Ganesh Chaturthi Upay – गणेश चतुर्थी 2025: करें ये 9 अचूक उपाय, होगी हर मनोकामना पूरी गणेश चतुर्थी सभी चतुर्थियों में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है, क्योकि इसे सभी मनोकामना पूरी करने वाली चतुर्थी भी माना गया है. यह तो आप सब जानते है की सब भगवानों में सबसे पहले श्री गणेश जी पूजा की जाने का विधान है। ऐसे में भगवान श्री गणेश जी की पूजा और प्रार्थना तुरंत फल देने वाली होती है। भगवान श्री गणेश जी सभी दु:खों को दूर करने वाले और प्रसन्न होने पर श्री गणेश जी अपने भक्तों की सभी मन्नतें पूरी करते हैं।
कुछ आसान से Shri Ganesh Chaturthi Upay जिससे आप भगवान श्री गणेश जी को प्रसन्न करके अपनी मनोकामना पूरी कर सकते है, और आपके जीवन में चल रही कुछ परेशानी को भी आप इस गणेश चतुर्थी के दिन दिए गये उपाय करके बड़ी आसानी से अपने जीवन से छुटकारा पा सकते हो हमारे द्वारा बताये जा रहे श्री गणेश चतुर्थी के उपाय को करके आप भी अपने जीवन में फायदा व लाभ उठा सकते है।
Ganesh Chaturthi 2025 Ke Upay – गणेश चतुर्थी पर करें ये उपाय: मिलेगी धन, सुख और समृद्धि में वृद्धि
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

🧿 लैब सर्टिफाइड और अभिमंत्रित सिद्ध रुद्राक्ष पाने के लिए तुरंत कॉल करें मोबाइल नंबर: 9667189678
पिता और पुत्र के सम्बन्ध मधुर बनाने के गणेश चतुर्थी के उपाय
👉 जिस भी घर में पिता व् पुत्र के बीच में अच्छे सम्बन्ध नही हो और दोनों के बीच में लड़ाई होती हो तो इस Shri Ganesh Chaturthi Upay के अनुसार भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना करने के बाद उसके सामने श्री गणेश स्त्रोत का पाठ करके श्री गणेश जी को भोग लगाये, और श्री गणेश जी से पिता व पुत्र के बीच मधुर सबंध के लिए प्रार्थना करें।
शत्रु से मुक्ति पाने के गणेश चतुर्थी के उपाय
👉 जिस भी जातक के जीवन में शत्रु ज्यादा हो रहे हो तो इस Shri Ganesh Chaturthi Ke Upay के अनुसार नीम की जड़ के गणपति स्थापना करके उनकी पूजा अर्चना करके भगवान श्री गणेश जी को लाल चंदन, लाल रंग के पुष्प चढ़ाएं, पूजनादि कर मध्य पात्र में स्थापित कर दें. और नीचे दिए गये मंत्र का रोजाना जाप करें। Ganesh Chaturthi Upay के अनुसार ऐसा करने से शत्रु आपके वश में होने लगेगें।
👉 श्री गणेश चतुर्थी के मंत्र: “हस्ति पिशाचि लिखे स्वाहा”।
काम में सफलता के गणेश चतुर्थी के उपाय
👉 जिस भी जातक को अपने किसी काम या कार्य में सफलता नही मिलती हो या बार बार कोई ना कोई रुकावट आ जाती है तो इस Shri Ganesh Chaturthi Ke Upay के अनुसार भगवान श्री गणेश जी को 4 नारियल की माला चढ़ाएं, और उनके सामने आपके काम या कार्य में आ रही परेशानी के लिए प्रार्थना करें। Ganesh Chaturthi Upay के अनुसार ऐसा करने से आपको अपने कार्य में सफलता मिलेगी।
हर कार्य में सफलता प्राप्ति के गणेश चतुर्थी के उपाय
👉 जिस भी व्यक्ति को अपने काम व् कार्य में बाधा का सामना करना पड़ता हो तो भगवान श्री गणेश जी (श्री गणेश जी की सूंड़ दायीं ओर मुड़ी हो) को लौंग और सुपारी से उनकी पूजा अर्चना करें और जब भी किसी भी काम के लिए जाये तो एक लौंग और सुपारी अपने पास रखकर ले जाये और काम करते हुए लोंग को अपने मुंह में रख कर उसे चुसे और साथ ही साथ नीचे दिए गये मंत्र का जाप भी करें, और घर आने के बाद उस सुपारी को वापस से श्री गणेश के फोटो के सामने रख दे। Ganesh Chaturthi Upay के अनुसार ऐसा करने आपको अपने समस्त कार्य में सफलता मिलेगी।
