धनतेरस 2025 के अचूक उपाय: धन, स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि के लिए | Dhanteras 2025 Upay: Powerful Remedies for Wealth, Health, and Prosperity ऐसा माना जाता है कि धनतेरस और दिवाली के दिन समृद्धि और धन प्राप्ति के लिए किया गया कोई भी उपाय और दिनों की तुलना में ज्यादा फलदायी होता है और इसके परिणाम भी बहुत जल्दी आपके जीवन में देखने को मिल जाते हैं ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे धनतेरस के उपाय (Dhanteras 2025 Upay) बताएं गए है।
जिन उपाय को यदि हम धनतेरस और दीपावली के दिन किसी भी शुभ समय में किया जाए तो घर में स्थिर लक्ष्मी का निवास होता है इसलिए हम आपके लिए धनतेरस के उपाय (Dhanteras 2025 Upay) बताने जा रहे हैं जिन्हें आपके द्वारा करने से आपको आपके जीवन में सुख सम्पति समृद्धि आदि का सुख एवं लाभ प्राप्त होता हैं।
धनतेरस के उपाय | Dhanteras Remedies for Money & Good Fortune
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

धनतेरस के 10 महाउपाय: जानें झाड़ू, धनिया, नमक और दीपदान के चमत्कारी टोटके | Dhanteras Ke Upay 2025: 21 Powerful Remedies for Wealth & Prosperity
धनतेरस के टोटके और उपाय | Dhanteras Ke Jyotish Upay: Astrological Remedies for Wealth
आर्थिक तंगी से बचने के धनतेरस के उपाय
➤ धनतेरस के दिन धन का अपव्यय न करें, लेकिन आवश्यकता के अनुसार धन खर्च कर सकते है इस दिन आप खरीददारी कर सकते है।
➤ धनतेरस के दिन किसी को भी रूपये उधार न दें और न ही उधार लें।
➤ धनतेरस के दिन दोपहर के समय धातु के बर्तन या फिर सोने-चांदी के आभूषण खरीदना चाहिए। माना जाता है की इस दिन मां श्री लक्ष्मी का घर में आगमन होता है।
➤ धनतेरस के दिन अपने पुरे घर में दीपक जलाएं इससे माता श्री लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं।
➤ धनतेरस के दिन शाम के समय पूजा स्थल में लाल कपड़े के ऊपर कुबेर यंत्र, स्फटिक, कुबेर और माँ श्री लक्ष्मी जी की तस्वीर रखें इसके बाद रोली, चावल, मौली, धूप, दीपक, फूल, फल आदि से पूजन करें इसके बाद माता श्री लक्ष्मी जी का दिया हुआ मंत्र पढ़े मंत्र: “ऊं श्री हीं कमले कमलालये प्रसीद श्री हीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:” और उसके बाद कुबेर देवता की पूजन करते समय दिए गये इस मंत्र को पढें मंत्र: “ऊं श्री ऊं हीं श्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नम:” इसके बाद सभी की आरती करें और प्रसाद ग्रहण करके उठें।
मनोकामना पूरी करने के लिए Dhanteras 2025 Upay
👉 धनतेरस वाले दिन सुबह जल्दी उठकर नित्य कर्मों से निवृत्त होकर एक खोपरे का सूखा गोला लें चाकू से उसका मुंह इतना काट लें कि इसमें एक अंगुली जा सके फिर इस छेद के माध्यम से उसमें पीसी चीनी व पांच सूखे मेवे पीसकर डाल दें जब यह भर जाए तो किसी घने पेड़ के नीचे इसे इस प्रकार गाढ़ दें कि गोले का ऊपरी भाग थोड़ा सा दिखाई देता रहे यह उपाय करके चुपचाप घर लौट आएं और इसके बारे में किसी को नहीं बताएं Dhanteras 2025 Upay के अनुसार ऐसा करने से आपके मन में जो भी मनोकामना होगी वो पूरी हो जायेगी।
जल्दी शादी होने के लिए धनतेरस के उपाय
➤ यदि आपकी शादी में कोई न कोई विध्न आ रहा है तो धनतेरस वाले दिन सुबह जल्दी उठकर नित्य कर्मों से निवृत्त होकर भगवान शंकर के मंदिर जाएं और शिवलिंग पर जलाभिषेक करें तथा शिवलिंग पर 108 आंकड़े के फूल चढ़ाएं हुए “ऊँ नम: शिवाय:” मंत्र का जप करते रहें इसके बाद 21 बिल्व पत्र चढ़ाएं और भगवान शंकर से शीघ्र विवाह के लिए प्रार्थना करें धनतेरस के शुभ मुहूर्त में किया गया यह Dhanteras 2025 Upay से जल्दी ही आपकी समस्या को समाप्त कर देंगा और आपकी जल्द शादी हो जाएगी।
उन्नति प्राप्ति के लिए Dhanteras 2025 Upay
👉 धनतेरस वाले दिन यदि आप किसी गरीब, दुखी, असहाय रोगी या जरुरतमद लोगों की आर्थिक रुप से सहायता करते है तो आपके जीवन में उन्नति होने लग जाएगी।
धन-धान्य व अन्न का भंडार भरने के धनतेरस के उपाय
➤ यदि आप अपने घर पर कभी धन-धान्य व अन्न भंडार की कमी नही करना चाहते तो 11 लघु नारियल एक पीले कपड़े में लपेट कर बांधकर रसोई घर के पूर्वी कोने में बांध दें।
घर पर लाये चांदी के गणेश व श्री लक्ष्मी माता धनतेरस के दिन
👉 श्री लक्ष्मी जी व भगवान श्री गणेश जी की चांदी की प्रतिमाओं को धनतेरस के दिन घर लाने से आपके घर-कार्यालय, व्यापारिक संस्थाओं में धन, सफलता व उन्नति को बढाता है इस दिन भगवान धनवन्तरी समुद्र से कलश लेकर प्रकट हुए थे, इसलिये इस दिन खास तौर से बर्तनों की खरीदारी की जाती है।
अकाल मृत्यु से बचने के लिए Dhanteras 2025 Upay
➤ मान्यताओं के अनुसार जो प्राणी धनतेरस की शाम यम के नाम पर दक्षिण दिशा में दीया जलाकर रखता है उसकी अकाल मृत्यु नहीं होती है।
शारीरिक परेशानी को दूर करने के लिए धनतेरस के उपाय
👉 यदि आप धनतेरस की संध्याकाल में घर के मुख्य द्वार पर तेल का दीपक जलाएं तथा उस दीपक में दो काली गुंजा डाल दें तो Dhanteras 2025 Upay के अनुसार ऐसा करने से वर्ष भर आपको आर्थिक, शारीरिक रूप से परेशानी नहीं होगी।
प्रमोशन प्राप्ति के लिए धनतेरस के उपाय
➤ यदि आपके मेहनत करते हुए भी आपको प्रमोशन नही मिल रहा है तो धनतेरस की शाम को स्नान कर पीले कपड़े पहनकर कुश के आसन पर पूर्व दिशा की और मुख करके बैठ जाये अपने सामने एक चोकी (पटिया) रखकर उस पर पीला कपड़ा बिछाएं उस पर साबूत हरे मूंग की ढेरी बनाएं और उसके ऊपर 7 हकीक पत्थर रखें इन पर केसर का तिलक लगाएं अब स्फटिक की माला से नीचे लिखे मंत्र का जप करते जाएं और हकीक के ऊपर फूल चढ़ाते जाएं कम से कम 7 माला जप अवश्य करें दूसरे दिन माला सहित सभी सामग्री को लाल कपड़े में लपेटकर बहते जल में बहा दें Dhanteras 2025 Upay अनुसार आपको बहुत जल्द प्रमोशन मिल जायेगा।
👉 मंत्र: “ऊँ महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्नी च धीमहि तन्नौ लक्ष्मी प्रचोदयात्”
धन लाभ के लिए Dhanteras 2025 Upay
👉 धनतेरस के दिन आप किसी भी मंदिर जाये और अपने हाथों से केले के दो पौधे लगाएं और इन केले के दोनों पौधों की समय-समय पर देखभाल करते रहें व केले के बगल में कोई सुगंधित फूल का पौधा लगाएं Dhanteras 2025 Upay के अनुसार केले का पौधा जैसे-जैसे समय के साथ बड़ा होगा, आपके जीवन में भी आर्थिक लाभ होने लगेगा।
➤ धनतेरस के दिन श्री लक्ष्मी पूजन करने के बाद श्री लक्ष्मी माता जी को लोंग अर्पित करे ऐसा आप दीपावली के दिनों तक हर दिन करे Dhanteras 2025 Upay के अनुसार ऐसा करने से आपको आर्थिक लाभ प्राप्ति होने लगेगी।
👉 धनतेरस के दिन सफ़ेद चीजों का दान (चावल, कपड़े, आटा, घी, चीनी आदि) करने से आर्थिक लाभ होता है।
➤ धनतेरस वाले दिन किसी भी किन्नर को कुछ धन दान करें और उसके बाद उससे अनुरोध करके कुछ रूपये वापस ले ले उन रूपये को किसी सफ़ेद कपडे में लपेटकर अपनी कैश तिजोरी में रख ले Dhanteras 2025 Upay के अनुसार एसा करने से आपके जीवन में कभी आर्थिक सकंट नही आएगा।
👉 छिपकली से वैसे तो लोगों को घृणा आती है या कई लोग तो डरते हैं, परन्तु यदि छिपकली के दर्शन यदि धनतेरस पर हो जाएँ तो पूरे वर्ष धन की कमी नहीं रहती हैं।
सूखे धनिया के बीज का भी महत्व
➤ ऐसी मान्यता है कि इस दिन सूखे धनिया के बीज खरीद कर घर में रखना भी परिवार की धन संपदा में वृ्द्धि करता है दीपावली के दिन इन बीजों को बाग, खेत खलिहानों में लागाया जाता है ये बीज व्यक्ति की उन्नति व धन वृ्द्धि के प्रतीक होते है।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े