Rashi Anusar Rakhi Bandhe – भाई के नाम के हिसाब से राशि के अनुसार चुनें सही राखी आज हम आपको रक्षाबंधन के भाई बहन के प्यार के मोके पर राशि के अनुसार कैसी और किस तरह के राखी बांधना चाहिए। इसके बारे में बताने जा रहे है। वैसे तो आपको बाजार में लाखों तरह की रंग बिरंगी राखी मिल जाएगी। जो की एक से बढ़कर एक खूबसूरत और सुन्दर होती है। हमारे द्वारा बताये जा रहे राशि अनुसार बांधे भाई को राखी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
Rashi Anusar Rakhi Ka Chunav – भाई के लिए सही राखी कैसे चुनें
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

🧿 लैब सर्टिफाइड और अभिमंत्रित सिद्ध रुद्राक्ष पाने के लिए तुरंत कॉल करें मोबाइल नंबर: 9667189678
मेष राशि अनुसार राखी बांधे
यदि आपके भाई की राशि मेष है तो Rashi Anusar Rakhi के अनुसार आप अपने प्यारे से भाई को लाल रंग के धागे वाली राखी बांधना चाहिए। और साथ में कुमकुम का तिलक लगाएं। ऐसा करने से आपके भाई का स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।
वृषभ राशि अनुसार राखी बांधे
यदि आपके भाई की राशि वृषभ है तो Rashi Anusar Rakhi के अनुसार आप अपने प्यारे से भाई को सफेद चमकीले धागे, चांदी या सिल्वर रंग वाली राखी बांधना चाहिए। और भाई को राखी बांधते वक्त उनके सिर पर सफेद रंग का रूमाल या तौलिया रखें।
मिथुन राशि अनुसार राखी बांधे
यदि आपके भाई की मिथुन राशि है तो राशि अनुसार राखी बांधे के अनुसार आप अपने प्यारे से भाई को हरे रंग के धागे वाली राखी बांधना चाहिए। और राखी बांधते वक्त हरे वस्त्र से भाई का सिर ढकें। ऐसा करने से आपके भाई में आत्मविश्वास उत्पन्न होगा।
कर्क राशि अनुसार राखी बांधे
यदि आपके भाई की कर्क राशि है तो Rashi Anusar Rakhi के अनुसार आप अपने भाई को सफेद रंग वाले धागे की राखी बांधना चाहिए या क्रीम रंग के धागों से बनी मोतियों वाली राखी बांधें। इससे आपके भाई का मन हमेशा शांत रहेगा।
सिंह राशि अनुसार राखी बांधे
यदि आपके भाई की सिंह राशिहै तो Rashi Anusar Rakhi के अनुसार आप अपने प्यारे से भाई को गुलाबी रंग के धागे वाली राखी, स्वर्ण, पीली या नारंगी रंग की राखी बांधें और माथे पर सिन्दूर या केसर का तिलक लगाएं। इससे आपके भाई का भाग्यवर्धन होगा।
कन्या राशि अनुसार राखी बांधे
यदि आपके भाई की कन्या राशि है तो Rashi Anusar Rakhi के अनुसार आप अपने प्यारे से भाई को हरे रंग के धागे वाली राखी और चांदी या सफेद रंग का धागा बांधें। इससे आपके भाई के जीवन की रक्षा होगी।
तुला राशि अनुसार राखी बांधे
यदि आपके भाई की तुला राशि है तो Rashi Anusar Rakhi के अनुसार आप अपने प्यारे से भाई को सफेद चमकीले धागे वाली राखी, हल्का नीला, सफेद या क्रीम रंग की राखी भाई को बांधें और राखी बांधते समय इन्हीं रंगों के रूमाल से भाई का सिर ढंकें। इससे आपके भाई के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
वृश्चिक राशि अनुसार राखी बांधे
यदि आपके भाई की वृश्चिक राशि है तो Rashi Anusar Rakhi के अनुसार आप अपने प्यारे से भाई को लाल रंग या गुलाबी रंग की चमकीली राखी या रक्षासूत्र बांधें। और साथ ही भाई को लाल रंग की मिठाई भी खिलाएं। ऐसा करने से आपके भाई का आत्मविश्वास बढ़ेगा।
धनु राशि अनुसार राखी बांधे
यदि आपके भाई की धनु राशि यह है तो Rashi Anusar Rakhi के अनुसार आप अपने प्यारे से भाई को फालसाई रंग वाले धागे की राखी, पीताम्बरी या पीले रंग की रेशमी धागों से बनी राखी बांधना शुभ रहेगा। और साथ ही हल्दी या केसर का तिलक लगाये। ऐसा करने से आपका भाई का ज्ञान बढ़ेगा, अध्धयन व व्यवसाय में तरक्की होगी।
Rashi Wise Raksha Bandhan Gifts – राशि के हिसाब से बहन को खुश करने के लिए खास तोहफे
Raksha Bandhan Shubh Muhurat Aur Puja Vidhi – राखी बांधने का शुभ समय और भद्रा काल
Raksha Bandhan Ke Upay – पारिवारिक सुख और समृद्धि के लिए राखी पर करें ये उपाय
मकर राशि अनुसार राखी बांधे
यदि आपके भाई की मकर राशि है तो Rashi Anusar Rakhi के अनुसार आप अपने प्यारे से भाई को नीले रंग की मोतियों वाली राखी बांधें ! साथ ही ग्रे या नेवी ब्लू रूमाल से उनका सिर ढकें ! ऐसा करने से आपके भाई की जीवन में उन्नति होगी !
कुंभ राशि अनुसार राखी बांधे
यदि आपके भाई की कुम्भ राशि है तो Rashi Anusar Rakhi के अनुसार आप अपने प्यारे से भाई को आसमानी या नीले रंग की डोरी से बनी राखी बांधें। इससे आपके भाई का भाग्य चमकेगा।
मीन राशि अनुसार राखी बांधे
यदि आपके भाई की मीन राशि है तो Rashi Anusar Rakhi के अनुसार आप अपने प्यारे से भाई को लाल, पीले या संतरी रंग की राखी बांधें और हल्दी का तिलक लगाएं। इससे भाई के जीवन में शुभता आएगी।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
