Krishna Janmashtami Ke Upay – धन, सुख और सौभाग्य के लिए जन्माष्टमी पर करें ये खास उपाय हम आपको इस श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कुछ विशेष लेकर आये हैं। जिन्हें आप जन्माष्टमी के दिन करके नीचे दी गई सम्बन्धित समस्या से बड़ी ही आसन तरीखें से मुक्ति व निजात पा सकते हैं। यंहा हम आपके लिए Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार बताने जा रहे है जिसे आपको इसी जन्माष्टमी वाले दिन करने है। हमारे बताये जा रहे कृष्ण जन्माष्टमी के उपाय की जानकारी बताने जा रहे हैं।
Krishna Janmashtami 2025 Ke Upay – कर्ज से मुक्ति, प्रेम, शांति और समृद्धि के लिए कृष्ण जन्माष्टमी के उपाय
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

🧿 लैब सर्टिफाइड और अभिमंत्रित सिद्ध रुद्राक्ष पाने के लिए तुरंत कॉल करें मोबाइल नंबर: 9667189678
यश और धन प्राप्ति के Krishna Janmashtami Ke Upay
— यदि आप अपने जीवन में धन व् यश की प्राप्ति करना चाहते हो तो इस Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में जाकर पीले रंग से सम्बन्धित वस्तुओं (कपड़े, अनाज, मिठाई, रत्न, सोना आदि) का दान करें। Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से आपके जीवन में कभी भी मान सम्मान, यश व धन सम्बन्धित समस्या नही होगी।
— जिस भी जातक के महेनत के अनुसार धन नही कमा रहा हो तो Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार जन्माष्टमी की रात 12 नहाकर लाल कपडे धारण करके किसी एकांत स्थान पर जाकर अपने सामने एक तेल का दीपक जलाये और उसके बाद दस लक्ष्मीकारक कौडिय़ां रखकर प्रत्येक कौड़ी को सिंदूर से रंग लें। और नीचे दिए गये मंत्र की हकिक की माला से 5 माला का जाप करें। उसके बाद उस कौड़ीयों को अपनी तिजोरी में रख लें। Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से जातक के जीवन में धन की कमी नही रहती है। मंत्र : “ऊँ ह्रीं श्रीं श्रियै फट्”।
— इस श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान् श्री कृष्ण जी को एक अखंडित पान का पत्ता अर्पित करें। उसके बाद उस पत्ते पर उस पत्ते पर कुमकुम ( रोली ) से “श्री” लिखकर अपनी तिजोरी में रख दें। Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से आपकी तिजोरी में धन की कमी नही रहेगी।
— कृष्ण जन्माष्टमी वाले दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना करने के बाद उनके चरणों में कुछ दक्षिणा अर्पित करें। उसके बाद अगले दिन उसे अपने पर्स में रख लें। Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से आपका पर्स कभी खाली नही रहेगा।
सर्व कार्य सिद्ध करने के Krishna Janmashtami Ke Upay
— यदि आप इस श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन के दिन भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में जाकर एक जटा वाला नारियल और 11 बादाम आस्था के साथ चढ़ाये उसके बाद आपको जन्माष्टमी से लेकर लगातार 27 दिन तक करना है। Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से आपके सभी कार्य सिद्ध होने लग जायेगें।
व्यापार व नौकरी में उन्नति प्राप्ति के Krishna Janmashtami Ke Upay
— यदि आपके व्यापार या नौकरी में परेशानी या बाधा आ रही हो तो Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार जन्माष्टमी वाले दिन अपने घर में 9 साल से कम उम्र की 7 कन्या को बुलाकर सफ़ेद भोजन (खीर, मिठाई आदि) खिलाये व अपने इच्छानुसार कुछ भेंट या उपहार दें। ऐसा आपको 5 या 7 शुक्रवार तक लगातार करना है। Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से आपके व्यापार व नौकरी में वृद्धि व उन्नति होने लग जाएगी।
सुख समृद्धि प्राप्ति के Krishna Janmashtami Ke Upay
