WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ganesh Puja Mantra: पूजा के लिए गणेश जी के सिद्ध मंत्र, श्लोक और आरती

Ganesh Puja Mantra: पूजा के लिए गणेश जी के सिद्ध मंत्र, श्लोक और आरती यंहा हम आपको भगवान श्री गणेश जी के मन्त्रों के बारे में बताने जा रहे हैं। यंहा हम आपको भगवान श्री गणेश जी की पूजा विधि में होने वाले मंत्रो के बारे में बताने जा रहे हैं। हमारे द्वारा बताये जा रहे श्री गणेश पूजा मंत्र को पढ़कर आप भगवान श्री गणेश जी की मन्त्रों के साथ पूजा अर्चना कर सकोंगे।

Powerful Ganesh Mantras for Puja: Benefits, Meaning & How to Chant | गणेश पूजा के शक्तिशाली मंत्र

हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।

हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

Ganesh Puja Mantra
Ganesh Puja Mantra

दीप दर्शन कराने का श्री गणेश पूजा मंत्र

👉 इस मंत्र के द्वारा भगवान गणेश को दीप दर्शन कराना चाहिए।

साज्यं च वर्तिसंयुक्तं वह्निना योजितं मया ।

दीपं गृहाण देवेश त्रैलोक्यतिमिरापहम् ।

भक्त्या दीपं प्रयच्छामि देवाय परमात्मने ।

त्राहि मां निरयाद् घोरद्दीपज्योत ॥

सिन्दूर अर्पण करने का श्री गणेश पूजा मंत्र

👉 भगवान गणपति की पूजा के मध्य, इस मंत्र को पढ़ते हुए उन्हें सिन्दूर अर्पण करना चाहिए।

सिन्दूरं शोभनं रक्तं सौभाग्यं सुखवर्धनम् ।

शुभदं कामदं चैव सिन्दूरं प्रतिगृह्यताम् ॥

नैवेद्य समर्पण करने का श्री गणेश पूजा मंत्र

👉 इस मंत्र के द्वारा भगवान गणेश को नैवेद्य समर्पण करना चाहिए।

नैवेद्यं गृह्यतां देव भक्तिं मे ह्यचलां कुरू ।

ईप्सितं मे वरं देहि परत्र च परां गरतिम् ॥

शर्कराखण्डखाद्यानि दधिक्षीरघृतानि च ।

आहारं भक्ष्यभोज्यं च नैवेद ॥

पुष्पमाला समर्पण करने का श्री गणेश पूजा मंत्र

👉 भगवान गणेश की पूजा करते समय, इस मंत्र को पढ़ते हुए उन्हें पुष्पमाला समर्पण करना चाहिए।

माल्यादीनि सुगन्धीनि मालत्यादीनि वै प्रभो ।

मयाहृतानि पुष्पाणि गृह्यन्तां पूजनाय भोः ॥

यज्ञोपवीत समर्पण करने का श्री गणेश पूजा मंत्र

👉 गणपति पूजन के मध्य, इस मंत्र के द्वारा भगवान गणेश को यज्ञोपवीत समर्पण करना चाहिए।

नवभिस्तन्तुभिर्युक्तं त्रिगुणं देवतामयम् ।

उपवीतं मया दत्तं गृहाण परमेश्वर ॥

आसन समर्पण करने का श्री गणेश पूजा मंत्र

👉 पूजा के मध्य, इस मंत्र के द्वारा भगवान गजानन श्री गणेश को आसन समर्पण करना चाहिए।

निषु सीड गणपते गणेषु त्वामाहुर्विप्रतमं कवीनाम् ।

न ऋते त्वत् क्रियते किंचनारे महामर्कं मघवन्चित्रमर्च ॥

भगवान् भालचंद्र को प्रणाम करने का मंत्र

👉 गणेश पूजा के उपरान्त, इस मंत्र के द्वारा भगवान् भालचंद्र को प्रणाम करना चाहिए।

विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय लम्बोदराय सकलाय जगद्धिताय ।

नागाननाय श्रुतियज्ञविभूषिताय गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते ॥

Ganesh Mantra: For Success, Wealth, and Removing Obstacles | गणेश जी के शक्तिशाली मंत्र

Ganesh Chaturthi Upay – गणेश चतुर्थी 2025: करें ये 9 अचूक उपाय, होगी हर मनोकामना पूरी

Ganesh Chaturthi Ke Totke – गणेश चतुर्थी के चमत्कारी टोटके: विवाह, नौकरी और व्यापार में मिलेगी सफलता

Ganesh Chaturthi Ke Upay – गणेश चतुर्थी पर करें ये उपाय, मिलेगी जीवन के हर संकट से मुक्ति

Ganesh Ji Ko Khush Karne Ke Upay – गणेश जी को प्रसन्न करने के अचूक उपाय, हर मनोकामना होगी पूरी

आह्वान करने का श्री गणेश पूजा मंत्र

👉 विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा करते समय, इस मंत्र के द्वारा उनका आह्वान करना चाहिए।

गणानां त्वा गणपतिं हवामहे प्रियाणां त्वा प्रियपतिं हवामहे ।

निधीनां त्वा निधिपतिं हवामहे वसो मम आहमजानि गर्भधमा त्वमजासि गर्भधम् ॥

स्मरण करने का श्री गणेश पूजा मंत्र

👉 इस मंत्र के द्वारा प्रातः काल, भगवान श्री गणेश जी का स्मरण करना चाहिए।

प्रातर्नमामि चतुराननवन्द्यमानमिच्छानुकूलमखिलं च वरं ददानम् ।

तं तुन्दिलं द्विरसनाधिपयज्ञसूत्रं पुत्रं विलासचतुरं शिवयोः शिवाय ॥

ध्यान करने का श्री गणेश पूजा मंत्र

👉 गणपति पूजन के समय, इस मंत्र से भगवान गणेश जी का ध्यान करना चाहिए।

खर्व स्थूलतनुं गजेन्द्रवदनं लम्बोदरं सुन्दरं प्रस्यन्दन्मदगन्धलुब्धमधुपव्यालोलगण्डस्थलम ।

दंताघातविदारितारिरूधिरैः सिन्दूरशोभाकरं वन्दे शलसुतासुतं गणपतिं सिद्धिप्रदं कामदम् ॥

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Call Us Now
WhatsApp
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept