Shami Plant Ke Upay: Remedies for Shani Dosh, Money Problems & Success शमी वृक्ष के 10 चमत्कारी उपाय: शनि दोष से मुक्ति, धन लाभ और विजय प्राप्ति विजयदशमी के दिन खास कर शमी वृक्ष की पूजा की जाती हैं इसकी पूजा कैसे करें हमारे द्वारा आपको दूसरी पोस्ट में बता दिया गया हैं हम यहां आपको शमी के अचूक उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं।
जिसे करने से आपके जीवन में चल रही मानसिक परेशानी, शत्रु पक्ष से युद्ध, कोर्ट कचहरी, आरोग्य व धन की प्राप्ति जैसे अन्य समस्या को कुछ नीचे बताये गये सरल उपाय से दूर कर सकते हैं Free Upay.in द्वारा बताये गये इन उपाय (Shami Plant Ke Upay) को करके आप कुछ एक समस्या से मुक्ति पा सकते हैं।
शमी के अचूक उपाय: घर में लगाएं यह पौधा, शनि देव की कृपा से दूर होगी हर समस्या | Dussehra 2025 Shami Vriksh Ke Upay for Prosperity & Protection
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

पैसों की तंगी, कर्ज से मुक्ति, नौकरी और व्यापार में तरक्की के लिए शमी वृक्ष के अचूक टोटके | Shami Vriksh Ke Upay 2025 – Remedies for Wealth & Shani Dosh
➤ दशहरा पूजा 2025: संपूर्ण विधि, शुभ मुहूर्त और पूजा मंत्र
➤ शस्त्र पूजा की संपूर्ण विधि, शुभ मुहूर्त, मंत्र और महत्व
➤ दशहरा के 10 चमत्कारी उपाय: धन लाभ, कर्ज मुक्ति और विजय प्राप्ति के लिए
➤ विजयादशमी के 10 चमत्कारी उपाय: शत्रु पर विजय, धन लाभ और कर्ज मुक्ति
➤ विजयादशमी पर पढ़ें अपराजिता स्तोत्र: संपूर्ण पाठ, अर्थ और विजय प्राप्ति के लाभ
➤ Shami Vruksh Ka Upay | विजयदशमी के दिन शमी वृक्ष के ये उपाय अवश्य करें
👉 भगवान श्री गणेश की को शमी दूर्वा की तरह पसन्द लगती हैं। यह ‘वह्निवृक्ष या पत्र’ नाम से भी जाना जाता है। इसमें शिव का वास भी माना गया है, जो श्री गणेश के पिता हैं और मानसिक क्लेशों से मुक्ति देने वाले देवता हैं। नीचे बताई जा रही पूजा विधि से श्री गणेश जी की पूजा शमी से करने से जातक के पारिवारिक समस्या समाप्त हो जाती हैं व मानसिक परेशानी दूर हो जाती हैं।
सुबह जल्दी जग कर नित्य कर्म निवृत होकर स्नान करके साफ़ कपडे पहनकर भगवान श्री गणेश जी का ध्यान व पूजा करें। पूजन में श्री गणेश जी को गंध, अक्षत, फूल, सिंदूर अर्पित करें। और नीचे लिखे मंत्र का उच्चारण करते हुए शमी पत्र अर्पित करें:
त्वत्प्रियाणि सुपुष्पाणि कोमलानि शुभानि वै। शमी दलानि हेरम्ब गृहाण गणनायक।।
उसके बाद नैवेद्य अर्पित कर भगवान श्री गणेश जी की आरती करें।
👉 विजयादशमी की संध्या में शमी वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से शत्रु पक्ष से युद्ध और मुक़दमो में विजय मिलती है और शत्रुओं का भय समाप्त होने के साथ आरोग्य व धन की प्राप्ति होती है।
👉 विजयादशमी के दिन शमी का पुजन करने से घर में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है क्युकी शमी का वृक्ष टोने-टोटके के दुष्प्रभाव और नकारात्मक प्रभाव को दूर करता है। यदि विजयादशमी की संध्या में शमी वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से शत्रु पक्ष से युद्ध और मुक़दमो में विजय मिलती है और शत्रुओं का भय समाप्त होने के साथ आरोग्य व धन की प्राप्ति होती है।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े