Sawan Ke Totke : Sawan Me Kare Ye Totke : सावन के टोटके आज हम आपके लिए सावन के महीने में करने वाले उपाय लेकर आये हैं जिन्हें आप सावन के महीने में करके अपने जीवन में चल रही कुछ समस्या को बड़ी ही आसानी से मुक्ति पा सकोगे।
यह तो आप सब जानते हो की सावन के महीने में भगवान शिव जी पूजा अर्चना विशेष रूप से की जाती है और भगवान् शिव जी को भोले भंडारी के नाम से भी जाना जाता है क्युकि वो थोड़ी सी पूजा अर्चना में ही जातक को संकटों से मुक्ति कर देते है जिन्हें आप सावन में शिव जी की पूजा करने से जीवन में हो रही कुछ समस्या से कुछ आसन से उपाय करके आसानी से दूर कर सकोगे।
सावन के टोटके || Sawan Ke Totke
- सावन के गुरुवार को जातक को सुबह जल्दी जगकर स्नान आदि से निवृत होकर साफ पीले वस्त्र धारण करके भगवान शिव जी के मंदिर में जाकर पीले आसन पर बैठकर केसर मिश्रित दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें और उसके बाद पीतल के लोटे में शहद मिश्रित जल से भी शिवलिंग का अभिषेक करें। उसके बाद बेल पत्ते और पीले पुष्प अर्पित करें और पीत चंदन से शिवलिंग पर त्रिपुंड बनाएं। और हल्दी मिश्रित घी या गाय का घी का दीपक जलाये व धूपबत्ती जलाकर भोग स्वरुप केला अर्पित करके श्री ताड़केश्वर शिव जी का दिया मंत्र की एक माला जाप करें। Sawan Ke Totke अनुसार ऐसा करने से जातक के समस्त दुर्भाग्य समाप्त हो जाते हैं। मंत्र : “ॐ स्त्रों ताड़केश्वर रुद्राय ममः दुर्भाग्य नाशय नाशय फट” ।।
- Sawan Ke Totke के अनुसार सावन के महीने में रोजाना “दारिद्रय दहन स्तोत्र” का नियमित रूप से पाठ करने से जातक के यंहा स्थिर लक्ष्मी का निवास होने लगता हैं।
इनकम बढ़ाने के Sawan Ke Totke
जिस भी जातक की महेनत के अनुसार इनकम नही हो रही हो तो वह अपने घर में श्रावण मास में पारद शिवलिंग की स्थापना करें। उसके बाद 108 बिल्वपत्र लेकर बिल्वपत्र के तीनों दलों पर लाल चंदन से क्रमश: ऐं, ह्री, श्रीं लिखें। और दिए गये मंत्र का जाप करते हुए एक बिल्वपत्र पारद शिवलिंग पर चढ़ाएं। ऐसे करते हुए आपको 108 बिल्वपत्र अर्पित करने है।
यह प्रयोग आपको लगातार 40 दिनों तक करना है। अंतिम चालीसवें दिन में जो 108 वां बिल्वपत्र अर्पित करे तो उसे अर्पित उसे के बाद वापस से लेकर उसे एक कांच के फ्रेम में जड़वा दें। और इसकी रोज़ाना पूजा करें। ऐसा करने से आपकी इनकम बढ़ने लगेगी। मंत्र : “ऐं ह्रीं श्रीं ऊं नम: शिवाय: श्रीं ह्रीं ऐं”।
संतान प्राप्ति के Sawan Ke Totke
जिस भी जातक के संतान सम्बधित परेशानी आ रही हो तो Sawan Ke Totke के अनुसार वह जातक श्रावण मास में सुबह जल्दी उत्कट नित्य कर्म से निवृत होकर साफ़ कपडे पहनकर भगवान शिव जी के मंदिर में जाए। वंहा जाकर गेंहूँ के आटें से 11 शिवलिंग का निर्माण करें। उसके बाद प्रत्येक शिवलिंग का शिवमहिम्नस्त्रोत करते हुए अभिषेक करें। इस प्रकार सब का अभिषेक करने के बाद उस जल का कुछ भाग प्रसाद के रूप में ग्रहण कर लें। यह प्रयोग आपको लगातार 21 दिन करना है। और गर्भ की रक्षा के लिए व संतान प्राप्ति के लिए गौरी शंकर रुद्राक्ष भी धारण कर लें। अनुसार ऐसा करने से आपको संतान की प्राप्ति हो जाएगी।
Sawan Ke Karz Mukti Upay : Karz Mukti Ke Upay : सावन में क़र्ज़ मुक्ति के उपाय
Navgrah Badhao Ko Dur Karne Ke Sawan Ke Upay : नवग्रह बाधाओं को दूर करने के सावन के उपाय
Sawan Ke Upay : Sawan Me Kare Ye Upay : सावन के उपाय
पितृदोष, शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या के Sawan Ke Totke
यदि आप पितृदोष, कालसर्प दोष, शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या आदि इनमे से कोई भी परेशानी से परेशान चल रहे हो तो Sawan Ke Totke के अनुसार सावन मास में महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिये।
महामृत्युंजय मंत्र का जाप कैसे करें
सुबह जल्दी जग कर साफ़ कपडे पहनकर भगवान शिव जी के मंदिर में जाए।
भगवान शिव जी का अभिषेक करके बिल्व पत्र व भांग अर्पित करें।
उसके बाद कुश के आसन पर बैठकर रुद्राक्ष की माला से महामृत्युंजय मंत्र की कम से कम 5 माला का जाप करें।
महामृत्युंजय मंत्र : ऊँ त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम। उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मा मृतात।।
कालसर्प दोष के दुष्प्रभावों को कम करने के Sawan Ke Totke
यदि आप कालसर्प दोष से परेशानी से परेशान चल रहे हो तो Sawan Ke Totke के अनुसार सावन मास में दिए गये मंत्र को पुरे सावन के महीने भगवान शिव जी के मंदिर में जाकर 108 बार जाप करें। मंत्र : ऊँ हौं ऊं जूं स: भूर्भुव: स्व: त्र्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवद्र्धनम्। उर्वारुकमिव बंधनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् भूर्भुव: स्वरों जूं स: हौं ऊं ।।
वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े
क़र्ज़ कसे उतारे