मंगल ग्रह के लाल किताब उपाय: जानें सरल और अचूक उपाय | Mangal Grah Lal Kitab Upay यदि आपकी जन्म कुंडली में या वर्षफल कुंडली में मंगल ग्रह खराब स्थिति में चल रहा है आज हम आपको मंगल ग्रह के लाल किताब उपाय एवं टोटके बताने जा रहे हैं। बताये जा रहे मंगल ग्रह के लाल किताब उपाय एवं टोटके को करके आप मंगल ग्रह के दुष्प्रभाव से बच सकते हैं।
नीचे दिए जा रहे Mangal Grah Lal Kitab Upay एवं टोटके को आपको मंगल जब अशुभ प्रभाव दे रहा हो या मंगल आपकी कुंडली में नीच या अशुभ भाव में हो या मंगल की दशा एवं अन्तर्दशा या गोचर में अशुभ परिणाम दे रहा हो जब बताये जा रहे मंगल ग्रह के लाल किताब उपाय एवं टोटके को करने चाहिए।
लाल किताब: मंगल ग्रह को मजबूत करने के 5 अचूक उपाय | Lal Kitab Remedies for Weak Mars (Mangal Grah Upay)
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

🧿 लैब सर्टिफाइड और अभिमंत्रित सिद्ध रुद्राक्ष पाने के लिए तुरंत कॉल करें मोबाइल नंबर: 9667189678
लाल किताब के अनुसार मंगल के अचूक उपाय | Mangal Grah Lal Kitab Upay
अपने नाम, जन्म तारीख, जन्म समय और जन्म स्थान के अनुसार 10 साल के मंगल ग्रह के लाल किताब उपाय कुंडली बनवाए केवल ₹500 रूपये में हमारा मोबाइल नंबर हैं: 9667189678
मंगल ग्रह लाल किताब उपाय: सरल उपाय व मंत्र 2025 | Remedies for Mars in Each House (Lal Kitab): Mangal ke Upay
पहले भाव में Mangal Grah Lal Kitab Upay
👉 प्रथम / पहले में स्थित मंगल होने पर जातक को मंगल ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार अशुभ फ़ल दे रहा है तो सोना धारण करना चाहिए।
👉 प्रथम / पहले में स्थित मंगल होने पर जातक को अपने ससुराल से कुत्ता नही लेना चाहिए।
👉 पहले खाने में मंगल होने पर जातक को किसी से मुफ़्त की वस्तु नही लेनी चाहिए।
👉 प्रथम / पहले खाने में मंगल होने पर जातक को मंगल ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार कोई भी गलत काम नही करना चाहिए व् झूठ नही बोलना चाहिए।
👉 लग्नेश मंगल होने पर जातक को संतों और फकीरों की संगति से बचना चाहिए।
👉 लग्न में मंगल होने पर जातक को Mangal Grah Lal Kitab Upay के अनुसार हाथीदांत से बनी वस्तुएं से बचना चाहिए।
दुसरे भाव में Mangal Grah Lal Kitab Upay
➤ द्वितीय / दुसरे में स्थित मंगल होने पर जातक को मंगल ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार अपने भाई से अच्छे सम्बन्ध रखने चाहिए।
➤ द्वितीय भाव में मंगल होने पर जातक को कपड़े का व्यापार करने में कामयाबी मिलती है।
➤ दुसरे खाने में मंगल होने पर जातक को अपने घर में हिरण त्वचा रखनी चाहिए।
➤ द्वितीय / दुसरे खाने में मंगल होने पर जातक को मंगल ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार अपने ससुराल वाले से पीने के पानी की सुविधा करने के लिए कहना चाहिए।
तीसरे भाव में Mangal Grah Lal Kitab Upay
👉 तृतीय / तीसरे में स्थित मंगल होने पर जातक को मंगल ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार अहंकार से बचना चाहिए।
👉 तीसरे खाने में मंगल होने पर जातक को अपने साथ या अपने घर पर हाथीदांत से बनी वस्तुएं रखनी चाहिए।
👉 तृतीयेश मंगल होने पर जातक को मंगल ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार बाएं हाथ में चांदी की अंगूठी धारण करनी चाहिए।
👉 तृतीय / तीसरे खाने में मंगल होने पर जातक को अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए।
👉 तृतीय / तीसरे खाने में मंगल होने पर जातक को मंगल ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार अपने भाई के साथ अच्छा सम्बन्ध रखना चाहिए।
चौथे भाव में Mangal Grah Lal Kitab Upay
➤ चतुर्थ / चौथे में स्थित मंगल होने पर जातक को मंगल ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार बरगद के पेड़ की जड़ में मीठा दूध चढ़ाना चाहिए ! और वहां की गीली मिट्टी को अपनी नाभि पर लगाएं।
➤ चतुर्थ भाव में मंगल होने पर जातक को सदैव चांदी एक चौकोर टुकड़ा रखना चाहिए।
➤ चतुर्थनेश मंगल होने पर जातक को मंगल ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार अंधजनों या एक आँख वाले व्यक्ति से बच कर रहना चाहिए।
➤ चतुर्थ / चौथे खाने में मंगल होने पर जातक को हर दिन चिड़ियों को दाना डालना चाहिए।
➤ चौथे खाने में मंगल होने पर जातक को मंगल ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार आग से परेशानी से बचने के लिए अपने घर व् दूकान या व्यवसाय स्थल की छत पर चीनी की खाली बैग (बोरे) रखें।
पांचवे भाव में Mangal Grah Lal Kitab Upay
👉 पंचम / पांचवे में स्थित मंगल होने पर जातक को मंगल ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार रात में सोते समय अपने सिरहाने पानी रखकर सोये और इस पानी को सुबह जग कर किसी पेड़ में डाल दें।
👉 पंचमेश मंगल होने पर जातक को अपने पिता जी के नाम पर दूध का दान करना चाहिए।
👉 पंचम / पांचवे खाने में मंगल होने पर जातक को मंगल ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार किसी अन्य यानि की पराई स्त्री से सबंध बनाने नही चाहिए।
👉 पंचम / पांचवे खाने में मंगल होने पर होने पर जातक को अपने पूर्वजों की श्राद्ध करना चाहिए व् श्राद्ध वाले दिन नीम का पेड़ लगाना चाहिए।
👉 पांचवे खाने में मंगल होने पर जातक को मंगल ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार अपना चरित्र साफ़ रखना चाहिए।
छठे भाव में Mangal Grah Lal Kitab Upay
➤ षष्ठ / छठे में स्थित मंगल होने पर जातक को मंगल ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार अपने पुत्र के जन्म के समय मिठाई ना बाँट कर नमकीन बांटे।
➤ छठे खाने में मंगल होने पर जातक को शनि के उपाय समय समय पर करते रहने चाहिए ! इससे पारिवारिक सुख की प्राप्ति होती है।
➤ षष्ठ भाव में मंगल होने पर जातक को श्री गणेश जी भगवान की पूजा आराधना करनी चाहिए इससे जातक के माता पिता का स्वास्थ्य सही रहेगा व् जातक के दुश्मन भी परेशान नही करेंगे।
➤ षष्ठ / छठे खाने में मंगल होने पर जातक को जल, चांदी और तेल का दान करना चाहिए।
➤ छठे में स्थित मंगल होने पर जातक को मंगल ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार अपने पुत्र को कभी सोना न पहनाएं।
अपने नाम, जन्म तारीख, जन्म समय और जन्म स्थान के अनुसार 10 साल के मंगल ग्रह के लाल किताब उपाय कुंडली बनवाए केवल ₹500 रूपये में हमारा मोबाइल नंबर हैं: 9667189678
सातवें भाव में Mangal Grah Lal Kitab Upay
👉 सप्तम / सातवें में स्थित मंगल होने पर जातक को मंगल ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार घर में ठोस चांदी का टुकड़ा रखना चाहिए।
👉 सप्तमेश मंगल होने पर जातक तोता-मैना या कोई अन्य पक्षी ना पालें।
👉 सप्तम भाव में मंगल होने पर जातक के जब भी बहन घर आए उसे मिठाई दें।
👉 सप्तम / सातवें खाने में मंगल होने पर जातक बार बार एक छोटी सी दीवार बनाएं और गिराएं।
आठवें भाव में Mangal Grah Lal Kitab Upay
➤ अष्टम / आठवें में स्थित मंगल होने पर जातक को मंगल ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार विधवाओं का आशीर्वाद लेना चाहिए।
➤ अष्टमेश मंगल जातक को गले में एक चांदी की चेन पहनी चाहिए।
➤ आठवें खाने में मंगल होने पर तंदूर की बनी मीठी रोटी कुत्तों को खिलानी चाहिए। (40 या 45 दिन तक खिलाएं)
➤ अष्टम / आठवें खाने में मंगल होने पर जातक को मंगल ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार भोजन रसोई घर में करना चाहिए।
➤ अष्टम / आठवें खाने में मंगल जातक को अपने मकान के अंत में एक छोटा से अंधेरा कमरा बनाएँ और उसमें सूर्य की रोशनी नही आणि चाहिए।
➤ अष्टम भाव में मंगल होने पर जातक को धार्मिक स्थानों में चावल, गुड़ और चने की दाल आदि दान करनी चाहिए।
➤ अष्टमेश मंगल होने पर जातक को मंगल ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार किसी मिट्टी के बर्तन में खांड भरकर श्मशान की भूमि में दबाएँ।
नौवें भाव में Mangal Grah Lal Kitab Upay
👉 नवम / नौवें में स्थित मंगल होने पर जातक को मंगल ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार भाभी की सेवा करनी चाहिए।
👉 नवमेश मंगल होने पर जातक को अपने बड़े भाई के साथ रहना चाहिए।
👉 नौवें खाने में मंगल होने पर दूध, गुड़ और चावल आदि का दान मंदिर में देना चाहिए।
👉 नवम / नौवें खाने में मंगल होने पर जातक को नास्तिक नही बनना चाहिए।
👉 नवम भाव में मंगल होने पर जातक को पारंपरिक और धार्मिक रीति – रिवाजों का पालन करना चाहिए।
👉 नवमेश मंगल होने पर जातक को मंगल ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार अपने बड़े भाई की आज्ञा माननी चाहिए।
दसवें भाव में Mangal Grah Lal Kitab Upay
➤ दशम / दसवें में स्थित मंगल होने पर जातक को मंगल ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार पैतृक संपत्ति और घर का सोना नही बेचना चाहिए।
➤ दशमेश मंगल होने पर जातक को घर में हिरण पालना चाहिए।
➤ दशम / दसवें खाने में मंगल होने पर जातक इस बात का ध्यान रखें की दूध गर्म करते समय दूध उफान कर आग में ना गिरें।
➤ दशम / दसवें खाने में मंगल होने पर जातक को मंगल ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार काने और निःसंतान व्यक्तियों की मदद करनी चाहिए।
ग्यारवें भाव में Mangal Grah Lal Kitab Upay
👉 एकादश / ग्यारवें में स्थित मंगल होने पर जातक को मंगल ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार पैतृक संपत्ति नही बेचनी चाहिए।
👉 एकादश भाव में मंगल होने पर जातक को पहली संतान के जन्म पर कुत्ता पालना चाहिए।
👉 ग्यारवें भाव में मंगल होने पर जातक को मिट्टी के बर्तन में शहद या सिंदूर रखना चाहिए।
बारहवें भाव में Mangal Grah Lal Kitab Upay
➤ द्वादश / बारहवें में स्थित मंगल होने पर जातक को मंगल ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार सुबह खाली पेट शहद का सेवन करना चाहिए।
➤ मंगल द्वादश होने पर जातक को मीठा खाएं और दूसरों को भी खिलाना चाहिए।
➤ द्वादश / बारहवें में स्थित मंगल होने पर जातक को अपने घर आये महेमान को पानी की जगह शरबत या दूध पिलाना चाहिए।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
