कुबेर पूजा विधि: मुहूर्त, सामग्री, मंत्र व लाभ 2025 Kuber Puja Vidhi for Dhanteras 2025: Step-by-Step Guide, Samagri, Mantra हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार धन प्राप्ति के लिए कुबेर पूजन करना चाहिए। Kuber Puja विधि पूर्वक और पूरी कुबेर पूजन सामग्री के साथ करने से कुबेर भगवान् आपको मालामाल करते है।
हम यंहा आपको भगवान कुबेर जी की पूजा करने की विधि के बारे में बताने जा रहे हैं। हमारे द्वारा बताई जा रही विधि से आप Kuber Puja धनतेरस के दिन या अन्य कोई और दिन आसानी से कर सकेंगे। Free Upay.in द्वारा बताये जा रहे कुबेर पूजा विधि (Kuber Puja Vidhi) को पढ़कर आप भी बहुत ही आसानी तरीखें से कुबेर जी की पूजा करके फायदा व लाभ उठा सकते है।
धनतेरस कुबेर पूजा विधि 2025: जानें सही नियम और शुभ मुहूर्त | Kuber Puja Vidhi, Samagri, Mantra aur Aarti | Full Guide
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

🧿 लैब सर्टिफाइड और अभिमंत्रित सिद्ध रुद्राक्ष पाने के लिए तुरंत कॉल करें मोबाइल नंबर: 9667189678
घर पर कुबेर पूजा कैसे करें? (Step-by-Step) | Dhanteras 2025: Kuber Puja Vidhi, Muhurat, Mantra, and Vrat Katha
➤ कुबेर मंत्र (Lyrics & Benefits): जप विधि व लाभ
➤ श्री कुबेर जी की आरती (Lyrics): पढ़ें संपूर्ण लिरिक्स और महत्व
➤ धन की तिजोरी भरने वाली श्री कुबेर चालीसा (PDF)
➤ कुबेर के 108 नाम (PDF): अर्थ, लाभ व जप विधि
➤ श्री कुबेर अष्टोत्तर शतनामावली (108 Names) – अर्थ, लाभ व PDF
धनतेरस 2025 संपूर्ण पूजन: लक्ष्मी-गणेश और कुबेर पूजा विधि | How to Do Kuber Puja on Dhanteras 2025: Easy Steps for Beginners
👉 आपके पास यदि श्री कुबेर की मूर्ति या प्रतिमा है तो वह पूजा में उपयोग की जा सकती है। अगर आपके पास कुबेर की मूर्ति नहीं है तो उसके बदले आप तिजोरी या गहनों के बक्से को श्री कुबेर के रूप में मानिये और उसकी पूजा कीजिये। तिजोरी, बक्से आदि की पूजा से पहले सिन्दूर से स्वस्तिक-चिह्न बनाना चाहिए और उस पर ‘मौली’ बाँधना चाहिए।
कुबेर पूजा सामग्री लिस्ट 2025 | Kuber Puja Samagri List in Hindi
➤ कुबेर जी को बिठाने के लिए चौकी, चौकी पर बिछाने के लिए लाल कपडा, जल कलश, पंचामृत, रोली, मोली, लाल चन्दन, हल्दी, धनिया, कमलगट्टा, दूर्वा, गंगाजल, सिन्दूर, लाल फूल और माला, इत्र, मिठाई, धनिया, सुपारी, लौंग, इलायची, नारियल फल, पंचमेवा, घी का दीपक, धूपबत्ती, कपूर आदि ।
धन-समृद्धि के लिए कुबेर पूजा की सबसे सरल विधि (सामग्री लिस्ट के साथ) | Kuber Puja at Home: A Step-by-Step Guide for Wealth & Prosperity
👉 सवर्प्रथम Kuber Puja शुरू करने से पहले सकंल्प लें। संकल्प करने से पहले हाथों में जल, फूल व चावल लें। सकंल्प में जिस दिन पूजन कर रहे हैं उस वर्ष, उस वार, तिथि उस जगह और अपने नाम को लेकर अपनी इच्छा बोलें। अब हाथों में लिए गए जल को जमीन पर छोड़ दें।
➤ अपने बाएँ हाथ की हथेली में जल लें एवं दाहिने हाथ की अनामिका उँगली व आसपास की उँगलियों से निम्न Kuber Puja Mantra बोलते हुए स्वयं के ऊपर एवं पूजन सामग्रियों पर जल छिड़कें –
ॐ अपवित्रः पवित्रो वा सर्वावस्था गतोsपि वा l या स्मरेत पुण्डरीकाक्षं स बाह्रामायंतर: शुचि: ।।
👉 सर्वप्रथम चौकी पर लाल कपडा बिछा कर कुबेर जी की मूर्ति स्थापित करे ( मूर्ति ना हो तो कुबेर यन्त्र या फिर तिजोरी की पूजा करे ) कुंकुम से स्वस्तिक का चिन्न बनाये।
➤ श्रद्धा भक्ति के साथ घी का दीपक लगाएं। दीपक रोली/कुंकु, अक्षत, पुष्प, से पूजन करें। और धूपबत्ती जलाये जल भरा हुआ कलश स्थापित करे और कलश का धूप, दीप, रोली/कुंकु, अक्षत, पुष्प, से पूजन करें।
👉 अब कुबेर का ध्यान और हाथ मैं अक्षत पुष्प लेकर निम्लिखित Kuber Puja मंत्र बोलते हुए कुबेर का आवाहन करे।
आवाहयामि देव त्वामिहायाहि कृपां कुरु।
कोशं वद्र्धय नित्यं त्वं परिरक्ष सुरेश्वर।।
➤ अक्षत और पुष्प कुबेर जी की मूर्ति को समर्पित कर दे। अब कुबेर जी की मूर्ति को जल, कच्चे दूध और पंचामृत से स्नान कराये (मिटटी की मूर्ति हो तो सुपारी को स्नान कराये)। कुबेर जी की मूर्ति को नवीन वस्त्र और आभूषण अर्पित करे। रोली/कुमकुम, अक्षत, सिंदूर, इत्र ,दूर्वां , पुष्प और माला अर्पित करे। हल्दी, धनिया, कमलगट्टा, दूर्वा अर्पित करे। धुप और दीप दिखाए। मिठाइयाँ, पंचमेवा, धानी, गुड़ एवं ऋतुफल जैसे- केला, चीकू आदि का नैवेद्य अर्पित करे। नीचे दिए गए Kuber Puja Mantra का 1 माला का जाप करे।
कुबेर पूजा मंत्र | Kuber Puja Mantra 2025
👉 ॐ श्रीं ऊं ह्रीं श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः।
या
➤ ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये धनधान्यसमृद्धिं में देहि दापय स्वाहा।
या
👉 ॐ कुबेराय नमः।
➤ कुबेर पूजन करने के लिये सबसे पहले तिजोरी अथवा धन रखने के संदुक पर स्वास्तिक का चिन्ह बनायें, और कुबेर का आह्वान करें. आह्वान के लिये निम्न Kuber Puja मंत्र बोलें.
आवाहयामि देव त्वामिहायाहि कृपां कुरु।
कोशं वद्र्धय नित्यं त्वं परिरक्ष सुरेश्वर।।
👉 तिजोरी अथवा धन रखने के संदुक की गंध, पुष्प आदि से पूजन करना चाहिए. साथ ही Kuber Puja निम्न मंत्र बोलते हुए कुबेर देव से प्रार्थना करें.
धनदाय नमस्तुभ्यं निधिपद्माधिपाय च।
भगवान् त्वत्प्रसादेन धनधान्यादिसम्पद:।।
➤ अंत में श्री कुबेर जी की आरती करे। आरती के बाद पुष्पांजलि दे। धन प्राप्ति की प्रार्थना करते हुए पूजा में प्रयोग की गई हल्दी, धनिया, कमलगट्टा, दूर्वा आदि को एक कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखना चाहिए।
👉 कुबेर पूजा के बाद अज्ञानतावश पूजा में कुछ कमी रह जाने या गलतियों के लिए भगवान् कुबेर के सामने हाथ जोड़कर निम्नलिखित Kuber Puja Mantra का जप करते हुए क्षमा याचना करे।
मन्त्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं सुरेश्वरं। यत पूजितं मया देव, परिपूर्ण तदस्त्वैमेव।।
आवाहनं न जानामि, न जानामि विसर्जनं। पूजा चैव न जानामि, क्षमस्व परमेश्वरं।।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