👉 श्री गणेश चतुर्थी के मंत्र : “जय गणेश काटो कलेश”।
इंटरव्यू में सफलता के गणेश चतुर्थी के उपाय
👉 यदि आपको बार बार इंटरव्यू में किसी ना किसी कारन से असफ़लता हाथ लग रही हो तो इस Shri Ganesh Chaturthi Ke Upay के अनुसार आप कच्चे सूत में 7 गांठ लगाकर “जय गणेश काटो कलेश” मंत्र का जाप करते हुए भगवान श्री गणेश जी वो धागा चढ़ाये और इंटरव्यू में सफ़लता दिलाने के लिए प्रार्थना करें और बाद में उसे अपने पर्स में रख ले। Ganesh Chaturthi Upay के अनुसार इससे आपको इंटरव्यू में सफलता की प्राप्ति होगी।
प्रमोशन पाने के गणेश चतुर्थी के उपाय
👉 जिस भी व्यक्तियों को अच्छे कार्य करने के बाद भी प्रमोशन नही हो पा रहा हो या प्रमोशन होते होते रुक जाता हो तो इस Shri Ganesh Chaturthi Ke Upay के अनुसार आप सुबह नित्य क्रम से निवृत होकर पीले रंग के भगवान श्री गणेश की पूजा करें और पूजा में श्री गणेश जी को 5 हल्दी की गांठ मंत्र :”श्री गणाधिपतये नम:” मंत्र बोलते हुए चढ़ाये। इसके बाद 108 दूर्वा पर गीली हल्दी लगाकर “श्री गजवकत्रम नमो नम:” मंत्र उच्चारण करते हुए चढ़ाये. और प्रमोशन होने की प्रार्थना करें, ऐसा आपको लगातार 10 दिन तक करें। Ganesh Chaturthi Upay के अनुसार इससे आपका प्रमोशन में आ रही बाधा व परेशानी दूर हो जाएगी।
लड़की की शादी के गणेश चतुर्थी के उपाय
👉 जिस भी लड़की का विवाह नही हो रहा हो या कोई ना कोई परेशानी आ जाती हो तो इस Shri Ganesh Chaturthi Upay के अनुसार दिन भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना करने के बाद विवाह की प्रार्थना करते हुए मालपुए का भोग लगाये और उपवास करें। Ganesh Chaturthi Upay के अनुसार ऐसा करने से आपके विवाह में आ रही परेशानी दूर हो जाएगी।
Ganesh Chaturthi Ke Totke – गणेश चतुर्थी के चमत्कारी टोटके: विवाह, नौकरी और व्यापार में मिलेगी सफलता
Ganesh Chaturthi Ke Upay – गणेश चतुर्थी पर करें ये उपाय, मिलेगी जीवन के हर संकट से मुक्ति
Ganesh Ji Ko Khush Karne Ke Upay – गणेश जी को प्रसन्न करने के अचूक उपाय, हर मनोकामना होगी पूरी
Rashi Anusar Ganesh Chaturthi Ke Upay – गणेश चतुर्थी पर राशि के अनुसार करें ये काम, मिलेगी सफलता
श्री गणेश चालीसा | Ganesh Chalisa Lyrics, PDF & Meaning in Hindi
जल्दी शादी के गणेश चतुर्थी के उपाय
👉 जिस भी लड़का या लड़की की शादी में परेशानी आ रही हो या शादी नही हो रही हो तो इस Shri Ganesh Chaturthi Upay के अनुसार भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना करने के मूंगे की माला से नीचे दिए गये मंत्र का जाप करके भगवान श्री गणेश जी से शादी होने की प्रार्थना करें। Ganesh Chaturthi Upay के अनुसार ऐसा करने से आपकी शादी जल्द हो जाएगी।
👉 श्री गणेश चतुर्थी के मंत्र : “ॐ वक्रतुंडाय हुं”।
लड़के की शादी के गणेश चतुर्थी के उपाय
👉 जिस भी लड़के की शादी नही हो रही हो या कोई ना कोई शादी में बाधा आ रही है तो आप इस Shri Ganesh Chaturthi Ke Upay के अनुसार भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना करने की बाद पीले रंग की मिठाई का भोग लगाते हुए, शादी होने की प्रार्थना करें। Ganesh Chaturthi Upay के अनुसार ऐसा करने से लड़की की शादी जल्दी हो जाएगी।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
