WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mauni Amavasya 2026 Ke Upay: 18 जनवरी को चुपचाप कर लें ये 8 उपाय, पितृ दोष होगा दूर और बरसेगा पैसा

Mauni Amavasya 2026 Ke Upay: साल की सबसे बड़ी अमावस्या पर करें ये टोटके, पितृ देंगे आशीर्वाद और भर जाएगी तिजोरी

Mauni Amavasya Ke Upay 2026: हमारे हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ महीने की आने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या के नाम से नाम से जाना चाहता हैं। साल 2026 में यह 18 जनवरी, रविवार के दिन आ रही है। रविवार का दिन आने के कारण से यह ‘रविवारी अमावस्या’ का दुर्लभ योग बना रही है।

हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।

हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

Mauni Amavasya Ke Upay
Mauni Amavasya 2026 Ke Upay

जानें: रुद्राक्ष कौन-कौनसी समस्या को दूर कर सकता हैं?

सलाह: कुंडली विश्लेषण या फिर जीवन में जुड़ी किसी समस्या संबधित समाधान के लिए तुरंत नीचे दिए गये कॉल बटन पर क्लिक करके आचार्य पंडित ललित त्रिवेदी से तुरंत सम्पर्क करें।

ज्योतिष शास्त्रों अनुसार ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्यक्ति को ‘मौन’ (चुप) रहकर नीचे बताये गये इन उपाय को करने से 100 यज्ञों के बराबर फल प्राप्त होता हैं। यदि आपकी जन्म कुंडली में पितृ दोष (Pitru Dosh), कालसर्प दोष (Kaal Sarp Dosh), नौकरी नहीं लगाना या फिर घर में बरकत नहीं होना इन तरह की समस्या है, तो Freeupay.in के बताए ये 2 अचूक उपाय आपकी जिंदगी बदल सकते हैं।

🔥 मौनी अमावस्या 2026 के 8 चमत्कारी उपाय (Top 8 Remedies)

18 जनवरी के दिन को स्नान करने के बाद जातक को मौन रहकर नीचे बताये गये इन उपायों को जरुर आजमाएं:

1. परेशानी को दूर करने के लिए (For Remove The Trouble)

यदि आपके जीवन में हमेशा छोटी मोटी समस्या रहती हो:

  • उपाय: मौनी अमावस्या वाले दिन वाले दिन स्नान कर बाद आटे की छोटी छोटी गोलियां बनाये उसमे राम नाम लिखकर पर्ची आटे की बनी गोलियां में डाल दें, उसके बाद अपने समीप स्थित किसी तालाब व नदी में जाकर अपने इष्ट देव को याद करते हुए उन आटे की बनी गोलियों को मछलियों को खिला दें।
  • लाभ: आपके जीवन में हमेशा होने वाली छोटी छोटी समस्या दूर हो जाएगी।

2. मनोकामना पूर्ति के लिए (For Fulfillment of Desires)

आप कोई मनोकामना पूरी करना चाहते है:

  • उपाय: मौनी अमावस्या वाले दिन जल्दी सुबह अपने समर्थ के अनुसार आटे को थोडा सा सेक कर उसमे शक्कर मिलकर चीटियों को डालें।
  • लाभ: अनजाने पापों से मुक्ति मिलेगी और आपकी मनोकामनाए पूर्ण होगी।

3. व्यापार वृद्धि के लिए (For Business Growth)

आप कोई मनोकामना पूरी करना चाहते है:

  • उपाय: मौनी अमावस्या के दिन श्री हनुमान जी के मंदिर में जाकर श्री हनुमान जी को चोला चढ़ाना चाहिए व मीठा पान भी अर्पण करें उसके बाद वही पर बैठकर “श्री हनुमान चालीसा”“सुन्दरकाण्ड” का पाठ करें। यदि आप सुन्दरकाण्ड नही कर सकते तो “श्री हनुमान चालीसा” कर लें।
  • लाभ: आपके जीवन में आ रही समस्या से निजात मिल जायेगा व आपका व्यापार में वृद्धि होगी।

4. पितृ दोष मुक्ति के लिए (For Pitru Dosh)

अमावस्या पितरों का दिन है।

  • उपाय: इस दिन दक्षिण दिशा की ओर मुख करके अपने पूर्वजों के नाम से दूध और काले तिल मिलाकर पीपल की जड़ में चढ़ाएं।
  • मंत्र: “ॐ सर्व पितृ देवाय नमः” का 108 बार जाप करें।
  • लाभ: इससे नाराज पितृ शांत होते हैं और वंश वृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।

