WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dhanteras Rashi Anusar Upay 2025: Zodiac Remedies for Wealth & Prosperity | धनतेरस 2025: राशि अनुसार करें ये अचूक उपाय, साल भर बरसेगा धन

धनतेरस 2025: राशि अनुसार करें ये अचूक उपाय, साल भर बरसेगा धन | Dhanteras Rashi Anusar Upay 2025: Zodiac Remedies for Wealth & Prosperity यह तो आप सब जानते है की धनतेरस के दिन धनवन्तरी, धन की देवी माँ लक्ष्मी जी, धन के देवता कुबेर और यमराज का पूजन किया जाता है यदि आपकी आर्थिक हालत ख़राब है या चल रही हो तो आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए धनतेरस का दिन बहुत अहम होता है हम यंहा आपको राशि अनुसार धनतेरस के उपाय बताने जा रहें हैं जिन्हें आपके द्वारा करने से आपको धन-संपत्ति आदि का लाभ प्राप्त होगा इसलिए आप भी धनतेरस वाले दिन राशि अनुसार धन प्राप्ति धनतेरस के उपाय को करना ना भूलें।

मेष से मीन तक: धनतेरस पर अपनी राशि अनुसार करें ये विशेष उपाय, लक्ष्मी जी होंगी प्रसन्न | Rashi Anusar Dhanteras Ke Upay 2025: Zodiac Wise Dhanteras Money Remedies

हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।

हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

Dhanteras Rashi Anusar Upay
Dhanteras Rashi Anusar Upay 2025

धनतेरस के ज्योतिष उपाय: अपनी राशि के अनुसार करें ये काम, मिलेगा कुबेर का आशीर्वाद | Dhanteras Ke Upay Rashi Anusar 2025: Mesh to Meen Prosperity Guide

सभी रोगों से मुक्ति के लिए पढ़ें यह चमत्कारी धन्वंतरि स्तोत्रम (PDF)

श्री धन्वंतरि नवकम् (9 श्लोक) (PDF): संपूर्ण पाठ और लाभ

श्री धन्वंतरि अष्टोत्तर शतनामावली (108 Names) – अर्थ, लाभ व PDF

श्री धन्वंतरि अष्टोत्तर शतनामावली (108 Names) – अर्थ, लाभ व PDF

श्री धन्वंतरि अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्रम् (Lyrics) – अर्थ, लाभ व PDF

धनतेरस पर राशि के अनुसार कौन सा उपाय करना चाहिए? जानें यहां | Dhanteras Rashi Wise Upay: Personalized Wealth Attraction Remedies

मेष राशि अनुसार धनतेरस के उपाय

👉 यदि आप मेष राशि के जातक है तो इस धनतेरस वाले दिन Dhanteras Rashi Anusar Upay के अनुसार आप संध्या के समय अपने घर के मुख्य द्वार पर तेल का दीपक में दो काली गुंजा डाल दें, ऐसा करने से मेष राशि वाले जातकों को साल भर आर्थिक अनुकूलता बनी रहेगी और साथ में आपने किसी व्यक्ति को अपना धन उधार दिया हुआ है तो वो भी वापस आ जायेगा।

वृषभ राशि अनुसार धनतेरस के उपाय

👉 यदि आप वृषभ राशि के जातक है और आपके पास से लगातार धन खर्च होने से परेशान चल रहे हो तो Dhanteras Rashi Anusar Upay के अनुसार इस धनतेरस वाले दिन पीपल के पांच पत्ते लेकर उन्हे पीले चंदन में रंगकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दे ऐसा करने से वृषभ राशि वाले जातकों को साल भर धन की बचत होने लगेगी।

मिथुन राशि अनुसार धनतेरस के उपाय

👉 यदि आप मिथुन राशि के जातक हो और आपके जीवन में धन से लेकर परेशानी चल रही है तो Dhanteras Rashi Anusar Upay के अनुसार इस धनतेरस वाले दिन आप बरगद पेड़ के पांच फल लाकर उसे लाल चंदन में रंगकर नए लाल वस्त्र में कुछ सिक्कों के साथ बांधकर अपने घर अथवा दुकान में किसी कील से लटका दें ऐसा करने से मिथुन राशि वाले जातकों को साल भर धन सम्बन्धी परेशानी से मुक्ति मिल जायेगी।

कर्क राशि अनुसार धनतेरस के उपाय

👉 यदि आपकी राशि कर्क है और आपको आपके जीवन में धन सम्बन्धित रुकावटें आ रही हो या आती रहती है तो इस धनतेरस वाले दिन संध्या के समय पीपल वृक्ष के समीप तेल का पंचमुखी दीपक जलाएं Dhanteras Rashi Anusar Upay के अनुसार ऐसा करने से कर्क राशि वाले जातकों को अचानक से आ रही धन प्राप्ति समस्या से मुक्ति मिलेगी।

सिंह राशि अनुसार धनतेरस के उपाय

👉 यदि आप सिंह राशि के जातक हो और आपको व्यवसाय में बार-बार हानि हो रही या घर में बरकत नही रहती हो तो इस धनतेरस वाले दिन से रोजाना आप गाय को चारा डालने का नियम बना लें Dhanteras Rashi Anusar Upay के अनुसार ऐसा करने से सिंह राशि वाले जातकों को व्यवसाय हानि व घर में ना हो रही बरकत से छुटकारा मिलेगा।

कन्या राशि अनुसार धनतेरस के उपाय

👉 यदि आप कन्या राशि के जातक हो और आपके जीवन में आर्थिक मामलें में स्थिरता नहीं हो पाती हैं या धन आपके पास से खर्च हो जाता है तो इस धनतेरस वाले दिन आप दो कमलगट्टे लेकर उन्हें माता श्री लक्ष्मी जी मंदिर में अर्पित करें Dhanteras Rashi Anusar Upay के अनुसार ऐसा करने से कन्या राशि वाले जातकों के जीवन में आर्थिक स्थिरता आने लगेगी।

तुला राशि अनुसार धनतेरस के उपाय

👉 यदि आप तुला राशि के जातक है और आपके जीवन में ज्यादातर आर्थिक स्थिति के कारण परेशान रहते है तो इस धनतेरस वाले दिन संध्या के समय श्री लक्ष्मी जी के मंदिर में नारियल चढ़ाएं Dhanteras Rashi Anusar Upay के अनुसार ऐसा करने से तुला राशि वाले जातकों के जीवन से आर्थिक परेशानी से साल भर के मुक्ति मिल जायेगी।

वृश्चिक राशि अनुसार धनतेरस के उपाय

👉 यदि आप वृश्चिक राशि के जातक है और आप भारी कर्ज़ के नीचे दबे हुए है या कर्ज से परेशान है तो इस धनतेरस वाले दिन श्मशान के कुएं का जल लाकर किसी भी पीपल वृक्ष पर चढ़ाएं Dhanteras Rashi Anusar Upay के अनुसार ऐसा करने से वृश्चिक राशि वाले जातकों को साल भर के लिए कर्ज से मुक्ति मिलने लगेगी और आपका कर्जा उतरना शुरू हो जाएगा।

धनु राशि अनुसार धनतेरस के उपाय

👉 यदि आप धनु राशि के जातक है और आपके जीवन में आर्थिक स्थिति आपके चाहते हुए मजबूत नही हो पा रही हो तो इस धनतेरस वाले दिन गुलर के ग्यारह पत्तों को मोली से बांधकर यदि किसी वट वृक्ष पर बांध दे Dhanteras Rashi Anusar Upay के अनुसार ऐसा करने से धनु राशि वाले जातकों की साल भर के लिए आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने लग जाएगी।

मकर राशि अनुसार धनतेरस के उपाय

👉 यदि आप मकर राशि के जातक हो और आपके जीवन में आर्थिक समस्या चल हो या आर्थिक से रूप से रूकावटें आ रही हों, तो इस धनतेरस वाले दिन आक की रूई की बत्ती का दीपक संध्या के समय किसी तिहारे पर रखकर जला आये Dhanteras Rashi Anusar Upay के अनुसार ऐसा करने से मकर राशि वाले जातकों की साल भर के लिए आर्थिक परेशानी से मुक्ति मिलेगी।

कुंभ राशि अनुसार धनतेरस के उपाय

👉 यदि आप कुम्भ राशि के जातक है और आप अपने जीवन स्थायी रूप से सुख-समृद्धि चाहते है तो इस धनतेरस की रात में पूजन करने वाले स्थान पर ही रात्रि में जागरण करना चाहिए राशि अनुसार धनतेरस के उपाय के अनुसार ऐसा करने से कुंभ राशि वाले जातकों की साल भर के लिए स्थायी रूप से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी।

मीन राशि अनुसार धनतेरस के उपाय

👉 यदि आप मीन राशि के जातक है तो और आप अपने व्यवसाय में या अपने जीवन में आर्थिक रूप से परेशान चल रहे हो तो इस धनतेरस वाले दिन आप केले के दो पौधे रोपकर उनकी देखभाल करें तथा उनके फलों को कभी भी भुलवश खाएं नहीं Dhanteras Rashi Anusar Upay के अनुसार ऐसा करने से मीन राशि वाले जातकों की साल भर के लिए अपने जीवन व व्यवसाय में आर्थिक स्थिति में सुधार हो जायेगा।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Call Us Now
WhatsApp
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept