वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sawan Ke Upay : Sawan Me Kare Ye Upay : सावन के उपाय

Sawan Ke Upay : Sawan Me Kare Ye Upay : सावन के उपाय आज हम आपके लिए सावन के महीने में करने वाले उपाय लेकर आये हैं। जिन्हें आप सावन के महीने में करके अपने जीवन में चल रही कुछ समस्या को बड़ी ही आसानी से मुक्ति पा सकोगे।

यह तो आप सब जानते हो की सावन के महीने में भगवान शिव जी पूजा अर्चना विशेष रूप से की जाती है और भगवान् शिव जी को भोले भंडारी के नाम से भी जाना जाता है क्योंकी वो थोड़ी सी पूजा अर्चना में ही जातक को संकटों से मुक्ति कर देते है। जिन्हें आप सावन में शिव जी की पूजा करने से जीवन में हो रही कुछ समस्या से कुछ आसन से उपाय करके आसानी से दूर कर सकोगे।

सावन के उपाय || Sawan Ke Upay

Sawan Ke Upay
Sawan Ke Upay

सावन के सोमवार के उपाय

  • इस मास के प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर कुछ विशेष वास्तु अर्पित की जाती है जिसे शिवामुट्ठी कहते है। सावन के पहले यानी प्रथम सोमवार को भगवान शिव जी की पूजा आराधना करें व शिवलिंग पर कच्चे चावल एक मुट्ठी चढाने चाहिए। उसके बाद पूजा क्रिया करने के बाद दिए गये मंत्र की रुद्राक्ष की माला से 11 माला का जाप करें। Sawan Ke Upay अनुसार ऐसा करने से जिस लक्ष्मी की प्राप्ति, व्यापार में वृद्धि व ऋण यानि कर्ज मुक्ति आदि परेशानी दूर हो जाती है। मंत्र : “ऊं लक्ष्मी प्रदाय ह्री ऋण मोचने श्री देहि-देहि शिवाय नम:”।
  • सावन के दूसरे यानी द्वितीय सोमवार को भगवान महाकालेश्वर शिव जी की पूजा आराधना करें व् शिवलिंग पर सफेद तिल् एक मुट्ठी चढाने चाहिए। उसके बाद पूजा क्रिया करने के बाद दिए गये मंत्र की रुद्राक्ष की माला से 11 माला का जाप करें। Sawan Ke Upay अनुसार ऐसा करने से जातक को सुखी गृहस्थ जीवन, पारिवारिक कलह से मुक्ति, पितृ दोष व तांत्रिक दोष से मुक्ति मिलती है। मंत्र : “ऊं महाशिवाय वरदाय हीं ऐं काम्य सिद्धि रुद्राय नम:”।
  • सावन के तीसरे यानी तृतीय सोमवार को भगवान अर्द्धनारीश्वर शिव जी की पूजा आराधना करें व् शिवलिंग पर खड़े मूँग एक मुट्ठी चढाने चाहिए। उसके बाद पूजा क्रिया करने के बाद दिए गये मंत्र की रुद्राक्ष की माला से 11 माला का जाप करें। Sawan Ke Upay अनुसार ऐसा करने से जातक को अखंड सौभाग्य, पूर्ण आयु में वर्द्दी, संतान प्राप्ति में परेशानी से मुक्ति, संतान की सुरक्षा, कन्या विवाह में सफलता , अकाल मृत्यु के डर से निवारण व आकस्मिक धन की प्राप्ति होती है। मंत्र : “ऊं महादेवाय सर्व कार्य सिद्धि देहि-देहि कामेश्वराय नम:”।
  • सावन के चौथे यानी चतुर्थ सोमवार को भगवान तंत्रेश्वर शिव जी की पूजा आराधना करें व शिवलिंग पर जौ एक मुट्ठी चढाने चाहिए। उसके बाद पूजा क्रिया करने के बाद दिए गये मंत्र की रुद्राक्ष की माला से कुश के आसन पर बैठकर 11 माला का जाप करें। Sawan Ke Upay अनुसार ऐसा करने से जातक को समस्त बाधाओं से मुक्ति, अकाल मृत्यु से रक्षा, रोग से मुक्ति व सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है​। मंत्र: “ऊं रुद्राय शत्रु संहाराय क्लीं कार्य सिद्धये महादेवाय फट्”।
  • सावन के जिस महीने में पांच सोमवार आते हो तो पांचवे यानी पंचम सोमवार को भगवान श्री त्रयम्बकेश्वर शिव जी की पूजा आराधना करें व शिवलिंग पर सतुआ एक मुट्ठी चढाने चाहिए। उसके बाद पूजा क्रिया करने के बाद रुद्राभिषेक, लघु रुद्री, मृत्युंजय या लघु मृत्युंजय का जाप करना चाहिए। Sawan Ke Upay अनुसार ऐसा करने से जातक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

Navgrah Badhao Ko Dur Karne Ke Sawan Ke Upay : नवग्रह बाधाओं को दूर करने के सावन के उपाय

Sawan Ke Karz Mukti Upay : Karz Mukti Ke Upay : सावन में क़र्ज़ मुक्ति के उपाय

Sawan Ke Totke : Sawan Me Kare Ye Totke : सावन के टोटके

शिवलिंग पर सावन के महीने में क्या अर्पित करने से क्या लाभ मिलता है?

  • शिवलिंग पर बिल्वपत्र अर्पित करने से जातक के पापों व रोंगों से मुक्ति मिलती है।
  • शिवलिंग पर कमल पुष्प अर्पित करने से जातक को शांति व धन की प्राप्ति होती है।
  • शिवलिंग पर दूर्वा अर्पित करने से जातक की आयु में वृद्धि होती है।
  • शिवलिंग पर धतूरा अर्पित करने से जातक को पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है।
  • शिवलिंग पर कनेर का पुष्प अर्पित करने से जातक को पारिवारिक कलह से मुक्ति व् रोग से मुक्ति मिलती है।
  • शिवलिंग पर शमी पत्र अर्पित करने से जातक के पापों का नाश व शत्रुओं का शमन व भूत-प्रेत बाधा से मुक्ति मिलती है।
  • Sawan Ke Upay अनुसार सावन के मंगलवार को शाम 5 बजे के बाद भगवान श्री हनुमान जी की मूर्ति के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाकर पूजा करने से लाभ मिलता हैं।
  • सावन के मंगलवार को एक साबुत पान का पत्ता में थोड़ा सा गुड़ और चना रखकर भगवान श्री हनुमान जी को भोग लगाना चाहिए।
  • Sawan Ke Upay अनुसार यदि आप सावन में आने वाले मंगलवार को भगवान श्री हनुमान जी को गुलाबों की माला अर्पित करके दिए गये मंत्र का जाप करना चाहिए। मंत्र: “राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे। सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने”।

वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री बनवाए केवल 500/- रूपये में: पूरी जानकारी यहां पढ़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Call Us Now
WhatsApp
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept
Privacy Policy