5. अपार धन (लक्ष्मी) प्राप्ति के लिए (For Wealth)

अगर पैसा आता है लेकिन टिकता नहीं है:

  • उपाय-1: मौनी अमावस्या वाले दिन संध्या के समय आप अपने घर के ईशान कोण यानि पूर्व व उत्तर के बीच की दिशा में गाय के घी का दीपक जलाइए। उसमे रुई की बत्ती की जगह मोली का प्रयोग करें व दीये में थोडा सा केसर भी डाल दें।
  • लाभ: आपके घर पर सदेव माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहेगी। व आपकी आर्थिक स्थिति सही हो जाएगी।
  • उपाय-2: मौनी अमावस्या वाली रात में करीब 10 बजे के बाद आप नहा धोकर नए पीले रंग के कपडे पहन कर या साफ़ कपडे पहन कर पश्चिम दिशा की और मुंह करके ऊन या कुश के आसन पर बैठ जाये। उसके बाद अपने सामने चोकी लेकर उस पर कासें का बरतन लेकर उस पर केसर का स्वस्तिक या ॐ बनाकर श्री महालक्ष्मी यंत्र की स्थापना करें। व दक्षिणावर्ती शंख लें। उसके बाद केसर से रंगे चावल को दक्षिणावर्ती शंख में डालें। व घी का दीपक जलाकर दिए गये मंत्र का जाप स्फटिक या कमलगट्टे की माला से 11 बार जाप करें। ऐसा के बाद पूजन सामग्री को बहते हुए जल में विसर्जित कर दें।
  • मंत्र: सिद्धि बुद्धि प्रदे देवि मुक्ति भुक्ति प्रदायिनी। मंत्र पुते सदा देवी महालक्ष्मी नमोस्तुते।।
  • लाभ: आपको माँ लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्ति होगी।

6. कालसर्प दोष और राहु-केतु शांति (For Kaal Sarp Dosh)

अगर आपको कालसर्प दोष के कारण परेशानी आ रही है:

  • उपाय: कालसर्प दोष के जातक को मौनी अमावस्या पर सुबह नहाने के बाद अपने घर के पास मंदिर जाकर शिवलिंग का अभिषेक करके कच्चा दूध और काला तिल चढ़ाये उसके बाद तांबे के बने नाग व नागिन को श्रद्धा के साथ अर्पित करके इस दोष से होने वाली समस्या से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें और वही मंदिर में बैठकर “महामृत्युंजय मंत्र” का जाप करें। ऐसा करने से जातक के कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है।
  • लाभ: यह उपाय जीवन के संघर्ष को खत्म होगा और कालसर्प दोष में शांति मिलेगी।

कालसर्प दोष के अन्य उपाय: जिन भी जातक के कालसर्प दोष है वह जातक मौनी अमावस्या वाले दिन जल्दी उठकर नित्य कर्म से निवृत होकर स्नान करके साफ़ कपडे पहन लें।

  • चांदी से बने हुए नाग व नागिन की पूजा करें व सफ़ेद फ़ुल के साथ बहते हुए जल में बहा दें। ऐसा करने से जातक के जीवन में कालसर्प के कारण हो रही परेशानी से निजात मिल जायेगा।
  • कालसर्प वाले जातक को इस दिन “लघु रुद्र” का पाठ करना चाहिए यदि आप नही कर सकते तो आप किसी पंडित जी से करा सकते हो।
  • कालसर्प दोष के जातक को गरीबों को दान देना चाहिए।
  • कालसर्प दोष के जातक को “नवनाग स्तोत्र” का पाठ करना चाहिए।
  • यदि कालसर्प दोष के जातक मौनी अमावस्या के दिन बहते हुए जल में सफेद रंग के फूल, बताशे, कच्चा दूध, सफेद कपड़ा, चावल आदि प्रवाहित करने से कालसर्प दोष में शांति मिलती है।
  • मौनी अमावस्या वाले दिन कालसर्प यंत्र की स्थापना करके उसकी पूजा करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है।

7. नौकरी और सरकारी लाभ के लिए (For Job & Success)

चूंकि यह अमावस्या रविवार (18 जनवरी) को आ रही है, इसलिए सूर्य देव की पूजा विशेष फलदायी है।

  • उपाय: इस दिन व्यक्ति को सूर्य देव को जल में लाल चंदन और लाल फूल डालकर अर्घ्य देना चाहिए एवं सुबह लाल चींटियों को शक्कर मिश्रित आटा मिलाकर उनके बिलों में डालें।
  • लाभ: इससे व्यक्ति का समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी और बॉस से बिगड़े संबंध में सुधार आएगा।

8. सुख-शांति के लिए (Secret Remedy)

यदि आपके घर और परिवार में सुख शांति की कमी तो।

  • उपाय: इस दिन आपको एक सूखा नारियल लेकर उसमें ऊपर की तरफ एक छोटा सा छेद करके चीनी, आटा, घी और काले तिल मिश्रित करके भर दें। इसके बाद इसे ऐसे स्थान की जमीन में दबा दें, जहां चींटियां रहती हो।
  • लाभ: आपके घर के सभी अनचाहे कष्ट और बीमारियां दूर होगी।

सलाह: कुंडली विश्लेषण या फिर जीवन में जुड़ी किसी समस्या संबधित समाधान के लिए तुरंत नीचे दिए गये कॉल बटन पर क्लिक करके आचार्य पंडित ललित त्रिवेदी से तुरंत सम्पर्क करें।

महत्वपूर्ण जानकारी: आपके नाम से सिद्ध किये गये असली रूद्राक्ष यहां से खरीदें

🤫 ‘मौन व्रत’ का विशेष उपाय

मौनी अमावस्या का सबसे बड़ा उपाय है — “मौन रहना“।

  • व्यक्ति को स्नान करते समय मन में “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करें।
  • इस दिन व्यक्ति को कोशिश करनी चाहिए की सुबह जल्दी अपनी पूजा अर्चना पूरी होने तक कुछ ना बोलें यहां तक की पूजा अर्चना भी मन ही मन में करें।
  • इस दिन मौन वाला उपाय करने से व्यक्ति के अन्दर इच्छाशक्ति (Will Power) बढ़ती है जिससे वे जो भी कार्य शुरू करते है, उसमें उन्हें निश्चित ही सफलता मिलेगी।

⚠️ अमावस्या पर क्या न करें? (Don’ts)

  • इस दिन आपको किसी दूसरे के घर का भोजन नहीं करना चाहिए।
  • बाल और नाखून कटाने से बचाना चाहिए।
  • शमशान घाट या सुनसान जगहों जैसे जगहों पर जाने से बचें, इससे व्यक्ति के ऊपर नकारात्मक ऊर्जा हावी हो सकती है।
  • इन दिन घर में देर तक न सोएं।

इसे भी पढ़ें मौनी अमावस्या धार्मिक महत्व: क्यों इसे कहते हैं ‘साल की सबसे बड़ी अमावस्या’? जानें वैज्ञानिक और धार्मिक रहस्य

मौनी अमावस्या शुभ मुहूर्त: स्नान-दान का सही समय और अमावस्या तिथि कब से कब तक?

मौनी अमावस्या व्रत कथा: जानें पौराणिक सोमा धोबिन’ की यह कथा, तभी पूरा होगा मौन व्रत

जानें मौनी अमावस्या पर ऐसे करें पूजा, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त

मौनी अमावस्या पर अपनी राशि अनुसार करें ये 1 दान और उपाय

Mauni Amavasya 2026 Ke Upay ❓ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Q1: मौनी अमावस्या 2026 में कब है?

Ans: साल 2026 में मौनी अमावस्या 18 जनवरी, रविवार को मनाई जाएगी।

Q2: पितृ दोष के लिए सबसे सरल उपाय क्या है?

Ans: अमावस्या के दिन किसी गरीब को खीर और काले कंबल का दान करना पितृ दोष का सबसे बड़ा उपाय है।

Q3: क्या इस दिन तुलसी पूजा कर सकते हैं?

Ans: रविवार होने के कारण तुलसी के पत्ते न तोड़ें, लेकिन शाम को तुलसी के पौधे के पास दीपक जरूर जला सकते हैं।

निष्कर्ष: मौनी अमावस्या केवल स्नान का पर्व नहीं, बल्कि अपने दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने का मौका है। 18 जनवरी 2026 को Freeupay.in के ये उपाय सच्चे मन से करें, आपके जीवन में चमत्कार जरूर होगा।

धर्म, ज्योतिष और वास्तु के सटीक उपायों के लिए Freeupay.in के साथ जुड़े रहें।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Call Us Now
WhatsApp
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept