हो जाता है।
बिना तोड़-फोड़ के वास्तु उपाय: घर और ऑफिस के लिए सरल समाधान | Vastu Dosh Ke Upay in Hindi: पाएं सुख-समृद्धि और शांति के लिए समाधान
वास्तुदोष को दूर करने के लिए बिना तोड़े-फोड़े निम्नासार बताए गए उपायों (Vastu Dosh Upay) से वास्तुदोष को बहुत ही आसानी से दूर किया जा सकता है-
👉 हर व्यक्ति को अपनी दुकान, फैक्ट्री, आफिस एवं कार्यालय आदि में साल में कम से कम एक बार पूजा जरूर करवानी चाहिए।
👉 अगर दुकान आदि में चोरी वगैरह होती हों, तो दुकान के मुख्य गेट या दरवाजे की चौखट में मंगल-यंत्र को स्थापित करवा कर पूजा करवाना जरूरी होता है।
👉 वास्तुदोष से मुक्ति पाने के लिए (वास्तु दोष का निवारण) मकान में पूजन होना बहुत ही जरूरी होता है, इसको करवाने से वास्तुदोष (Vastu Dosh Upay) नष्ट हो जाते हैं।
👉 व्यक्ति को अपने बैडरूम (सोने वाले कमरे) में बैठकर कभी भी शराब, मदिरा या कोई अन्य नशीली वस्तु का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में व्यापार, धन और शारीरिक स्वास्थ्य पर उल्टा प्रभाव पड़ता है जिसके उसके जीवन में किसी न किसी बात की कमी होती रहती है।
👉 यदि कोई व्यक्ति किसी तरह की मानसिक चिंता से पीड़ित हो, तो उस कमरे में शुद्ध तथा पवित्र घी के एक दीपक को जलाकर रख देना चाहिए तथा इसके साथ ही गुलाब की खुशबू वाली अगरबत्ती भी कमरे में जलानी चाहिए।
Vastu Dosh Upay Without Demolition | बिना तोड़-फोड़ वास्तु दोष के उपाय
👉 अगर दुकान आदि में बैठने पर दिल में किसी तरह की बैचेनी महसूस हो रही हो और मन बिना वजह ही चंचल हो रहा हों, तो सफेद गणेश जी की तस्वीर या मूर्ति की अच्छी तरह से पूजा-अर्चना करके मकान तथा दुकान के मुख्य गेट या दरवाजे के आगे तथा पीछे स्थापित कर देनी चाहिए। अगर दुकान का घर का मुख्य द्वार अशुभ हो अथवा वास्तुशास्त्र के आधार पर बना हुआ न हो, तो ’यमकीलन यंत्र’ का अच्छी तरह से पूजन करके दुकान में स्थापित करना चाहिए। अगर किसी सरकारी कर्मचारी के द्वारा बिना वजह परेशान किया जा रहा हो, तो सूर्य यंत्र की अच्छी तरह से पूजा करके अपनी दुकान पर स्थापित करना चाहिए।
👉 अपनी पंसद के अनुसार ही एक खुशबूदार फूलों के गुलदस्ते को हमेशा ही अपने सिरहाने की तरफ दक्षिण दिशा के कोने में लगाना चाहिए।
👉 अगर आप किसी बिना जान पहचान के दुश्मन के द्वारा बहुत ही ज्यादा कठिनाइयों में हों तो अपने बिस्तर या पलंग के नीचे एक नए धारदार चाकू को जरूर ही रखें। अगर परिवार का कोई सदस्य बीमार हो, तो चांदी के बर्तन में शुद्ध केशर वाले गंगाजल को भरकर अपने पंलग के सिरहाने पर जरूर रखना चाहिए।
👉 यदि दुकान में किसी भी तरह से काम कम हो रहा हों तो अपनी दुकान के मुख्य दरवाजे या गेट की चौखट के ऊपर प्राण-प्रतिष्ठा किए हुए श्रीयंत्र को लगवाना चाहिए।
Sampurna Vastu Dosh Upay | घर और ऑफिस के सभी वास्तु दोष दूर करें
👉 अगर बहुत ही ज्यादा परेशानी हो, तो अपने पलंग के तकिये के नीचे पांच हल्दी की गांठों को लेकर सोना चाहिए। अगर अपने दुश्मनों के द्वारा परेशानी आदि हो रही हो, तो चांदी की महली बनाकर अपने तकिये के नीचे रखकर सोना चाहिए। अगर किसी गुप्त दुश्मन के द्वारा सताया जा रहा हो, तो सात चांदी के सांप बनवाकर उनमें सुरमा डालकर पैर के नीचे रखकर सोना चाहिए।
👉 अगर किसी तरह से परेशानी हो रही हो, तो अपने पलंग के नीचे तांबे के पात्र (बर्तन) में पानी को रख करके सोना चाहिए अथवा तकिये के नीचे लाल चंदन रखकर सोना चाहिए। अगर परेशानी लगातार बढ़ती ही जा रही हो, तो सोने तथा चांदी से मिश्रित नग को तकिये के नीचे रखकर सोना चाहिए अथवा कांसी के पात्र (बर्तन) में पानी को भरकर लाल चंदन उसमे डालकर अपने सोने वाले पंलग के नीचे रखकर सोना चाहिए।
👉 इस बात का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है कि कभी-भी अपने सोने वाले कमरों में इस्तेमाल किये हुए बर्तन अथवा भोजन कर लेने के बाद झूठे बर्तनों को नहीं रखना चाहिए क्योंकि इस तरह से करने पर घर में रोग आदि पैदा होते हैं तथा स्त्री के स्वास्थ्य पर भी इसका उल्टा प्रभाव होता है एवं इसके साथ ही उस घर में धन-संपति की भी कमी महसूस होने लगती है। Vastu Dosh Upay

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
