WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mangla Gauri Vrat Katha in Hindi: मंगला गौरी व्रत व्रत कथा 2025: जानें पौराणिक कथा और महत्व

Mangla Gauri Vrat Katha in Hindi: मंगला गौरी व्रत व्रत कथा 2025: जानें पौराणिक कथा और महत्व हम यहां आप सभी को मंगला गौरी व्रत कथा के बारे में विस्तार के साथ बताने जा रहे हैं साथ ही आपको इस पोस्ट के माध्यम से मंगला गौरी व्रत कब कब करना चाहिए एवं इस व्रत के करने पर आपके जीवन में क्या लाभ देखने को मिलते हैं इसके बारे में जानकारी दी जा रही हैं।

अखंड सौभाग्य के लिए मंगला गौरी व्रत: पढ़ें पूरी व्रत कथा और विधि | The Story of Mangla Gauri Vrat: Read the Complete Katha Online

हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।

हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

Mangla Gauri Vrat Katha
Mangla Gauri Vrat Katha

मंगला गौरी व्रत कब करे

मंगला गौरी व्रत को श्रावण मास के प्रथम मंगलवार से शुरू करना चाहिए।

Mangla Gauri Vrat Benefit: मंगला गौरी व्रत के लाभ

मंगला गौरी व्रत कथा एवं उपवास करने से महिलाओं की कुण्डली में वैवाहिक सुख में कमी या विवाह के बाद अलगाव, मांगलिक दोष, दांम्पत्य जीवन में परेशानी आदि परेशानी होने पर या इस प्रकार के अशुभ योग़ कुंडली में होने पर इस व्रत को करना चाहिए।

Mangla Gauri Vrat Katha PDF – पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए करें पाठ

कुण्डिन नगर में धर्मपाल नामक एक धनी सेठ रहता था। उसकी पत्नी सती, साध्वी एवं पतिव्रता थी। परंतु उनके कोई पुत्र नहीं था। सब प्रकार के सुखों से समृद्ध होते हुए भी वे दम्पति बड़े दुःखी रहा करते थे। उनके यहां एक जटा रुद्राक्ष मालाधारी भिक्षुक प्रतिदिन आया करते थे। सेठानी ने सोचा कि भिक्षुक को कुछ धन आदि दें, सम्भव है इसी पुण्य से मुझे पुत्र प्राप्त हो जाए।

ऐसा विचारकर पति की सम्पति से सेठानी ने भिक्षुक की झोली में छिपाकर सोना डाल दिया। परंतु इसका परिणाम उलटा ही हुआ भिक्षुक अपरिग्रह व्रती थे, उन्होंने अपना व्रत भंग जानकर सेठ-सेठानी को संतान हीनता का शाप दे डाला। फिर बहुत अनुनय-विनय करने से उन्हें गौरी की कृपा से एक अल्पायु पुत्र प्राप्त हुआ। उसे गणेश ने सोलह वें वर्ष में सर्प दंश का शाप दे दिया था।

परंतु उस बालक का विवाह ऐसी कन्या से हुआ, जिसकी माता ने मंगलागौरी-व्रत किया था। उस व्रत के प्रभाव से उत्पन्न कन्या विधवा नहीं हो सकती थी। अतः वह बालक शतायु हो गया। न तो उसे सांप ही डंस सका और ही यम दूत सोलहवें वर्ष में उसके प्राण ले जा सके। इसलिए यह व्रत प्रत्येक नवविवाहिता को करना चाहिए।

मंगला गौरी व्रत श्रावण मास में पडने वाले सभी मंगलवार को रखा जाता है. श्रावण मास में आने वाले सभी व्रत-उपवास व्यक्ति के सुख- सौभाग्य में वृ्द्धि करते है. सौभाग्य से जुडे होने के कारण इस व्रत को विवाहित महिलाएं और नवविवाहित महिलाएं करती है. इस उपवास को करने का उद्धेश्य अपने पति व संतान के लम्बें व सुखी जीवन की कामना करना है।

जिन महिलाओं की कुण्डली में वैवाहिक सुख में कमी या विवाह के बाद अलगाव जैसे अशुभ योग बन रहे हों, उन महिलाओं को भी यह व्रत विशेष रुप से करना चाहिए. इस व्रत के विषय में यह मान्यता है, कि यह उपवास नियम अनुसार किया जायें तो वैवाहिक सुख को बढाता है, तथा दांम्पत्य जीवन को सुखमय बनाये रखने में सहयोग करता है।

Mangla Gauri Vrat Puja Vidhi : Mangla Gauri Vrat Udyapan Vidhi : मंगला गौरी व्रत पूजा विधि

Mangla Gauri Mantra : Mangala Gauri Puja Mantra : मंगला गौरी मंत्र

Mangla Gauri Stotram : Mangala Gauri Stotra : मंगला गौरी स्तोत्र

Mangla Gauri Stuti : Mangala Gauri Stuti : मंगला गौरी स्तुति

Mangla Gauri Ki Aarti : Maa Mangala Gauri Aarti : मंगला गौरी की आरती

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Call Us Now
WhatsApp
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept