Ganesh Mantra: For Success, Wealth, and Removing Obstacles | गणेश जी के शक्तिशाली मंत्र यंहा हम आपको भगवान श्री गणेश जी के मन्त्रों के बारे में बताने जा रहे हैं। हमारे द्वारा बताये जा रहे हैं भगवान श्री गणेश जी के मंत्रो का नियमित जाप करने से भगवान श्री गणेश जी का आपके ऊपर आशीर्वाद और कृपा बनी रहती हैं। हमारे द्वारा बताये जा रहे श्री गणेश मंत्र को पढ़कर आप श्री कृष्ण जी के मन्त्रों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकोंगे।
Ganesh Mantra in Hindi: गणेश जी के सिद्ध मंत्र, श्लोक और उनके लाभ
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)
कार्य के प्रारंभ में भगवान श्री गणेश जी को प्रसन्न करने का मंत्र
👉 इस Ganesh Mantras for Daily Chanting में भी प्रयोग किया जाता हैं।
- ऊँ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा॥
- ऊँ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात्॥
👉 निम्न Ganesh Mantra का जाप करने से गणेश जी बुद्धि प्रदान करते हैं।
श्री गणेश बीज मंत्र
“ऊँ गं गणपतये नमो नमः।”
“ॐ गं गणपतये नमः।”
षडाक्षर गणेश मंत्र
“ॐ वक्रतुंडाय हुम्”।
👉 इस षडाक्षर Ganesh Mantra का जप आर्थिक प्रगति व समृद्धि प्रदायक है।
गायत्री गणेश मंत्र
ॐ एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्॥
ॐ महाकर्णाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्॥
ॐ गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्॥
शुभ लाभ गणेश मंत्र
“ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतये वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नम:।।”
👉 इस Ganesh Mantra का अर्थ होता है कि भगवान गणेशजी की कृपा और आशीर्वाद हमें हर जन्म में मिलती रहें और हम एक स्वस्थ होने के साथ-साथ सारी बाधाओं को दूर कर एक खुशहाल जीवन देने की कामना करते हैं।
सिद्धि की प्राप्ति के श्री गणेश मंत्र
👉 Ganesh Mantras for Daily Puja इस मंत्र का जाप किया जाता हैं।
“श्री वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटी समप्रभा निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्व-कार्येशु सर्वदा॥”
मंगल विधान व विघ्नों के नाश हेतु गणेश मंत्र
👉 यह Vighnaharta Ganesh Mantra: हर बाधा और संकट दूर करने वाला गणेश मंत्र हैं।
गणपतिर्विघ्नराजो लम्बतुण्डो गजाननः।
द्वैमातुरश्च हेरम्ब एकदन्तो गणाधिपः॥
विनायकश्चारुकर्णः पशुपालो भवात्मजः।
द्वादशैतानि नामानि प्रातरुत्थाय यः पठेत्॥
विश्वं तस्य भवेद्वश्यं न च विघ्नं भवेत् क्वचित्।
“ॐ गं नमः”
“गं क्षिप्रप्रसादनाय नम:” (आलस्य, निराशा, कलह, विघ्न दूर करने के लिए विघ्नराज रूप की आराधना का यह मंत्र जपें)
उच्छिष्ट गणपति का मंत्र
“ॐ हस्ति पिशाचि लिखे स्वाहा।”
रोजगार की प्राप्ति व आर्थिक वृद्धि के लिए श्री गणेश मंत्र
👉 नीचे बताये गये Ganesh Mantra for Job and Money का रोज जप करने से चमत्कारी प्रभाव देखने को मिलता हैं।
“ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा।”
मोहन गणेश मंत्र
“ॐ वक्रतुण्डैक दंष्ट्राय क्लीं ह्रीं श्रीं गं गणपते वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा।”
विवाह में आने वाले दोषों को दूर करने वालों को त्रैलोक्य मोहन गणेश मंत्र का जप करने से शीघ्र विवाह व अनुकूल जीवनसाथी की प्राप्ति होती है।
Ganesh Chaturthi Upay – गणेश चतुर्थी 2025: करें ये 9 अचूक उपाय, होगी हर मनोकामना पूरी
Ganesh Chaturthi Ke Totke – गणेश चतुर्थी के चमत्कारी टोटके: विवाह, नौकरी और व्यापार में मिलेगी सफलता
Ganesh Chaturthi Ke Upay – गणेश चतुर्थी पर करें ये उपाय, मिलेगी जीवन के हर संकट से मुक्ति
Ganesh Ji Ko Khush Karne Ke Upay – गणेश जी को प्रसन्न करने के अचूक उपाय, हर मनोकामना होगी पूरी
Rashi Anusar Ganesh Chaturthi Ke Upay – गणेश चतुर्थी पर राशि के अनुसार करें ये काम, मिलेगी सफलता
तांत्रिक गणेश मंत्र
“ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरू गणेश।
ग्लौम गणपति, ऋद्धि पति, सिद्धि पति। करों दूर क्लेश।।”
👉 इस गणपति मंत्र का जाप करने से जीवन में क्लेश आदि समाप्त हो जाते हैं और धन, धान्य विघा और शांति की प्राप्ति होती हैं।
कुबेर गणेश मंत्र
“ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा।”
👉 यह आपार लक्ष्मी देने वाला Ganesh Mantra है, इस मंत्र का नियमित जाप करने से पैसा आने के नए जरिए बनते हैं और खुशियां आने लगती हैं.
वक्रतुण्ड गणेश मंत्र
“वक्रतुण्ड महाकाय कोटिसूर्य समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरू मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।।”
👉 इस गणपति मंत्र का प्रयोग भगवान द्वारा अपनी कृपा बनाए रखने और कार्य को बिना किसी बाधा के संपन्न होने के लिए किया जाता हैं।
सालभर हर माह की कृष्णपक्ष या शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को श्री गणेश की केसरिया चंदन, अक्षत, दूर्वा, सिंदूर से पूजा व गुड़ के लड्डुओं का भोग लगाने के बाद इस Ganesh Mantra का स्मरण करें या पूर्व दिशा की ओर मुख कर पीले आसन पर बैठ हल्दी या चन्दन की माला से कम से कम 108 बार जप करें। मंत्र जप के बाद भगवान गणेश की चंदन धूप व गोघृत आरती कर वैभव व यश की कामना करें।
वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े