Rashi Anusar Ganesh Chaturthi Ke Upay – गणेश चतुर्थी पर राशि के अनुसार करें ये काम, मिलेगी सफलता गणेश चतुर्थी सभी चतुर्थियों में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है, क्योकि इसे सभी मनोकामना पूरी करने वाली चतुर्थी भी माना गया है। यह तो आप सब जानते है की सब भगवानों में सबसे पहले श्री गणेश जी पूजा की जाने का विधान है। ऐसे में भगवान श्री गणेश जी की पूजा और प्रार्थना तुरंत फल देने वाली होती है। भगवान श्री गणेश जी सभी दु:खों को दूर करने वाले और प्रसन्न होने पर श्री गणेश जी अपने भक्तों की सभी मन्नतें पूरी करते हैं।
हम यंहा आपको आपकी Rashi Anusar Ganesh Chaturthi Ke Upay बताने जा रहे हैं जिन्हें आप करके भगवान श्री गणेश जी को प्रसन्न करके अपनी मनोकामना पूरी करवा सकोंगे। हमारे द्वारा बताये जा रहे राशि अनुसार गणेश चतुर्थी के उपाय को करके आप भी अपने जीवन में फायदा व लाभ उठा सकते है।
Ganesh Chaturthi 2025 Rashi Anusar Upay – राशि अनुसार गणेश चतुर्थी उपाय, गणपति को प्रसन्न करने का खास तरीका
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

🧿 लैब सर्टिफाइड और अभिमंत्रित सिद्ध रुद्राक्ष पाने के लिए तुरंत कॉल करें मोबाइल नंबर: 9667189678
मेष राशि अनुसार गणेश चतुर्थी के उपाय
यदि आपकी मेष राशि (चू, चे, ला, ल, ली, लू, ले लो, अ नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति) है तो Rashi Anusar Ganesh Chaturthi Ke Upay के अनुसार इस श्री गणेश चतुर्थी को आप श्री गणेश जी को खुश करने के लिए आप सिंदूरी रंग के गणेश जी स्थापना करके उनकी आराधना करें। श्री गणेश जी को 11 दूर्वा हल्दी के जल में डालकर चढ़ाये। “ॐ गं गणपतये नम:” मंत्र को दूर्वा से 108 बार भोजपत्र ले कर उस पर लिखे। “ॐ गं गणपतये नम: ” मंत्र का जप करके उपासना करें। Rashi Anusar Ganesh Chaturthi Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से श्री गणेश जी आपको समस्त विघ्न संकट निवारण करेंगे और साथ ही साथ आपको धन धान्य की प्राप्ति भी होगी।
वृषभ राशि अनुसार गणेश चतुर्थी के उपाय
यदि आपकी वृष राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वि, वू, वे, वो नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति) है तो Rashi Anusar Ganesh Chaturthi Ke Upay के अनुसार इस श्री गणेश चतुर्थी को आप श्री गणेश जी को खुश करने के लिए आप दुधिया रंग के गणेश जी स्थापना करके उनकी आराधना करें। श्री गणेश जी को सफ़ेद फूल और इत्र लगाकर 9 दूर्वा के साथ मावे के लड्डू का भोग लगाये। “ॐ गं ॐ गं” मंत्र का जप करके भगवान श्री गणेश जी की उपासना करें। Rashi Anusar Ganesh Chaturthi Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से श्री गणेश जी आपको सभी समस्त कार्य में सफलता व सिद्धि प्राप्त करेगें।
मिथुन राशि अनुसार गणेश चतुर्थी के उपाय
यदि आपकी मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ड, छ, के, को, हा. हो नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति) है तो Rashi Anusar Ganesh Chaturthi Ke Upay के अनुसार इस श्री गणेश चतुर्थी को आप श्री गणेश जी को खुश करने के लिए आप हरे रंग की गणेश जी प्रतिमा की स्थापना करके उनकी आराधना करें। श्री गणेश जी को दूर्वा की बनी हुई माला पहनाये। और गुड़ का भोग लगाये हुए विशेष रूप से नैवैद्य अर्पण करें। “ॐ श्री गं गणाधिपतये नम:” मंत्र का जप करते हुए भगवान श्री गणेश जी की उपासना करें। ऐसा करने से श्री गणेश जी आपको समस्त विघ्न संकट से निवारण करेंगे और साथ ही साथ आपको धन धान्य की प्राप्ति भी होगी।
कर्क राशि अनुसार गणेश चतुर्थी के उपाय
यदि आपकी कर्क राशि (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति) है तो Rashi Anusar Ganesh Chaturthi Ke Upay के अनुसार इस श्री गणेश चतुर्थी को आप श्री गणेश जी को खुश करने के लिए आप सफ़ेद रंग के गणेश जी स्थापना करके उनकी आराधना करें। श्री गणेश जी को सफ़ेद आकडे के फूल की माला और साथ में दूर्वा की जड़ की बनी हुई माला को बांधकर पहनाये। ओर श्री गणेश जी को मोदक के नैवेद्य पर थोड़ा सा मक्खन लगाकर भोग लगाये। “ॐ श्री श्वेतार्क देवाय नम:” मंत्र का जप करते हुए भगवान श्री गणेश जी की उपासना करें। ऐसा करने से श्री गणेश जी आपकी समस्त मनोकामना पूरी करेगे।
सिंह राशि अनुसार गणेश चतुर्थी के उपाय
यदि आपकी सिंह राशि (मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति) है तो Rashi Anusar Ganesh Chaturthi Ke Upay के अनुसार इस श्री गणेश चतुर्थी को आप श्री गणेश जी को खुश करने के लिए आप मेहरून रंग के गणेश जी स्थापना करके उनकी आराधना करें। श्री गणेश जी की विधि विधान से पूजा करके 108 दूर्वा पर कुमकुम का तिलक लगाकर चढ़ाये। और 11 गुड की गोली बनाकर उन्हें भोग लगाये। “ॐ गं गणपतये नम:” मंत्र का जप करते हुए भगवान श्री गणेश जी की उपासना करें। ऐसा करने से श्री गणेश जी आपको समस्त विघ्न संकट निवारण करेंगे और साथ ही साथ आपको धन धान्य की प्राप्ति भी होगी।
कन्या राशि अनुसार गणेश चतुर्थी के उपाय
यदि आपकी कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति) है तो Rashi Anusar Ganesh Chaturthi Ke Upay के अनुसार इस श्री गणेश चतुर्थी को आप श्री गणेश जी को खुश करने के लिए आप हरे रंग के गणेश जी स्थापना करके उनकी आराधना करें। श्री गणेश जी को दूर्वा चढ़ाये साथ ही साथ 108 हरे मूंग भी चढ़ाये इस दिन आप गरीबों को हरे मूंग और गुड का दान भी करें। “श्री वक्रतुंडाय नम:” मंत्र का जप करते हुए भगवान श्री गणेश जी की उपासना करें। Rashi Anusar Ganesh Chaturthi Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से श्री गणेश जी आपके सभी कार्य में सफलता और लाभ देंगे।
तुला राशि अनुसार गणेश चतुर्थी के उपाय
यदि आपकी तुला राशि (रा, रि, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति) है तो Rashi Anusar Ganesh Chaturthi Ke Upay के अनुसार इस श्री गणेश चतुर्थी को आप श्री गणेश जी को खुश करने के लिए आप सफेद मिश्रित रंग के गणेश जी स्थापना करके उनकी आराधना करें। श्री गणेश जी को सवा किलो या सवा सो ग्राम के लड्डू का भोग लगाये और साथ ही साथ दूर्वा और फुल भी सवा सौ ग्राम या सवा किलो चढाएं उसके बाद श्री गणेश स्त्रोत का पाठ करें। “ॐ गं ॐ गं” मंत्र का जप करते हुए भगवान श्री गणेश जी की उपासना करें। ऐसा करने से श्री गणेश जी आपकी इच्छित मनोकामना पूरी करेगें।
वृश्चिक राशि अनुसार गणेश चतुर्थी के उपाय
यदि आपकी वृश्चिक राशि (तो, ला, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति) है तो Rashi Anusar Ganesh Chaturthi Ke Upay के अनुसार इस श्री गणेश चतुर्थी को आप श्री गणेश जी को खुश करने के लिए आप लाल मिश्रित रंग के गणेश जी स्थापना करके उनकी आराधना करें। श्री गणेश जी को लाल रंग से रंगे चावल के 108 दाने और दूर्वा चढ़ाये। “श्री विघ्नहरण संकट हरणाय नम:” मंत्र का जप करते हुए भगवान श्री गणेश जी की उपासना करें। Rashi Anusar Ganesh Chaturthi Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से श्री गणेश जी आपकी समस्त मनोकामना की पूरी करेंगे।
