Sawan Ke Karz Mukti Upay : Karz Mukti Ke Upay : सावन में क़र्ज़ मुक्ति के उपाय आज हम आपके लिए श्रावण मास में क़र्ज़ से मुक्ति होने के उपाय लेकर आयें है आज कल देखा गया है की बहुत सारे जातक कर्ज से परेशान है। उन्हें लिए यह पोस्ट बहुत काश होने वाली है क्योंकी बताये गये उपाय को केवल श्रावण मास में करने से भगवान शिव की कृपा व आशीवार्द से आप भी कर्ज से मुक्ति पा सकोगे।
दिए गये उपाय को आपको केवल श्रावण मास में अपने नाम की राशि के अनुसार करने है हमारे द्वारा बताये जा रहे सावन में क़र्ज़ मुक्ति के उपाय को पढ़कर आप भी अपने कर्ज़ की समस्या को बड़ी आसानी से दूर कर सकोगें।
सावन में क़र्ज़ मुक्ति के उपाय || Sawan Ke Karz Mukti Upay
मेष राशि Sawan Ke Karz Mukti Upay
अपनी राशि अनुसार पूजा करने के बाद बिल्वपत्र के साथ साबुत मूंग के कुछ दाने जल में डालकर शिवलिंग का अभिषेक करे।उसके बाद भांग धतूरा, पान का पत्ता भी अर्पित करें। और भगवान शिव जी से कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें।
वृष राशि Sawan Ke Karz Mukti Upay
अपनी राशि अनुसार पूजा करने के बाद जल में इत्र की कुछ बूंदे डालकर व् पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करे। उसके बाद आंकड़े का पुष्प भी अर्पित करें और भगवान शिव जी से कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें।
मिथुन राशि Sawan Ke Karz Mukti Upay
अपनी राशि अनुसार पूजा करने के बाद लाल मसूर की दाल, सिन्दूर, लाल पुष्प की पंखुड़ी जल में डालकर शिवलिंग का अभिषेक करे। उसके बाद कोई भी लाल फल भी अर्पित करें और भगवान शिव जी से कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें।
कर्क राशि Sawan Ke Karz Mukti Upay
अपनी राशि अनुसार पूजा करने के बाद केसर हल्दी मिश्रित जल में पीले पुष्प डालकर शिवलिंग का अभिषेक करे। और फिर पीला चन्दन का लेप शिवलिंग पर करें। उसके बाद केला फल भी अर्पित करें और भगवान शिव जी से कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें।
सिंह राशि Sawan Ke Karz Mukti Upay
अपनी राशि अनुसार पूजा करने के बाद काली साबुत उडद, काले तिल, और तेल की कुछ बुँदे जल में डालकर शिवलिंग का अभिषेक करे। उसके बाद नीले पुष्प भी अर्पित करें और भगवान शिव जी से कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें।
कन्या राशि Sawan Ke Karz Mukti Upay
अपनी राशि अनुसार पूजा करने के बाद जल में तेल की कुछ बूंदे डालकर शिवलिंग का अभिषेक करे। उसके बाद भांग, बैंगन, जामुन भी अर्पित करें और भगवान शिव जी से कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें।
Sawan Ke Totke : Sawan Me Kare Ye Totke : सावन के टोटके
Navgrah Badhao Ko Dur Karne Ke Sawan Ke Upay : नवग्रह बाधाओं को दूर करने के सावन के उपाय
Sawan Ke Upay : Sawan Me Kare Ye Upay : सावन के उपाय
तुला राशि Sawan Ke Karz Mukti Upay
अपनी राशि अनुसार पूजा करने के बाद जल में केसर डालकर शिवलिंग का अभिषेक करे। उसके बाद साबुत हल्दी, केला, पीले पुष्प आदि भी अर्पित करें और भगवान शिव जी से कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें।
वृश्चिक राशि Sawan Ke Karz Mukti Upay
अपनी राशि अनुसार पूजा करने के बाद जल में लाल सिन्दूर, शहद डालकर शिवलिंग का अभिषेक करे। उसके बाद लाल पुष्प और चुकंदर भी अर्पित करें और भगवान शिव जी से कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें।
धनु राशि Sawan Ke Karz Mukti Upay
अपनी राशि अनुसार पूजा करने के बाद जल में इत्र, दही पंचामृत डालकर शिवलिंग का अभिषेक करे। और साथ में माँ पार्वती जी को भी श्रृंगार सामग्री अर्पित करें। उसके बाद सफ़ेद पुष्प अर्पित करें और भगवान शिव जी से कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें।
मकर राशि Sawan Ke Karz Mukti Upay
अपनी राशि अनुसार पूजा करने के बाद जल इलाइची, हरी मूंग दाल डालकर शिवलिंग का अभिषेक करे। साथ में श्री गणेश जी को दूब अर्पित करें। उसके बाद हरे बिल्व पत्र भी अर्पित करें और भगवान शिव जी से कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें।
कुम्भ राशि Sawan Ke Karz Mukti Upay
अपनी राशि अनुसार पूजा करने के बाद गन्ने के रस, पंचामृत व् कच्ची छाछ से शिवलिंग का अभिषेक करे उसके बाद सफ़ेद पुष्प भी अर्पित करें और भगवान शिव जी से कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें।
मीन राशि Sawan Ke Karz Mukti Upay
अपनी राशि अनुसार पूजा करने के बाद रक्त चंदन, गुड़ को जल में डालकर शिवलिंग का अभिषेक करे। उसके बाद गेंहू व् लाल पुष्प भी अर्पित करें और भगवान शिव जी से कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें।
वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े