गुरु ग्रह के लाल किताब उपाय: जानें सरल और अचूक उपाय | Guru Grah Lal Kitab Upay यदि आपकी जन्म कुंडली में या वर्षफल कुंडली में गुरु ग्रह खराब स्थिति में चल रहा है आज हम आपको गुरु ग्रह के लाल किताब उपाय एवं टोटके बताने जा रहे हैं। बताये जा रहे गुरु ग्रह के लाल किताब उपाय एवं टोटके को करके आप गुरु ग्रह के दुष्प्रभाव से बच सकते हैं।
नीचे दिए जा रहे गुरु ग्रह के लाल किताब उपाय एवं टोटके को आपको गुरु जब अशुभ प्रभाव दे रहा हो या गुरु आपकी कुंडली में नीच या अशुभ भाव में हो या गुरु की दशा एवं अन्तर्दशा या गोचर में अशुभ परिणाम दे रहा हो जब बताये जा रहे गुरु ग्रह के लाल किताब उपाय एवं टोटके को करने चाहिए।
लाल किताब: गुरु ग्रह को मजबूत करने के अचूक उपाय | Lal Kitab Remedies for Weak Jupiter (Guru Grah Upay)
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

🧿 लैब सर्टिफाइड और अभिमंत्रित सिद्ध रुद्राक्ष पाने के लिए तुरंत कॉल करें मोबाइल नंबर: 9667189678
लाल किताब के अनुसार बृहस्पति के अचूक उपाय | Guru Grah Lal Kitab Upay In Hindi
अपने नाम, जन्म तारीख, जन्म समय और जन्म स्थान के अनुसार 10 साल के गुरु ग्रह के लाल किताब उपाय कुंडली बनवाए केवल ₹500 रूपये में हमारा मोबाइल नंबर हैं: 9667189678
केसर, हल्दी और चने की दाल के उपाय: लाल किताब से बृहस्पति को ऐसे करें मजबूत | Remedies for Jupiter in Each House (Lal Kitab): Guru ke Upay
पहले भाव में Guru Grah Lal Kitab Upay
👉 प्रथम / पहले में स्थित गुरु होने पर जातक को गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार गाय की सेवा करनी चाहिए।
👉 प्रथम भाव में गुरु होने पर जातक को गरीब व दलित लोंगो की सेवा करनी चाहिए।
👉 पहले खाने में गुरु होने पर जातक को बुध, शुक्र और शनि से सम्बंधित वस्तुएं का दान करना चाहिए।
👉 प्रथम / पहले खाने में गुरु होने पर गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार सोने की माला गले में धारण करनी चाहिए
👉 पहले खाने में गुरु होने पर सरसो का तेल बहते हुए जल में बहाना चाहिए।
👉 लग्न में गुरु होने पर बहते हुए जल में बादाम बहाने चाहिए।
👉 प्रथम भाव में गुरु होने पर बहते हुई नदी में नारियल बहाने चाहिए।
👉 प्रथम / पहले में स्थित गुरु होने पर जातक को गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार केसर का तिलक या हल्दी का तिलक लगाना चाहिए।
दुसरे भाव में Guru Grah Lal Kitab Upay
➤ द्वितीय / दुसरे में स्थित गुरु होने पर जातक को गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार जातक को चने की दाल को शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए।
➤ द्वितीय भाव में गुरु होने पर गाय की सेवा करें।
➤ दुसरे खाने में गुरु होने पर जातक को 9 साल से छोटी कन्या को खाना खिलाएं।
➤ द्वितीय / दुसरे खाने में गुरु होने पर मंदिर में दान करें।
➤ दुसरे भाव में गुरु होने पर जातक को गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार भगवान पर विश्वास रखना चाहिए।
➤ दुसरे खाने में गुरु जातक के घर के सामने कोई गड्डा है तो उससे भर दें।
➤ द्वितीनेश गुरु होने पर जातक को साँपों को दूध पिलायें।
➤ द्वितीय / दुसरे में स्थित गुरु होने पर जातक को गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार घर आये अतिथि का सम्मान करना चाहिए।
तीसरे भाव में Guru Grah Lal Kitab Upay
👉 तृतीय / तीसरे में स्थित गुरु होने पर जातक को गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार श्री माँ दुर्गा की पूजा आराधना करनी चाहिए।
👉 तृतीय भाव में गुरु होने पर 9 साल से छोटी कन्या को भोजन खिलाकर उनका आशीर्वाद लेना चाहिए।
👉 तीसरे खाने में गुरु होने पर गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार चापलूसों से दुरी बनाये रखनी चाहिए।
👉 तृतीय / तीसरे खाने में गुरु होने पर झूठ नही बोलना चाहिए।
👉 तृतीयेश गुरु होने पर जातक को किसी को धोखा नही देना चाहिए।
👉 तीसरे खाने में गुरु में हो तो गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार धोखा देकर धन नही कमाना चाहिए।
👉 तृतीय / तीसरे में स्थित गुरु है तो अण्डा, मीट, शराव आदि का सेवन नही करना चाहिए।
चौथे भाव में Guru Grah Lal Kitab Upay
➤ चतुर्थ / चौथे में स्थित गुरु होने पर जातक को गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार अपने माता पिता की आज्ञा का पालना करना चाहिए।
➤ चतुर्थ भाव में गुरु हो तो जातक को तोता, भड़, बकरी आदि ना पालें।
➤ चौथे खाने में गुरु होने पर गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार घर के अन्दर मंदिर की स्थापना ना करें।
➤ चतुर्थ / चौथे खाने में गुरु होने पर शराव, अण्डा,मांस आदि से दूर रहें।
➤ चतुर्थनेश गुरु होने पर कभी भी नंगे बदन नही रहना चाहिए।
➤ चौथे खाने गुरु होने पर जातक को गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार सांप को दूध पिलायें।
पांचवे भाव में Guru Grah Lal Kitab Upay
👉 पंचम / पांचवे में स्थित गुरु होने पर जातक को गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार किसी भी तरह का कोई दान व उपहार नही लेना चाहिए ! यदि आप लेते हो तो उसका उपयोग अपने लिए ना करें।
👉 पंचम भाव में गुरु होने पर संतों व् साधू की सेवा करनी चाहिए।
👉 पांचवे खाने में गुरु होने पर जातक को गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार कुत्ते की सेवा करनी चाहिए।
👉 पंचम / पांचवे खाने में गुरु होने पर जातक किसी से बेईमानी ना करें।
छठे भाव में Guru Grah Lal Kitab Upay
➤ षष्ठ / छठे में स्थित गुरु होने पर जातक को गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार ब्राह्मण व अपने गरु की सेवा करनी चाहिए।
➤ छठे खाने में गुरु जातक को अपने पिता का साथ नही छोड़ना चाहिए।
➤ छठे खाने में गुरु होने पर जातक को गले में सोने की चेन पहनें।
➤ षष्ठ / छठे खाने में गुरु होने पर केसर का तिलक करें।
➤ षष्ठ भाव में गुरु स्थित है तो गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार पीपल को रोजाना जल चढ़ाएं।
➤ षष्ठ भाव में गुरु होने पर गुरु सम्बन्धित वस्तुओ का दान करें।
➤ छठे में स्थित गुरु होने पर पुजारी को कपडे दान करें।
➤ षष्ठ / छठे में स्थित गुरु होने पर जातक को गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार मुर्गों को दाना डालना चाहिए।
➤ षष्ठ भाव में गुरु होने पर कुत्ते की सेवा करनी चाहिए।
अपने नाम, जन्म तारीख, जन्म समय और जन्म स्थान के अनुसार 10 साल के गुरु ग्रह के लाल किताब उपाय कुंडली बनवाए केवल ₹500 रूपये में हमारा मोबाइल नंबर हैं: 9667189678
सातवें भाव में Guru Grah Lal Kitab Upay
👉 सप्तम / सातवें में स्थित गुरु होने पर जातक को गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार भगवान शिव जी की पूजा करनी चाहिए।
👉 सातवें खाने में गुरु जातक को कभी भी अपने कपडे दान नही करने चाहिए।
👉 सप्तम भाव में गुरु होने पर अपने घर में किसी भी भगवान की मूर्ति ना रखें।
👉 सप्तम / सातवें खाने में गुरु होने पर जातक गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार अपने पास किसी पीले कपडे में बांध कर सोना रखना चाहिए।
👉 सप्तमेश गुरु है तो जातक को पीले कपडे धारण करने वाले संतों से दुरी बनाये रखें।
👉 सप्तम भाव में गुरु है तो जातक को अवैध सम्बन्धों से बचाना चाहिए।
👉 सातवें खाने में गुरु होने पर जातक को गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार अपने घर में सुख शान्ति बनाये रखनी चाहिए।
आठवें भाव में Guru Grah Lal Kitab Upay
➤ अष्टम / आठवें में स्थित गुरु होने पर जातक को गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार शमशान में पीपल का पेड़ लगाना चाहिए।
➤ अष्टमेश गुरु होने पर राहु से संबंधित से वस्तुओ को बहते हुए जल में बहाए।
