Rashi Anusar Surya Grahan Upay | सूर्य ग्रहण के बाद राशि अनुसार करें बस यह 1 काम, हर दोष और संकट होगा दूर हम आपको यंहा आपकी राशि के अनुसार सूर्य ग्रहण के दिन किये जाने वाले कुछ उपाय व मंत्र के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं आप भी इस पोस्ट के माध्यम से अपनी राशि के अनुसार बताये जा रहे हैं उपाय को करके अपने जीवन में लाभ उठा सकते हैं। हमारे द्वारा बताये जा रहे राशि अनुसार सूर्य ग्रहण के उपाय को पढ़कर आप भी सूर्य ग्रहण वाले दिन अपनी राशि अनुसार उपाय और दान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
♍️ अपनी राशि देखें! सूर्य ग्रहण के बाद यह उपाय जरूर करें | Simple Eclipse Remedies by Zodiac
हमारी वेबसाइट FreeUpay.in (फ्री उपाय.इन) में रोजाना आने वाले व्रत त्यौहार की जानकारी के अलावा मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, साधना, व्रत कथा, ज्योतिष उपाय, लाल किताब उपाय, स्तोत्र आदि महत्वपूर्ण जानकारी उबलब्ध करवाई जाएगी सभी जानकारी का अपडेट पाने के लिए दिए गये हमारे WhatsApp Group Link (व्हात्सप्प ग्रुप लिंक) क्लिक करके Join (ज्वाइन) कर सकते हैं।
हर समस्या का फ्री उपाय (Free Upay) जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel (व्हात्सप्प चैनल) से जुड़ें: यहां क्लिक करें (Click Here)

राशि अनुसार सूर्य ग्रहण में किस मंत्र का जाप करें? | Grahan Mantra Jaap by Rashi
मेष राशि अनुसार सूर्य ग्रहण के उपाय
मेष राशि के जातक को सूर्य ग्रहण के बुरे प्रभाव को दूर करने के लिए हमारे द्वारा बताये जा रहे Rashi Anusar Surya Grahan Upay के अनुसार “ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीनारायण नम:” व “ॐ घृणि सूर्याय नमः” मंत्र का जाप करें। और तिल, गुड़, लाल वस्त्र, मसूर की दाल और लाल वस्तुओं आदि का दान करना चाहिए।
वृषभ राशि अनुसार सूर्य ग्रहण के उपाय
वृष राशि के जातक को सूर्य ग्रहण के बुरे प्रभाव को दूर करने के लिए हमारे द्वारा बताये जा रहे Rashi Anusar Surya Grahan Upay के अनुसार भगवान श्री विष्णु के “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करे एवं भगवान सूर्यदेव के “ॐ भुवन भास्कराय नमः” मन्त्र का भी जाप करें और चावल, कपूर, सफेद कपड़ा या दूध का दान, कंबल व गर्म ऊनी वस्त्र आदि का दान करना चाहिए।
मिथुन राशि अनुसार सूर्य ग्रहण के उपाय
मिथुन राशि के जातक को सूर्य ग्रहण के बुरे प्रभाव को दूर करने के लिए हमारे द्वारा बताये जा रहे Rashi Anusar Surya Grahan Upay के अनुसार भगवान श्री कृष्ण के मन्त्र “ॐ क्लीं कृष्णायै नम:” एवं भगवान सूर्यदेव के “ॐ सूर्याय नमः” मन्त्र का जाप करे और सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद चींटियों को पंजीरी और गाय को हरा चारा खिलाये एवं हरी पत्तेदार सब्जी, हरी दाल, मूंग की दाल, हरा वस्त्र आदि का दान करना चाहिए।
कर्क राशि अनुसार सूर्य ग्रहण के उपाय
कर्क राशि के जातक को सूर्य ग्रहण के बुरे प्रभाव को दूर करने के लिए हमारे द्वारा बताये जा रहे Rashi Anusar Surya Grahan Upay के अनुसार अधिक से अधिक “श्री हनुमान चालीसा” का पाठ करे और “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मन्त्र का जाप करें एवं दही, सफेद कपड़ा, दूध, चांदी, चीनी आदि का दान करना चाहिए।
सिंह राशि अनुसार सूर्य ग्रहण के उपाय
सिंह राशि के जातक को सूर्य ग्रहण के बुरे प्रभाव को दूर करने के लिए हमारे द्वारा बताये जा रहे Rashi Anusar Surya Grahan Upay के अनुसार “ॐ क्लीं ब्रह्मणे जगदाधारायै नम:” मन्त्र का जाप करें एवं तांबे का सिक्का, तांबे का बर्तन, गेहूं, आटा, स्वर्ण, सेब और कोई भी मीठा फल आदि का दान करना चाहिए।
