करवा चौथ के ज्योतिष उपाय: अपनी राशि के अनुसार करें ये काम, पति की होगी लंबी आयु | Karwa Chauth 2025 Rashi Anusar Upay: Remedies for Your Zodiac Sign कार्तिक मास की चौथी तिथि वाले दिन को करवा चौथ मनाया जाता हैं इस दिन महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र के लिए इन दिन उपवास रखती हैं हम आपको Rashi Anusar Karwa Chauth Ke Upay बताने जा रहे है इन उपाय को करने से आप अपने जीवन में दाम्पत्य सुख को बढ़ा सकोगे और आप अपने पति की लम्बी आयु की कामना भी सफल कर सकोगे।
मेष से मीन तक: करवा चौथ पर अपनी राशि अनुसार करें ये विशेष उपाय | Rashi Anusar Karwa Chauth Ke Upay 2025: 12 Zodiac Sign Remedies
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

करवा चौथ 2025: राशि अनुसार करें ये अचूक उपाय, मिलेगा अखंड सौभाग्य का वरदान | The Ultimate Karwa Chauth Remedy for Your Zodiac Sign (2025)
➤ करवा चौथ 2025 के उपाय: अखंड सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए
➤ करवा चौथ 2025: राशि अनुसार पति-पत्नी करें ये उपाय, बढ़ेगा प्यार और खत्म होंगे झगड़े
➤ करवा चौथ 2025: जानें सही तारीख, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, कथा और चंद्रोदय का समय
➤ करवा चौथ 2025 व्रत कथा: पूजा के समय पढ़ें यह संपूर्ण कहानी (वीरावती की कथा)
➤ करवा चौथ 2025 पूजा विधि: जानें शुभ मुहूर्त, संपूर्ण सामग्री लिस्ट और नियम
करवा चौथ: 12 राशियों के 12 महाउपाय, जानें अपनी राशि का अचूक टोटका | Aries to Pisces: Your Special Karwa Chauth Remedy for a Blessed Marriage
मेष राशि के लिए करवा चौथ के उपाय
👉 मेष राशि की महिलाये Karwa Chauth 2025 Rashi Anusar Upay के अनुसार करवा चौथ के दिन गुलाबी साड़ी पहने, और करवा चौथ के दिन भगवान श्री गणेश जी की आराधना करते समय गुड का भोग विशेष रुप से लगाये और संध्या में चंद्रमा के पूजन में गुलाब का फुल अर्पित करें और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें मंत्र: “ॐ गोरी सुताय नम:”।
वृषभ राशि के लिए करवा चौथ के उपाय
👉 वृषभ राशि की महिलाये Karwa Chauth 2025 Rashi Anusar Upay के अनुसार करवा चौथ के दिन पीली रंग की धारी वाली साड़ी पहने, और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय नारियल के खोपड़े का भोग विशेष रुप से लगाये और संध्या में चंद्रमा के पूजन में पीला फुल अर्पित करें और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें मंत्र: “ॐ अलम्पटाय नम:”।
मिथुन राशि के लिए करवा चौथ के उपाय
👉 मिथुन राशि की महिलाये Karwa Chauth 2025 Rashi Anusar Upay के अनुसार करवा चौथ के दिन हरे रंग की साड़ी पहने, और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय दूर्वा चदाये और लड्डू का भोग विशेष रुप से लगाये और संध्या में चंद्रमा के पूजन में आकड़े का फुल अर्पित करें और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें मंत्र: “ॐ वरप्रदाय नम:”।
कर्क राशि के लिए करवा चौथ के उपाय
👉 कर्क राशि की महिलाये Karwa Chauth 2025 Rashi Anusar Upay के अनुसार करवा चौथ के दिन रुपहली लहरिया साड़ी पहने और साथ में कोई चाँदी का आभूषण भी धारण करें, और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय चाँदी के बर्तन में दूध का भोग लगाये, और संध्या में चंद्रमा के पूजन में सफ़ेद रंग का फुल अर्पित करें और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें मंत्र: “ॐ ईशान – पुत्राय नम:”।
सिंह राशि के लिए करवा चौथ के उपाय
