WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ganesh Chaturthi Ke Upay – गणेश चतुर्थी पर करें ये उपाय, मिलेगी जीवन के हर संकट से मुक्ति

Ganesh Chaturthi Ke Upay – गणेश चतुर्थी पर करें ये उपाय, मिलेगी जीवन के हर संकट से मुक्ति गणेश चतुर्थी सभी चतुर्थियों में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है, क्योकि इसे सभी मनोकामना पूरी करने वाली चतुर्थी माना गया है। यह तो आप सब जानते है की सब भगवानों में सबसे पहले श्री गणेश जी पूजा की जाने का विधान है। ऐसे में भगवान श्री गणेश जी की पूजा और प्रार्थना तुरंत फल देने वाली होती है, भगवान श्री गणेश जी सभी दु:खों को दूर करने वाले हैं, और प्रसन्न होने पर श्री गणेश जी अपने भक्तों की सभी मन्नतें पूरी करते हैं।

कुछ आसान से Ganesh Chaturthi Ke Upay जिससे आप भगवान श्री गणेश जी को प्रसन्न करके अपनी मनोकामना पूरी कर सकते है, और आपके जीवन में चल रही कुछ परेशानी भी आप इस गणेश चतुर्थी के दिन दूर कर सकते है हमारे द्वारा बताये जा रहे गणेश जी के उपाय को करके आप भी अपने जीवन में फायदा व लाभ उठा सकते है।

Ganesh Chaturthi 2025 Ke Upay – धन, सुख और सौभाग्य पाने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन करें ये उपाय

हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।

हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

Ganesh Chaturthi Ke Upay
Ganesh Chaturthi Ke Upay

👉 श्री गणेश चतुर्थी के दिन आप दूर्वा के श्री गणेश जी बनाकर उनकी पूजा करें और मोदक, गुड़, फल, मावा आदि का भोग लगाकर अपनी कामना कहे, यह Ganesh Chaturthi Ke Upay को करने से जातक की कमाना व् मनोकामना पूरी होगी।

👉 श्री गणेश चतुर्थी के दिन आप नित्य कर्म से निवृत होकर साफ़ वस्त्र पहनाकर श्री गणेश जी के मंदिर जाये और वंहा भगवान श्री गणेश जी को 21 गुड की ढेली के साथ दूर्वा भी चढ़ाये और अपनी मनोकामना की कामना करें, ये Ganesh Chaturthi Ke Upay को करने से जातक की समस्त मनोकामना पूरी होगी।

👉 श्री गणेश चतुर्थी के दिन आप श्री गणेश जी का उपवास करें और शाम के समय अपने घर पर ही गणपति अर्थवशीर्ष का पाठ करें, इसके बाद श्री गणेश जी को तिल के बने लड्डू का भोग लगाये और जो आपकी मनोकामना है उसकी कामना करें और इसी प्रसाद से अपना उपवास खोले, ये Ganesh Chaturthi Ke Upay को करने से भगवान श्री गणेश जी आपकी मनोकामना पूरी करेंगे।

Ganesh Ji Ko Khush Karne Ke Upay – गणेश जी को प्रसन्न करने के अचूक उपाय, हर मनोकामना होगी पूरी

Rashi Anusar Ganesh Chaturthi Ke Upay – गणेश चतुर्थी पर राशि के अनुसार करें ये काम, मिलेगी सफलता

श्री गणेश चालीसा | Ganesh Chalisa Lyrics, PDF & Meaning in Hindi

श्री गणेश महिमा स्तोत्र | Ganesh Mahima Stotram Lyrics, Meaning & PDF in Hindi

गणपति षोडशनाम स्तोत्र | Ganapati Shodasha Nama Stotram Lyrics, Meaning & Benefits

👉 श्री गणेश चतुर्थी के दिन श्री गणेश जी का पूजन करने के बाद ‘ॐ श्रीं गं सौम्याय गणपतये वरवरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा’ मंत्र का जाप 444 तर्पण नित्य करें, ये Ganesh Chaturthi Ke Upay को करने से गणेश जी की कृपा शीघ्र प्राप्त होती है।

👉 श्री गणेश चतुर्थी के दिन श्री गणेश को पूर्वाभिमुख हो रक्त (लाल) वस्त्र आसन प्रदान कर यथाशक्ति पंचोपचार या षोडषोपचार पूजन कर लड्डू या मोदक का नेवैद्य लगाकर “ॐ गं गणपतये नम:” मंत्र की 21, 51 या 108 माला कर उपलब्ध साधनों से या केवल घी से 1 माला आहुति दें, इस Ganesh Chaturthi Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से श्री गणेश जी को आप खुश कर सकते है।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Call Us Now
WhatsApp
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept