Akrura Krita Krishna Stuti (Vision in Yamuna) – Lyrics & Meaning: अक्रूर कृत श्री कृष्ण स्तुति (यमुना में दिव्य दर्शन) – कथा, अर्थ व PDF यह श्रीकृष्ण स्तुति श्री अक्रूर द्वारा लिखी हुई हैं। अक्रूर कृत श्रीकृष्ण स्तुति: का वर्णित आपको गर्ग संहिता में देखने को मिल जायेगा। अक्रूर कृत श्रीकृष्ण स्तुति: को नियमित रूप से पाठ करने से भगवान श्री कृष्ण जी की कृपा और आशीर्वाद बना रहता हैं। अक्रूर कृत श्रीकृष्ण स्तुति: के बारे में बताने जा रहे हैं।
Akrura’s Prayer from Garga Samhita (Krishna Stuti) – Story & Meaning: अक्रूर कृत श्रीकृष्ण स्तुति:
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

नम: श्रीकृष्णचन्द्राय परिपूर्णतमाय च ।
असंख्याण्डाधिपतये गोलोकपतये नम: ॥१॥
श्रीराधापतये तुभ्यं व्रजाधीशाय ते नम:
नम: श्रीनन्दपुत्राय यशोदानन्दनाय च ॥२॥
देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते ।
यदूत्तम जगन्नाथ पाहि मां पुरुषोत्तम ॥३॥
वाणी सदा ते गुणवर्णने स्यात्
कर्णौ कथायां ममदोश्च कर्मणि ।
मन: सदा त्वच्चरणारविन्दयो
र्दृशौ स्फुरद्धामविशेषदर्शने ॥४॥
(गर्ग०, मथुरा० ५।९-१२ )
॥ इति श्रीगर्गसंहितायां मथुराखण्डे अक्रूरकृतश्रीकृष्णस्तुतिः॥

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े