करवा चौथ 2025 के अचूक उपाय: पति-पत्नी में प्रेम बढ़ाने और अखंड सौभाग्य के लिए | Karwa Chauth Upay: Remedies for a Happy Married Life & Husband’s Long Life कार्तिक मास की चौथी तिथि वाले दिन को करवा चौथ मनाया जाता हैं इस दिन महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र के लिए इन दिन उपवास रखती हैं हम आपको करवा चौथ के उपाय बताने जा रहे है इन Karwa Chauth Upay को करने से आप अपने जीवन में दाम्पत्य सुख को बढ़ा सकोगे और आप अपने पति की लम्बी आयु की कामना भी सफल कर सकोगे।
करवा चौथ के उपाय | Karwa Chauth Remedies for Happy Married Life
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

करवा चौथ के चमत्कारी उपाय | The Miraculous Karwa Chauth Remedy: Do This One Thing for Lifelong Love
👉 करवा चौथ के ज्योतिष उपाय: अपनी राशि के अनुसार करें ये काम, पति की होगी लंबी आयु
👉 करवा चौथ 2025 के उपाय: अखंड सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए
👉 करवा चौथ 2025: राशि अनुसार पति-पत्नी करें ये उपाय, बढ़ेगा प्यार और खत्म होंगे झगड़े
👉 करवा चौथ 2025: जानें सही तारीख, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, कथा और चंद्रोदय का समय
👉 करवा चौथ 2025 व्रत कथा: पूजा के समय पढ़ें यह संपूर्ण कहानी (वीरावती की कथा)
दरिद्रता दूर करने के लिए Karwa Chauth Upay 2025
➤ यदि आप अपने घर की दरिद्रता दूर करना चाहते हो तो करवा चौथ वाले दिन श्री लक्ष्मी माँ के सामने चोमुखा घी का दीपक जलाकर श्री सूक्त का पाठ 108 बार करें यदि आपका 108 बार नही कर सकते हो तो 11, 16 या 21 बार करें यह काम आप नही कर सकते तो किसी योग्यजन ब्राहमण से भी करा सकते हो ऐसा करने से आपके यंहा दरिद्रता समाप्त हो जाएगी।
सुख शांति के लिए Karwa Chauth Upay 2025
➤ यदि आप अपने घर में सुख शांति करना चाहते हो तो करवा चौथ के दिन अपने ड्राइंग रूम के मध्य जगह में जीरो वाट का पीला बल्ब संध्या के समय कम से कम 1 घंडे जलाये रखे इससे आपके घर में सकारात्मक उर्जा आएगी जिससे आपके घर में सुख शांति का निवास होगा।
सोभाग्य वृद्धि के लिए Karwa Chauth Upay 2025
➤ 1. यदि आप अपने घर पर सोभाग्य वृद्धि करना चाहती हो तो करवा चौथ के दिन एक बड का पत्ता लाकर उससे गंगाजल से धोकर, गंगाजल में मिली हल्दी घोलकर स्वातिक बना ले और अपने घर के धन रखने वाले स्थान में रख दें, ऐसा करने से आपके ऊपर सदेव माँ लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्ति होगी।
➤ 2. जब सुहागन स्त्री संध्या के समय पोजा करने जाये तो उससे पहले वह तुलसी के पास देशी घी का दीपक जलाकर 5, 7, 9 या 21 बार परिक्रमा करें, अपने दोनों हाथ जोड़कर प्रार्थना करें की उसके घर पर सोभाग्य बना रहे एसा करने से उससे सोभाग्य की प्राप्ति होती है।
रिश्ते मजबूत बनाने के लिए Karwa Chauth Upay 2025
➤ यदि आप और पति व पत्नी में अनबन रहती है या किसी न किसी कारणवश झगड़े होते रहते है तो इस करवा चौथ वाले दिन आप शुभ मुहूर्त में एक रेशमी लाल कपड़ा (लाल रंग की सूती थेली) लीजिये उस उस लाल कपडे में थोड़ी सी पीली सरसों डालें, फिर 2 गोमती चक्कर लीजिये।
➤ अपना नाम व अपने पति या पत्नी (जिस के लिए कर रहे हो) का नाम लेते हुए एक एक करते हुए गोमती चक्र भी लाल कपडे में डालें, अब उस लाल कपडे की पोटली बना कर किसी भी अलमारी में छिपा कर रख दें, अगले करवा चौथ के दिन इस पोटली को किसी नदी या तलब में प्रवाहित कर दे और दूसरी बना कर रख दें, ऐसा करने से आप दोनों पति व पत्नी में रिश्ते मजबूत हो जायेगे।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े