— जो भी जातक अपने जीवन में स्थाई रूप से सुख समृद्धि चाहते है तो कृष्ण जन्माष्टमी की रात में जब चंद्रमा उदय हो उसके बाद श्री कृष्ण जी का अभिषेक केसर मिश्रित दूध अथवा पंचामृत करें। उसके बाद गंगाजल से अभिषेक करें। उन्हें वस्त्र पहनाएं। उसके बाद उन्हें भोग लगाकर उनकी पूजा अर्चना करें। Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से आपके घर में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहेगी।
संघर्षमय जीवन के Krishna Janmashtami Ke Upay
— जिस भी जातक का जीवन हनेशा संघर्षमय रहता है तो Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार जन्माष्टमी के दिन जल्दी उठकर नित्य कर्म से निवृत होकर साफ़ कपडे पहनकर भगवान श्री कृष्ण जी के मंदिर में जाकर नीचे दिए गये मंत्र की तुलसी के माला से 5,7 या 11 माला का जाप करें। Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से आपके जीवन में सभी तरह की परेशानी दूर हो जाएगी। मंत्र : “ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम:”।
धर्म-अर्थ-काम-मोक्ष प्राप्ति के Krishna Janmashtami Ke Upay
— जो भी जातक धर्म-अर्थ-काम-मोक्ष आदि एक साथ प्राप्त करना चाहता हो तो वह Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार जन्माष्टमी के दिन से रोजाना नीचे दिए गये मंत्र की एक माला का जाप करना चाहिए। मंत्र : “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:”। (नोट: यह जाप करने के लिए तुलसी की माला का उपयोग करें व साथ ही कुश का आसन का प्रयोग करें और साथ ही श्वेत वस्त्र धारण करें।)
Bhishma Krita Krishna Stuti – Lyrics & Meaning: श्री भीष्म कृत कृष्ण स्तुति – कथा, अर्थ व PDF
ऐश्वर्य प्राप्ति के Krishna Janmashtami Ke Upay
— जो भी जातक ऐश्वर्य की प्राप्ति करना चाहता हो तो Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन चावल में मिश्री डालकर खीर बनाये उसके बाद खीर में तुलसी का पत्र डालकर श्री कृष्ण जी को भोग लगाये Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से आपके यंहा भगवान श्री कृष्ण की कृपा व आशीर्वाद से ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी।
परिवार में सुख शांति के Krishna Janmashtami Ke Upay
— श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन शाम के समय तुलसी के पौधे के पास गाय के घी का दीपक जलाकर दिए गये मंत्र का जाप करते हुए 11 परिक्रमा तुलसी की करें। Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से आपके साल भर परिवार में सुख शांति बनी हुई रहेगी। मंत्र : “ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम:”।
— श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण जी के मंदिर में जाकर दिए गये मंत्र की 11 माला का जाप करें। उसके बाद श्री कृष्ण जी को पीले वस्त्र व् तुलसी के पत्ते अर्पित करें। Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से आपके परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। मंत्र : “क्लीं कृष्णाय वासुदेवाय हरि: परमात्मने प्रणत: क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नम:”।
— जिस भी जातक के घर में अशांति या तनाव या कोई ना कोई सदस्य स्वास्थ्य से परेशान रहता हो तो Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार नीचे दिए गये मंत्र का श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन 51 माला का जाप करने से सभी समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। मंत्र : “क्लीं ऋषिकेशाय नम:”।
सफलता प्राप्ति के Krishna Janmashtami Ke Upay
— जो भी जातक अपने जीवन में हर मोड़ कर सफलता चाहता हो वह श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन से रोजाना गुलाबजल में केसर या पीला चन्दन को मिलाकर तिलक करना चाहिए। Krishna Janmashtami Ke Upay के अनुसार ऐसा करने से ऐसे व्यक्ति को सफलता प्राप्त होने लग जाती है।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
