Ask an Astrologer

ज्योतिष से प्रश्न पूछें Ask an Astrologer in Hindi: आप पंडित ललित त्रिवेदी (आचार्य) से परामर्श प्रश्न इस प्रकार से पूछ सकते हैं। 🙏

Ask an Astrologer
Ask an Astrologer

➤ सबसे पहले अपने इष्टदेव, कुल देवता, कुल देवी जिसके प्रति भी आपकी आस्था हो एवं रोजाना पूजा करते हो उनका आवाहन और स्मरण करें।

➤ इसके बाद जो प्रश्न हमसे पूछना चाहते हो उसको अपने मन बोलें।

➤ अब आपको 1 अंक से लेकर 249 अंक तक कोई एक अंक का चयन (चुनें) करें, जो उसी समय आपके मन और दिमाग में आये।

➤ उस अंक को पंडित ललित त्रिवेदी के WhatsApp नंबर 9667-189-678 पर भेज दें।

➤ इसके बाद अपना प्रश्न लिखें जिसके बारे में आप हमसे परामर्श लेना चाहते हो।

➤ आपके भेज गये अंक से प्रश्न कुंडली (होरारी कुंडली) बनाकर आपके प्रश्न का उत्तर दिया जायेगा।

⭐ उदारहण: मान लीजिये आपको जानना हैं की “मेरी शादी कब होगी?” मान लीजिये आपके इष्टदेव श्री हनुमान जी हैं, तो आपको हनुमान जी का आवाहन और स्मरण करके मन में बोलें की मेरी शादी कब होगी?

अब 1 अंक से 249 अंक तक कोई एक अंक का चयन करें, जो अंक उसी समय आपके दिल और दिमाग में आया हो, जैसे की आपने 119 अंक का चयन किया अब इस अंक को पंडित ललित त्रिवेदी के WhatsApp नंबर पर 119 अंक लिखकर मेरी शादी कब होगी लिखकर भेज दें।

इसके बाद आपके अंक के आधार पर तैयार की गई प्रश्न कुंडली (होरारी कुंडली) के आधार पर बताएंगे की आपकी शादी कब तक हो जाएगी और उसके लिए आप क्या उपाय करें यह सब जानकारी आपको कॉल करके पंडित ललित त्रिवेदी खुद इसके बारे में वार्तालाप (बातचीत) करेंगे।

👉 नोट: ऐसे अंक का चयन ना करें जो आपके लकी अंक हो, अंक का चयन सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के बीचे में ही करें।

👉 हमारे से पूछे गये प्रश्न के लिए आपको परामर्श शुल्क देना होगा जिसमें आपके पूछे गये प्रश्न का उत्तर और उसके अनुसार उपाय बताये जायेंगे फ्री परामर्श लेने का ख्याल अपने मन में ना लाये बाकी अपनी परेशानी या समस्या के अनुसार फ्री उपाय आप हमारी वेबसाइट www.FreeUpay.in से ले सकते हैं जो एकदम बिल्कुल फ्री हैं यदि आपकी समस्या के अनुसार उपाय नहीं मिलते हैं तो कुछ दिनों का इन्तजार करें वेबसाइट में अपडेट कर दिए जायेंगे।

👉 परामर्श संबधित जानकारी के लिए आप सीधे ही पंडित ललित त्रिवेदी को उनके मोबाइल नंबर 9667-189-678 पर कॉल कर सकते हैं कॉल करने का समय 11:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक कॉल ना उठाने पर आपको आगे से 24 घंटे में कॉल किया जायेगा।

Call Us Now
WhatsApp
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept