Maa Mahagauri Puja Vidhi Navratri 8th Day 2025 : नवरात्रि के आठवें दिन ऐसे करें देवी महागौरी की पूजा मिलती है घर में सुख-समृद्धि की प्राप्ति नवरात्रि के आठवें दिन देवी महागौरा की पूजा की जाती है यह शिव जी की अर्धांगिनी है कठोर तपस्या के बाद देवी ने शिव जी को अपने पति के रुप में प्राप्त किया था।
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

Maa Mahagauri Puja Vidhi Navratri 8th Day 2025 : नवरात्रि के आठवें दिन ऐसे करें देवी महागौरी की पूजा मिलती है घर में सुख-समृद्धि की प्राप्ति शंख और चन्द्र के समान अत्यंत श्वेत वर्ण धारी “माँ महागौरी” माँ दुर्गा का आठवां स्वरुप हैं यह भक्तों के सारे पापों को जला देनेवाली और आदिशक्ति मां दुर्गा की नौ शक्तियों की आठवीं स्वरूपा महागौरी की पूजा नवरात्र के अष्टमी तिथि को किया जाता है।
महागौरी पूजा विधि
नवरात्र की अष्टमी तिथि को माता महागौरी पूजा का बड़ा महात्म्य है मान्यता है कि भक्ति और श्रद्धा पूर्वक माता की पूजा करने से भक्त के घर में सुख-शांति बनी रहती है और उसके यहां माता अन्नपूर्णा स्वरुप होती है इस दिन माता की पूजा में कन्या पूजन और उनके सम्मान का विधान है पहले जातक को जल्दी उठकर नित्य कर्म से निवृत होकर स्नान करके साफ़ वस्त्र धारण करके माँ महागौरी की फोटो या प्रतिमा स्थापित करके पंचामृत (दूध, दही, शर्करा, घृत, व मधु) से स्नान करायें और उन्हें रोली, कुमकुम और सिन्दूर लगाएं लगाकर सफ़ेद पुष्प अर्पित करें।
उसके बाद नीचे बताये गये महागौरी पूजा मंत्र की एक माला का जाप करके महागौरी माता की कथा, दुर्गा चालीसा, दुर्गा स्तुति और दुर्गा स्तोत्र का पाठ करें फिर माता महागौरी की घी व कपूर से आरती करें फिर अंत में माँ महागौरी को नारियल का भोग लगाना चाहिए फिर नैवेद्य रूप वह नारियल ब्राह्मण को दे देना चाहिए इसके फलस्वरूप उस पुरुष के पास किसी प्रकार का संताप नहीं आ सकता श्री दुर्गा जी के आठवें स्वरूप महागौरी मां का प्रसिद्ध पीठ हरिद्वार के समीप कनखल नामक स्थान पर है।
माँ महागौरी पूजा मंत्र
ॐ देवी महागौर्यै नमः॥
महागौरी का भोग
अष्टमी तिथि पर माता महागौरी देवी को नारियल का भोग लगाने और दान करने से घर में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
महागौरी पूजा के लाभ व फायदे
महागौरी पूजा करने जातक के असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं।
माँ महागौरी पूजा से साधक के सभी प्रकार समस्त पापों का नाश होता है।
महागौरी पूजा करने से जातक को संतान संबधित परेशानी से निजात मिलता हैं।
घर में सुख-सौभाग्य की प्राप्ति और समस्त मनोकामना पूरी करने वाले जातकों के लिए माँ महागौरी पूजा का विशेष महत्व हैं।
Maa Mahagauri Puja Vidhi Navratri 8th Day 2025 Check
10 साल उपाय के साथ लाल किताब कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: यहां क्लिक करें
वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: यहां क्लिक करें
नवरात्रि संबधित जानकारी के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप्स से: यहां से जुड़ें
वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े