कन्या राशि अनुसार सूर्य ग्रहण के उपाय
कन्या राशि के जातक को सूर्य ग्रहण के बुरे प्रभाव को दूर करने के लिए हमारे द्वारा बताये जा रहे Rashi Anusar Surya Grahan Upay के अनुसार श्री विष्णु के “ॐ विष्णवे नमः” मंत्र का जाप करे एवं भगवान सूर्यदेव के “ॐ घृणि सूर्याय नमः” मन्त्र का भी जाप करें एवं सब्जी, गायों को हरा चारा, जरूरतमंद को भोजन, जल, इलायची और शर्बत आदि का दान करना चाहिए।
तुला राशि अनुसार सूर्य ग्रहण के उपाय
तुला राशि के जातक को सूर्य ग्रहण के बुरे प्रभाव को दूर करने के लिए हमारे द्वारा बताये जा रहे Rashi Anusar Surya Grahan Upay के अनुसार “श्री हनुमान चालीसा” का पाठ करे और “ॐ हं हनुमतये नमः” मन्त्र का जाप करें एवं मंदिर में पूजा सामग्री, झाड़ू, धुपबत्ती, दीपक, घी, इत्र आदि का दान करना चाहिए।
वृश्चिक राशि अनुसार सूर्य ग्रहण के उपाय
वृश्चिक राशि के जातक को सूर्य ग्रहण के बुरे प्रभाव को दूर करने के लिए हमारे द्वारा बताये जा रहे Rashi Anusar Surya Grahan Upay के अनुसार भगवान श्री विष्णु जी के मन्त्र “ॐ नमो नारायण” एवं भगवान सूर्यदेव के “ॐ सूर्याय नमः” मन्त्र का जाप करे एवं सफ़ेद तिल, गुड, दूध, पीली वस्तुएं, पीली मिठाई, हल्दी, गन्ना, गन्ने का रस, गुड़, चीनी और चंदन आदि का दान करना चाहिए।
धनु राशि अनुसार सूर्य ग्रहण के उपाय
धनु राशि के जातक को सूर्य ग्रहण के बुरे प्रभाव को दूर करने के लिए हमारे द्वारा बताये जा रहे Rashi Anusar Surya Grahan Upay के अनुसार भगवान श्री कृष्ण के मन्त्र “ॐ क्लीं कृष्णायै नम:” एवं भगवान सूर्यदेव के “ॐ घृणि सूर्याय नमः” मन्त्र का जाप करे एवं शहद , तिल, गु़ड़, चना, बेसन, केसर, स्वर्ण, मिठाई, चांदी और घी आदि का दान करना चाहिए।
मकर राशि अनुसार सूर्य ग्रहण के उपाय
मकर राशि के जातक को सूर्य ग्रहण के बुरे प्रभाव को दूर करने के लिए हमारे द्वारा बताये जा रहे Rashi Anusar Surya Grahan Upay के अनुसार भगवान श्री विष्णु जी के मन्त्र “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय:” एवं भगवान सूर्यदेव के “ॐ आदित्याय नमः” मन्त्र का जाप करे एवं ऊनी वस्त्र, कंबल, गेहूं, चना, उड़द, पापड़, मटका, तिल, सरसों, कंघा और काजल आदि का दान करना चाहिए।
कुंभ राशि अनुसार सूर्य ग्रहण के उपाय
कुम्भ राशि के जातक को सूर्य ग्रहण के बुरे प्रभाव को दूर करने के लिए हमारे द्वारा बताये जा रहे Rashi Anusar Surya Grahan Upay के अनुसार भगवान श्री शिव के मन्त्र “ॐ नीलकंठाय नमः” एवं भगवान सूर्यदेव के “ॐ घृणि सूर्याय नमः” मन्त्र का जाप करे एवं शहद, गु़ड़, तिल, ईंधन, आटा, मसाले, हनुमान चालीसा, दूध, जरूरतमंद को भोजन आदि का दान करना चाहिए।
मीन राशि अनुसार सूर्य ग्रहण के उपाय
मीन राशि के जातक को सूर्य ग्रहण के बुरे प्रभाव को दूर करने के लिए हमारे द्वारा बताये जा रहे Rashi Anusar Surya Grahan Upay के अनुसार भगवान श्री विष्णु जी के मन्त्र “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” एवं भगवान सूर्यदेव के “ॐ आदित्याय नमः” मन्त्र का जाप करे एवं गु़ड़, घी, चने की दाल, केला, चने की दाल, जरूरतमंद को वस्त्र और काजल आदि का दान करना चाहिए। इसके अलावा पक्षियों को दाना डालें, चींटियों के बिल पर गुड़ व आटे का मिश्रण चढ़ाएं।
📌 सूर्य ग्रहण 2025: जानें भारत में सूतक काल का समय, कब और कहां दिखेगा
📌 सूर्य ग्रहण 2025: रक्षा और सिद्धि के लिए करें इस महामंत्र का जाप
📌 सूर्य ग्रहण 2025: दोष मुक्ति और धन लाभ के 10 अचूक उपाय
📌 सूर्य ग्रहण 2025 में क्या करें और क्या न करें: जानें नियम, सूतक काल और उपाय

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े