श्री गणेश चालीसा | Ganesh Chalisa Lyrics, PDF & Meaning in Hindi
श्री गणेश महिमा स्तोत्र | Ganesh Mahima Stotram Lyrics, Meaning & PDF in Hindi
गणपति षोडशनाम स्तोत्र | Ganapati Shodasha Nama Stotram Lyrics, Meaning & Benefits
गणेश द्वादशनाम स्तोत्र | Ganesha Dvadashanama Stotram Lyrics, PDF & Benefits
श्री गणेश स्तुति | Powerful Ganesh Stuti with Lyrics, Meaning & PDF
धनु राशि अनुसार गणेश चतुर्थी के उपाय
यदि आपकी धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति) है तो Rashi Anusar Ganesh Chaturthi Ke Upay के अनुसार इस श्री गणेश चतुर्थी को आप श्री गणेश जी को खुश करने के लिए आप पीले रंग के गणेश जी स्थापना करके उनकी आराधना करें। श्री गणेश जी को 108 दूर्वा गीली हल्दी लगाकर चढ़ाये और साथ में 5 हल्दी की गांठे “श्री गणाधिपतये नम:” मन्त्र का उच्चारण कर चढ़ाएं। ” श्री गजवकत्रम नमो नम: ” मंत्र का जप करते हुए भगवान श्री गणेश जी की उपासना करें। ऐसा करने से श्री गणेश जी आपको समस्त विघ्न संकट निवारण करेंगे और साथ ही साथ आपकी समस्त मनोकामना पूरी करेंगे।
मकर राशि अनुसार गणेश चतुर्थी के उपाय
यदि आपकी मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति) है तो Rashi Anusar Ganesh Chaturthi Ke Upay के अनुसार इस श्री गणेश चतुर्थी को आप श्री गणेश जी को खुश करने के लिए आप नीले रंग के गणेश जी स्थापना करके उनकी आराधना करें। श्री गणेश जी को काले तिल और दूर्वा चढ़ाये व् लाल रंग के फूल अर्पण करते हुए इत्र लगाये। गणपति अर्थवशीर्ष का पाठ पढ़ें। “श्री गणेशाय नम:” मंत्र का जप करते हुए भगवान श्री गणेश जी की उपासना करें। Rashi Anusar Ganesh Chaturthi Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से श्री गणेश जी आपके समस्त विघ्न को समाप्त कर देंगे।
कुंभ राशि अनुसार गणेश चतुर्थी के उपाय
यदि आपकी कुंभ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सु, से सो, सा नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति) है तो Rashi Anusar Ganesh Chaturthi Ke Upay के अनुसार इस श्री गणेश चतुर्थी को गणेश जी को खुश करने के लिए आसमानी रंग के गणेश जी स्थापना करके उनकी आराधना करके 108 दूर्वा चढाये और सिंदूर का तिलक लगाये साथ में उनके मस्तक के बिलकुल बीच में हल्दी का भी तिलक लगाये उसके बाद उन्हें मोदक या गुड रोटी का भोग लगाये। “ॐ गं गणपतयै नम:” मंत्र का जप करते हुए भगवान श्री गणेश जी की उपासना करें। ऐसा करने से श्री गणेश जी आपको समस्त विघ्न संकट निवारण करेंगे और साथ ही साथ आपको धन धान्य की प्राप्ति भी होगी।
मीन राशि अनुसार गणेश चतुर्थी के उपाय
यदि आपकी मीन राशि (दी, दू, थ, झ, दे, दो, चा, ची नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति) है तो Rashi Anusar Ganesh Chaturthi Ke Upay के अनुसार श्री गणेश चतुर्थी को आप श्री गणेश जी को खुश करने के लिए आप हल्दी रंग के गणेश जी स्थापना करके उनकी आराधना करके हल्दी की जड़ को लेकर 8 बार “ॐ गं गं गं गं गं श्री गजाय नम:” जाप करके श्री गणेश के मस्तक पर अर्पण करके उन्हें पीले रंग के धागे में पीले पुष्प व दूर्वा की माला बनाकर गणेशजी को अर्पण करें। ऊपर बताये गये मंत्र का जप करते हुए गणेश जी की उपासना करें। ऐसा करने से श्री गणेश जी आपको समस्त विघ्न संकट निवारण करेंगे धन धान्य की प्राप्ति भी होगी।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