👉 सिंह राशि की महिलाये Karwa Chauth 2025 Rashi Anusar Upay के अनुसार करवा चौथ के दिन लाल व सुनहरे रंग की साड़ी पहने, और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय गुड की बनी मिठाई का भोग विशेष रुप से लगाये और संध्या में चंद्रमा के पूजन में लाल फुल अर्पित करें और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें मंत्र: “ॐ हेरम्बाय नम:”।
कन्या राशि के लिए करवा चौथ के उपाय
👉 कन्या राशि की महिलाये Karwa Chauth 2025 Rashi Anusar Upay के अनुसार करवा चौथ के दिन नीली लाइन वाली साड़ी पहने, और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय मीठा फल का भोग विशेष रुप से लगाये और संध्या में चंद्रमा के पूजन में चावल अर्पित करें और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें मंत्र: “ॐ कुमार-गुरवे नम:”।
तुला राशि के लिए करवा चौथ के उपाय
👉 तुला राशि की महिलाये Karwa Chauth 2025 Rashi Anusar Upay के अनुसार करवा चौथ के दिन हल्के पीले रंग की साड़ी पहने और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय खीर का भोग लगाते हुए सफ़ेद गुलाब का फुल भी अर्पित करें और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें मंत्र: “ॐ लम्बकर्णाय नम:”।
वृश्चिक राशि के लिए करवा चौथ के उपाय
👉 वृश्चिक राशि की महिलाये Karwa Chauth 2025 Rashi Anusar Upay के अनुसार करवा चौथ के दिन गुलाबी साड़ी पहने, और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय केसर से बनी मिठाई का भोग विशेष रुप से लगाये और संध्या में चंद्रमा के पूजन में कुमकुम का उपयोग करें और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें मंत्र: “ॐ भीमाय नम:”।
धनु राशि के लिए करवा चौथ के उपाय
👉 धनु राशि की महिलाये Karwa Chauth 2025 Rashi Anusar Upay के अनुसार करवा चौथ के दिन हल्के जामुनी रंग की साड़ी पहने, और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय केले का भोग लगाते हुए पीले व सफ़ेद फुल भी अर्पित करें और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें मंत्र: “ॐ सुमुखा नम:”।
मकर राशि के लिए करवा चौथ के उपाय
👉 मकर राशि की महिलाये Karwa Chauth 2025 Rashi Anusar Upay के अनुसार करवा चौथ के दिन रेशमी साड़ी पहने, और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय बेसन की मिठाई का भोग विशेष रुप से लगाये और संध्या में चंद्रमा के पूजन में आकड़े व गेंदे का फुल अर्पित करें और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें मंत्र: “ॐ मेघनादाय नम:”।
कुंभ राशि के लिए करवा चौथ के उपाय
👉 कुंभ राशि की महिलाये Karwa Chauth 2025 Rashi Anusar Upay के अनुसार करवा चौथ के दिन रंगीन फुल वाली रंग-बिरंगी रंग की साड़ी पहने, और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय बिल्वपत्र चदाये और बिल्वपत्र का फल भी अर्पित करते हुए चाँदी के बर्तन से दूध का भोग लगाते हुए सफ़ेद गुलाब व् लाल गुलाब का फुल भी अर्पित करें और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें मंत्र: “ॐ अधनाथाय नम:”।
मीन राशि के लिए करवा चौथ के उपाय
👉 मीन राशि की महिलाये Karwa Chauth 2025 Rashi Anusar Upay के अनुसार करवा चौथ के दिन केसरिया या सुनहरे रंग की साड़ी पहने, और करवा चौथ के दिन श्री गणेश जी की आराधना करते समय दूर्वा चढ़ाये और अपने हाथों से बना हुआ सूजी या मूंग हलवा बनाकर भोग विशेष रुप से लगाये और करवा चौथ के दिन सारे दिन दिए गये मन्त्र जा जाप ज्यादा से ज्यादा करें मंत्र: “ॐ गजवक्त्राय नम:”।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े