➤ आठवें खाने में गुरु होने पर बहते हुए जल में जौ प्रवाहित करना चाहिए।
➤ अष्टम / आठवें खाने में गुरु होने पर गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार बहते हुए जल में नारियल प्रवाहित करना चाहिए।
➤ अष्टम भाव में गुरु में होने पर घर में मंदिर की स्थापना कराए।
➤ अष्टमेश गुरु स्थित होने पर मंदिर में घी, आलू व कपूर आदि का दान करना चाहिए।
➤ अष्टम / आठवें खाने में गुरु होने पर गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार सोने का कोई भी आभूषण पहना चाहिए।
नौवें भाव में Guru Grah Lal Kitab Upay
👉 नवम / नौवें में स्थित गुरु होने पर जातक को गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार रोजाना मंदिर में जाना चाहिए।
👉 नवम भाव में गुरु होने पर बहते हुए जल में चावल को बहाना चाहिए।
👉 नवमेश गुरु होने पर जातक को गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार शराब का सेवन नही करना चाहिए।
👉 नवम / नौवें खाने में गुरु होने पर फिटकरी से से दांत साफ़ करने चाहिए।
👉 नौवें खाने में गुरु होने पर नाक छेदन करवायें।
👉 नवम भाव में गुरु हो तो गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार अपने माता पिता व बड़े लोगों का आदर करना चाहिए।
दसवें भाव में Guru Grah Lal Kitab Upay
➤ दशम / दसवें में स्थित गुरु होने पर जातक को गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार मंदिर में जाकर बादाम चढाने चाहिए।
➤ दशमेश गुरु होने पर ताम्बे के पैसे को बहते हुए जल में बहायें। (43 दिनों तक लगातार)
➤ दशम भाव में गुरु स्थित होने पर चावल को बहती हुई नदी में बहायें।
➤ दशम / दसवें खाने में गुरु होने पर गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार शराव, अण्डा, मांस आदि का सेवन नही करना चाहिए।
➤ दसवें खाने में गुरु हो तो जातक घर मे़ मन्दिर ( मूर्तियां ) की स्थापना ना करें।
➤ दशमेश गुरु होने पर जातक को गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार केसर का तिलक लगाना चाहिए।
➤ दशम / दसवें खाने में गुरु हो तो जातक कोई भी शुभ काम करने से पहले नाक साफ़ कर लेनी चाहिए।
ग्यारवें भाव में Guru Grah Lal Kitab Upay
👉 एकादश / ग्यारवें में स्थित गुरु होने पर जातक को गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार सोने के आभूषण धारण करना चाहिए।
👉 ग्यारवें भाव में गुरु होने पर जातक को हाथों या पैरों में तांबे का कड़ा पहना चाहिए।
👉 एकादश भाव में गुरु होने पर जातक को गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार रोजाना पीपल की जड़ों में जल चढ़ाये।
👉 एकादश / ग्यारवें खाने में गुरु होने पर शराव, अण्डा, मांस आदि का सेवन नही करना चाहिए।
👉 ग्यारवें खाने में गुरु होने पर जातक को गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार अपने पिता के साथ रहना चाहिए।
👉 एकादश / ग्यारवें में स्थित गुरु में होने पर लावारिस लाश के कफन के लिए दान देना चाहिए।
बारहवें भाव में Guru Grah Lal Kitab Upay
➤ द्वादश / बारहवें में स्थित गुरु होने पर जातक को गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार शराव, अण्डा, मांस का सेवन नही करना चाहिए।
➤ बारहवें खाने में गुरु होने पर जातक को कभी भी झूठी गवाही नही देनी चाहिए।
➤ बारहवें भाव में गुरु होने पर जातक को रोजाना पीपल की पूजा करनी चाहिए।
➤ द्वादश / बारहवें खाने में गुरु होने पर जातक को गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार संत व साधुओं की सेवा करनी चाहिए।
➤ द्वादश भाव में गुरु होने पर जातक को नाक साफ़ रखनी चाहिए।
➤ गुरु द्वादश होने पर जातक को रात में सोते समय अपने सिरहाने पानी व सौंफ सोना चाहिए।
➤ द्वादश / बारहवें में स्थित गुरु होने पर जातक को गुरु ग्रह के लाल किताब फ्री उपाय के अनुसार रोजाना केसर का तिलक लगाना चाहिए।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
